Sticky Image

Storm R3 Electric Car: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 200 किमी. की रेंज और 10 हजार में करें बुक जानें प्राइस, फीचर | Storm R3 Electric Car: Cheapest Electric Car in India price, range, specs

जल्दी में हैं ? संक्षेप में पढें –

  • Storm R3 Electric Car तीन पहियों वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car in India) है
  • कंपनी ने इसे बीते कार एक्सपो में भी प्रस्तुत किया था अब इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है
  • आप 10 हजार रूपये देकर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से अथवा यहां से इसे बुक कर सकते हैं
  • इस कार की बैटरी पर एक लाख किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी दी जा रही है

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में (Cheapest Electric Car in India, Electric Car under 5 Lakh, Electric Car Upcoming, Cheapest EV in India, Cheap and best ev cars in India, Cheap and best electric car in India, Storm r3 price, Storm r3 seat Capacity, Storm r3 mini ev, Storm r3 launch date, Storm r3 delivery, Storm r3 booking)

पट्रोल डीजल के बढते मूल्यों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है, देश के कई हिस्सों में रेगुलर फ्यूल का मूल्य शतक पार कर चुका है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नये ईंधन विकल्प के रूप में उभर कर सामने आये हैं ।

Advertisements
Cheapest Electric Car in India: Storm R3
Cheapest Electric Car in India : Storm R3

देश में इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की डिमांड में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Storm Motors ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car in India) Storm R3 की बिक्री शुरू कर दी है।

इसकी बुकिंग कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर की जा रही है आप मात्र 10,000 रूपये देकर इस Storm R3 Electric Car की बुकिंग – Storm r3 booking online करा सकते हैं ।

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car in India Storm R3 Price)

इस इलेक्ट्रिक कार का ऑनलाइन मूल्य मात्र 4.50 लाख रूपये तय किया गया है जिसमें आरटीओ शुल्क, इंश्योरेंस भी शामिल है। हालांकि, ये केंद्र और राज्य सरकार के नियमों के आधार पर परिवर्तित हो सकता है ।

अधिकांश राज्यों ने इलेक्ट्रिक कारों पर अतिरिक्त कर माफ कर दिया है। अलग से लगी लागत अंतिम खरीद और वितरण के समय साझा की जायेगी ।

कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अभी इस कार की बिक्री मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुरग्राम और नोएडा जैसे शहरों में की जा रही है।

कंपनी इसे अलग अलग चरणों में देश के विभिन्न शहरों में प्रस्तुत करने की योजना बना रही है। शुरूआत में यह केवल उपरोक्त शहरों में ही बिक्री के लिये उपलब्ध है ।

अन्य पढें – लांच से पहले ही बिक गई BMW की ये सबसे सस्ती EV, 1 चार्ज में 270 KM चलेगी ये कार | BMW Mini Cooper SE Electric Launch date

स्टोर्म आर थ्री इलेक्ट्रिक कार डिजाइन (Storm R3 Electric car design)

Cheapest Electric Car in India Storm R3 को बीते ऑटो एक्सपो में देश के सामने प्रस्तुत किया गया था। तीन पहियों और दो दरवाजों वाली ये छोटी कार अपने आकर्षक लुक और डिजाइन के चलते किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है ।

Storm R3 Side View : Cheapest Electric Car in India
Storm R3 Side View : Cheapest Electric Car in India

इसके अगले हिस्से में दो पहिये हैं और पिछले हिस्से में एक पहिया है। साधारणत: थ्री व्हीलर में एक पहिया आगे की ओर होता है लेकिन इस कार में एक पहिया पीछे की ओर है जो इसे सबसे अलग बनाता है ।

स्टोर्म आर 3 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स (Storm R3 Electric car features)

इस कार के भीतर टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के तौर पर हाई टेंसिल स्टील का उपयोग किया गया है। इसमें थ्री प्वाईंट सीट बेल्ट भी दी गई है ।

Cheapest electric car in india dashboard storm r3
Storm R3 : Dashboard

कंपनी का दावा है कि इस कार ने हमारे आंतरिक क्रैश परीक्षणों में एसयूवी सहित अन्य कारों की तुलना में अच्छे परिणाम दिखाए हैं ।

स्टोर्म आर 3 इलेक्ट्रिक कार के स्पेशिफिकेशन (Storm R3 Electric Car Specifications)

मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को निम्न सारणी की सहायता से एक ही दृष्टि में समझा जा सकता है –

मूल्य4.5 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
मोटर13 किलोवाट
टॉर्क48 एनएम
रेंज200 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज
खर्चा40 पैसे प्रति किमी.
वजन550 किलोग्राम
पहिये3
दरवाजे2
सीटिंग कैपैसिटी2
टॉप स्पीड80 किलोमीटर प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम3 घंटे
वारंटी3 साल (1लाख किलोमीटर)
Cheapest Electric Car in India specs : Storm R3

Storm R 3 Electric Car में 13 किलोवाट की मोटर दी गई है जो 48Nm का टॉर्क जनरेट करती है । कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी ।

इस कार को चलाने का खर्चा 40 पैसे प्रति किलोमीटर का है । इसमें तीन दरवाजे हैं और इसमें दो लोग बैठ सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस कार की अधिकमत गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

Storm R3 Electric Car को फुल चार्ज करने पर तीन घंटे का समय लगता है । इस कार का कुल वजन 550 किलोग्राम है । वजन में हल्की होना ही इसे लंबी ड्राईविंग रेंज देने में सक्षम बनाता है ।

जहां तक साइज की बात करें तो यह कार की लंबाई 2907 mm, चौङाई 1405 mm और ऊंचाई 1572 mm है और इस इलेक्ट्रिक कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm होगा ।

अन्य पढें – ये 12 नई इलेक्ट्रिक कारें होने वाली हैं भारत में जल्द लांच | 12 Upcoming Electric Cars in India: Tata Punch to Tata Sierra EV

कैसी होगी सर्विस (Storm R3 Electric Car Service)

जैसे कि आपको पता ही है कि इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदी जा सकती है तो सीधी सा प्रश्न उठता है कि इसकी सर्विस कैसी होगी ?

कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार किसी भी कंपोनेट के फेल होने की स्थिति में कंपनी के पास एक मोबाईल सेवा ईकाई है जो आपके स्थान पर आकर उस कंपोनेंट को बदल सकती है ।

क्योंकि Storm R3 Electric Car एक इलेक्ट्रिक कार है इसलिये इसे न्यूनतम सर्विस की आवश्यकता होती है और इसमें से अधिकांश को कंपनी की टीम द्वारा आपको होम लोकेशन पर आकर ही किया जा सकता है ।

कब होगी डिलीवर (Storm R3 Electric Car delivery)

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि Cheapest Electric Car in India – Storm R3 को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है । कंपनी का दावा है कि इसकी डिलीवरी जल्द से जल्द शुरू कर दी जायेगी ।

संभवत: 12 महीनों के भीतर यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय सङकों पर होगी । इसके अलावा जो भी लोग इसे कंपनी के वेबसाइट पर जाकर बुक करेंगे उन्हें समय समय पर जानकारी मिलती रहेगी ।

Cheapest Electric Car in India Storm r3 को आनलाइन बुक करने के लिये यहां पर क्लिक करें – Storm r3 booking online

अन्य पढें –

FAQs Cheapest Electric Car in India Storm R3

Q. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौनसी है?

उत्तर – Storm R3 Electric Car भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है ।

Q. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Storm R3 Electric Car का प्राइस कितना है ?

उत्तर – Storm R3 Electric Car का प्राइस 4.5 लाख रूपये, इसमें इंश्योरेंस, आरटीओ शामिल है ।

Q. Storm R3 Electric Car की रेंज क्या है ?

उत्तर – 200 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज

Q. स्टोर्म आर 3 इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड कितनी है ?

उत्तर – 80 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

Q. Storm R3 Electric Car को बुक कैसे करें ?

उत्तर – आप इसे  कंपनी की अधिकारिक साइट पर जाकर 10,000 रूपये में बुक कर सकते हैं ।

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

Advertisements

Leave a comment