Sticky Image

Electric Car: 12 लाख से भी कम की ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी 50 पैसे में 1 Km

  • Tata Tigor EV (Electric Car) में 26 KWh का लिथियम आयन वैटरी पैक है, इसमें 55 KW (74.7 PS) की मोटर है जो 170 NM का टॉर्क जनरेट करती है । जानिये पोस्ट में इसके स्पेशिफिकेशन और प्रति किलोमीटर खर्चा ।
Advertisements
Electric Car Tata Tigor EV
Electric Car Tata Tigor EV

Electric Cars per KM Cost

यदि आप पैट्रोल, डीजल कार की प्रति किलोमीटर लागत से तंग आ गए हैं तो इलेक्ट्रिक कार आपके लिये लाभ का सौदा हो सकता है ।

आप इलेक्ट्रिक कार खरीदकर कार को चलाने में आने वाले प्रति किलोमीटर वाली लागत को कम कर सकते हैं ।

पैट्रोल और डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक कार को चलाने में प्रति किलोमीटर की लागत तो नाममात्र की आती है ।

यह लागत एक किलोमीटर पर एक रूपये से भी कम तक की हो सकती है । ऐसे में चलिये आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बतलाते हैं जिसका मूल्य 12 लाख रूपये से भी कम है । यह कार Tata Tigor EV है ।

Tata Tigor EV की स्पेशिफिकेशन्स

Tata Tigor EV में 26 KWh का लिथियम आयन बैटरी पैक आता है । इसमें 55 KW (74.7 PS) की मोटर है जिससे इसमें 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है ।

यह एक 5 सीटर सेडान कार है। Tata Tigor EV Electric Car 4 वेरिएंट में उपलब्ध है । Tata Tigor EV का Kerb Weight 1235 और ग्राउंड क्लीयरेंस 172 है और बूट स्पेस 316 लीटर है ।

इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स दिये गये हैं । Tata Tigor EV 5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ सकती है । इसमें सिंगल स्पीड ट्रांशमिशन है जो ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन की फील देता है ।

प्रति किलोमीटर खर्च Tata Tigor EV

Electric Car Tata Tigor EV मैं 26 KWh यदि लिथियम आयन बैट्री है इसका मतलब यह हुआ कि यह एक बार चार्ज होने में करीब 26 युनिट बिजली लेगी ।

यानि कि अगर ₹6 प्रति यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में कुल ₹156 का खर्च आएगा और फिर उसके बाद यह करीब 300 किलोमीटर चलेगी तो इस प्रकार से इसका प्रति किलोमीटर का खर्चा हुआ करीब 52 पैसे प्रति किलोमीटर मात्र ।

Tata Tigor EV का प्राइस

Tata Tigor EV कामले 11.99 लाख रुपए से शुरू होता है और कंपनी की ओर से इस कार की बैटरी और मोटर पर 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर तक तय करने तक की वारंटी दी जाती है ।

FAQ Tata Tigor EV

1.Tata Tigor EV का एक्स शोरूम प्राइस क्या है ?

उत्तर – प्राइस रेंज 11.99 लाख से 13.14 लाख है ।

2. टाटा तिगोर इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग टाइम क्या है

उत्तर – टाटा तिगोर इलेक्ट्रिक कार को स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 80 परसेट 8 पॉइंट 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है जबकि फास्ट चार्जर से 0 से 80 परसेंट इसे 65 मिनट में चार्ज किया जा सकता है ।

3. Tata Tigor की रेंज क्या है ?

उत्तर – कंपनी के अनुसार टाटा तिगोर एक बार फुल चार्ज होने पर 306 किलोमीटर तक जाती है । Cardekho.com के अनुसार इसकी रियल रेंज 170 से 220 किलोमीटर है जो इसे एक सॉलिड सिटी का कम्यूटर बनाती है ।

यदि आपको हमारी यह पोस्ट जरा भी इनफॉर्मेटिव लगी तो कृपया इसको अपने मित्रों में परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें ।

हम आपके सुझाव का खुले हृदय से स्वागत करते हैं कृपया कॉमेंट कर सुझाव अवश्य दें ताकि हम आपको और भी अच्छी जानकारी और भी अच्छे तरीके से उपलब्ध करा सके । इसके साथ ही यदि जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट कर हमारा उत्साह भी बढ़ा सकते हैं।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स है या इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर है और हम से अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

1 thought on “Electric Car: 12 लाख से भी कम की ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी 50 पैसे में 1 Km”

Leave a comment