Sticky Image

मात्र 36,000 रूपये में घर ले जाइये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर|Cheapest Electric Scooter in India

  • Cheapest Electric Scooter in India के बारे में बात करें तो यहां पर हम कुछ स्कूटरों की लिस्ट दे रहें हैं उनके शानदार फीचर्स के साथ जो कि आप मात्र 36,000 रूपये में खरीद सकते हैं ।
  • 35,000 रूपये में खरीदें UJJAS eGO Scooter.

देश में पेट्रोल, डीजल के बढते मूल्यों के कारण बहुत से लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन को चुन रहे हैं । यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूर खरीदने के संबंध में सोच रहे हैं तो आप बहुत कम मुल्य में उपलब्ध इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जा सकते हैं ।

Advertisements
Cheapest electric scooter in india
UJJAS eGO Electric Scoooter

मात्र 36,000 रूपये में खरीदें ये Ampere V48 LA Electric Scooter

Ampere V48 LA Electric Scooter मात्र 36,000 रूपये में खरीदा जा सकता है ।इसलिये यह हमारी Cheapest Electric Scooter in India की लिस्ट में है । यह स्कूटर लिथियम आयन बैटरी औऱ लेड एसिड बैटरी के साथ आता है औऱ एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 45 किलोमीटर जाता है ।

इसकी लेड एसिड बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर 10 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है वहीं पर यदि इसकी लिथियम आयन बैटरी की बात करें तो वह एक बार डिस्चार्ज हो जाने पर मात्र 5 से 6 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है ।

इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है । यदि बात करें इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

मात्र 35,000 में खरीदें ये UJJAS eGO Scooter

UJJAS eGO Scooter को आप मात्र 34,880 रूपये में खरीद सकते हैं और बात करें इस स्कूटर के टॉप मॉडल की तो वह मात्र 39,880 रूपये (एक्स शोरूम) में आता है । इसलिये इसे हमारी Cheapest Electric Scooter in India की लिस्ट में शामिल करना जरूरी है ।

इस स्कूटर की बैटरी 60V और 26 Ah की है । इस स्कूटर में 250 W की Power Motor लगी हुई है । बाजार में यह स्कूटर दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है ।बात करें इस स्कूटर की रेंज की तो एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है ।

मात्र 65,000 रूपये में खरीदें Okinawa Ridge 30 स्कूटर

Okinawa Ridge 30 Electric Scooter को मात्र 65,000 रूपये में खरीदा जा सकता है ।इलेक्ट्रिक स्कूटर होते भी हुये भी इस मूल्य में आना इसे हमारी Cheapest Electric Scooter in India की लिस्ट में शामिल करता है । इस स्कूटर में लिथियम आयन की बैटरी लगी हुई है । इस स्कूटर में ट्यूबलैस टायर हैं और ड्रम ब्रेक का फीचर मिलता है ।

इस स्कूटर में लिथियम आयन की बैटरी लगी हुई है । एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 84 किलोमीटर तक की रेंज देता है । इस स्कूटर पर 150 किलो तक का वजन ढोया जा सकता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों में मूल्य के हिसाब से और उपयोग के हिसाब से अलग अलग कैटेगरी के इलेक्ट्रिक वाहन कम्पनियां मार्केट में उतार रही हैं । आप अपनी आवश्यकता और जेब के हिसाब से इनमें से कोई भी एक चुन सकते हैं ।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो इस जानकारी को अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ शेयर अवश्य कीजियेगा और हां, हमें आपके द्वारा उत्साहवर्धक टिप्पणियों और सुझावों की बङी उत्सुकता से प्रतीक्षा रहती है इसलिये कॉमेंट बॉक्स को कृपया खाली बिल्कुल भी मत छोङियेगा । मैं मिलता हूं आपको इलेक्ट्रिक वाहन पर एक और जबरदस्त पोस्ट के साथ तब तक के लिये नमस्कार, जय हिंद, जय भारत ।।

यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैँ और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment