Sticky Image

20 Upcoming Electric Cars in India|Upcoming Wonderful Electric Cars|New Electric Cars in Hindi

List of 20 Upcoming Electric Cars in India

आने वाला दौर इलैक्ट्रिक व्हीकल्स का ही रह गया है इसलिये बङी बङी कम्पनियां अब इलैक्ट्रिक कार लांच कर रही हैं । भारत में आने वाले 2021 से 2023 तक करीब 20 Upcoming Electric Cars लांच होने वाली है । Upcoming electric cars in india में 6 लाख, 10 लाख, 20 लाख और एक करोङ की कारें हैं । यहां पर सभी कार की पूरी जानकारी उसकी रेंज, अधिकतम स्पीड, प्राइस, संभावित लांच तिथि और अन्य बहुत सारे फीचर्स के साथ विस्तार से दी गई है ।

Mercedes Benz EQA

Mercedes EQA Series लांच करने जा रही है जिसमें उसकी Entry level की कार होगी Mercedes Benz EQA जिसका भारत में मूल्य 60 लाख होगा ।

Advertisements

यह आने वाले 2022 में लांच होने वाली है । 190 PS की बैटरी पावर और 66 KWH की बैटरी क्षमता के साथ यह कार 425 किलोमीटर की रेंज देती है । यह MBUX Experience के साथ 5 सीटर कार होगी ।

Mercedes Benz EQS

भारत में Mercedes Benz EQS जून 2022 में लांच होने वाली है । भारत में लांच होने वाली Upcoming Electric Cars में Mercedes Benz EQS का मूल्य लगभग 1.75 Crore होगा ।

MBUX Experience के साथ यह एक लग्जरी कार होगी । एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 770 KM होगी । Mercedes EQS के दो Variants लांच होंगे एक होगा EQS 450+ तथा दूसरा होगा EQS 580 4 MATIC.

upcoming electric cars in india
Mercedes Benz EQS Electric

EQS 450+ 6.2 सेकंड में 0-100 Kmph की स्पीड पकङने की क्षमता रखती है वहीं EQS 580 4MATIC यही कार्य मात्र 4.3 सेकंड में कर देगी ।

दोनों कार वैरिऐंट्स की Top Speed 210 KMH होगी तथा एक बार चार्ज करने के बाद रेंज 770 KM होगी। यह सीडान कार फास्ट चार्जर से 35 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकेगी जबकि नार्मल चार्जर से यह फुल चार्ज होने में 11 घंटे का समय लेगी ।

Volvo XC40 Recharge

भारत में लांच होने वाली Upcoming Electric Cars में हमारी अगली कार है – XC40 recharge. इसकी लांच तिथि को Volvo ने delay कर दिया है अब यह 2022 के शुरूआती महीने में लांच होने जा रही है ।

upcoming electric cars in india
Volvo XC40 recharge electric car

भारत में Volvo XC 40 recharge की कीमत 60 लाख होगी । 408 PS की बैटरी पावर तथा 78 KWH की बैटरी कैपेसिटी के साथ Volvo XC 40 recharge की माइलेज 418 KM होगी ।

BMW i3

BMW ने अपनी इलैक्ट्रिक कार BMW i3 को जून 2021 में लांच करने की योजना बनाई थी लेकिन यह अब देरी से लांच होगी । BMW ने अभी कोई Official Launch date जारी नहीं की है ।

upcoming electric cars
BMW i3 electric car

भारत में BMW i3 के Price 1 Crore से शुरू होंगे । यह एक हैचबैक कार होगी जिसमें 184 PS Power की बैटरी 3 KWH की क्षमता के साथ होगी तथा यह एक बार चार्ज करने पर 245 KM तक चलेगी । यह एक 5 सीटर कार होगी जिसका बूट स्पेस (डिग्गी का स्पेस) 260 लीटर होगा ।

BMW ने अपनी पहली BMW i4 Electric Car की डिलीवरी 29.11.2021 को कर दी है । कौन है इस शानदार लग्जरी कार का खरीददार और क्या है स्पेसिफिकेशंस बीएमडब्ल्यू आई फॉर इलेक्ट्रिक कार के, जानने के लिए यहां क्लिक करें –

BMW ने शुरू की i4 Electric Car की डिलीवरी

Tata Altroz EV

जब सभी कम्पनियां अपने इलैक्ट्रिक कारें लांच कर रही हैं तो ऐसे में भला अपना TATAUpcoming Electric Cars में अपना नाम जुङवाने से कैसे पीछे रह सकता है । TATA Motors भी अपनी पहली प्रीमीयम इलैक्ट्रिक कार लांच करना चाहती है और यह आयेगी TATA Altroz EV के नाम से ।

TATA Altroz EV की संभावित लांच तिथी मार्च 2022 है । भारत में TATA Altroz EV का प्राइस 14 लाख से शुरू हो सकता है ।

TATA Altroz EV 30 KW की बैटरी क्षमता और 95 KW की बैटरी पॉवर के साथ 300 KM की माइलेज दे सकती है । यह एक 5 सीटर कार होगी ।

Maruti Futuro – e

Upcoming Electric Cars में भारतीयों को जिस कम्पनी का सबसे अधिक प्रतीक्षा है वह है Maruti Suzuki. क्योंकि Martuti Suzuki मध्यम वर्ग भारतीय बाजार के लिये Budget Cars के लिये प्रसिद्व है। Maruti Suzuki अपनी एक और इलैक्ट्रिक कार Maruti Futuro –e फरवरी 2022 तक लांच करने की तैयारी में है । मारूति की इस नई इलैक्ट्रिक कार का मूल्य लगभग 15 लाख रूपये होगा ।

upcoming maruti electric car
Maruti electric futero-e

Futuro –e Maruti Electric Car83 KWH की बैटरी क्षमता और 300 HP की बैटरी पावर के साथ 500 KM की शानदार रेंज देने में सक्षम हो सकेगी । Futuro-e Maruti Electric Car की डिजाइन बहुत अच्छी है ।

Porsche Taycan

Germen Company Prosche भी अपनी इलैक्ट्रिक कार की नई  सीरीज लांच करने जा रही है और इलैक्ट्रिक कारों की इसकी यह प्रथम सीरीज Taycan के नाम से जानी जायेगी ।

Porsche अपनी इलैक्ट्रिक कार अगले साल लगभघ April 2022 में Porsche Taycan Electric Car को लांच कर सकती है । Porsche Taycan Electric Car की भारतीय मार्केट में कीमत 2.50 Crore से 4 Crore के बीच होगी ।

Porsche Taycan की बैटरी कैपेसिटी 93 KWH तथा बैटरी पावर 469 HP होगी और इसकी रेंज होगी 308 KM. यह Basically एक चार सीटर कार होगी, यूजर चाहे तो इसे पांच सीटर कार में भी बदल सकेंगे ।

Porsche Taycan Electric Car लांच होने के बाद हो सकता है कि भारत की Fastest electric cars में गिनी जाये ।

Mahindra XUV 300 Electric

Upcoming Electric Cars में अगली कम्पनी है Mahindra & Mahindra जो जल्द ही भारत में अपनी इलैक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है । कोरोना के कारण देरी हो गई इसलिये अब इस कार के अप्रैल 2022 में लांच होने की आशा है ।

यह कार most awaited cars में से एक है । महिन्द्रा इलैक्ट्रिक कार का मूल्य भारत में 18 लाख से शुरू होगी ।

Mahindera XUV 300 Electric Car की बैटरी की क्षमता 127 bhp के साथ 30 KWh होगी । महिन्द्रा XUV 300 इलैक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर का माइलेज देती है । LED Headlights & Blue Graphics के साथ यह एक 5 सीटर कार है ।

QRA iQ

Great Wall Motor भी बढिया इलैक्ट्रिक कार बनाकर भारतीय बाजार में अपना स्थान बनाने को लेकर गंभीर है ।Upcoming Electric Cars में अब यह कम्पनी भारत में भी अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार QRA iQ लांच करने जा रही है जो एक लग्जरी कार होगी ।

QRA iQ की लांच डेट December 2021 है और इसका मूल्य 20 लाख से शुरू होगा ।

QRA iQ की बैटरी क्षमता 163 bhp की पावर के साथ 46 KWH होगी । यह कार 150 KM की माइलेज देगी तथा 5 सीटर कार होगी ।

Nisaan Leaf

Upcoming Electric Cars in india में Nisaan ने भी अपनी आने वाली इलैक्ट्रिक कार के लांच होने की घोषणा कर कार मार्केट को गरमा दिया है Nisaan Leaf अगले साल फरवरी 2022 में लांच होगी । Nisaan Leaf का मूल्य 30 लाख से शुरू होगा ।

30 KWH की Battery Capacity और 107 PS के Power Emission के साथ यह कार 240 KM की रेंज देगी । Nisaan Leaf एक 5 सीटर कार होगी ।

Best Electric Cars in India under 10 Lakhs in Hindi

Haima Bird Electric EV1

Haima एक चाइनीज कम्पनी है जो शायद यह देखना चाहती है कि अभी भी कितने लोग इंडिया में चाइनीज प्रोडक्ट खरीदते हैं इसलिये Haima ने एक Bird कम्पनी के साथ Collaboration किया है और भारत में अपनी इलैक्ट्रिक कार उतारने का निर्णय लिया है जिसकी Official Launch Date अभी घोषित नहीं की है ।

यह शायद भारत में लांच होने वालीUpcoming Electric Cars में से सबसे सस्ती इलैक्ट्रिक कार हो सकती है । जिसकी कीमत 10 लाख से शुरू होगी ।

इस कार में 20 तथा 28 KWH की बैटरी Capacity तथा 40 PS Outpur के साथ दो बैटरी का विकल्प दिया गया है । बैटरी के चुनाव के आधार पर कार की रेंज 200 व 300 किलोमीटर होगी । यह एक 5 सीटर कार होगी ।

Maruti WagonR Electric

Maruti कम्पनी ने भारत में आने वाली इलैक्ट्रिक कार 10 लाख में (upcoming electric car in india under 10 Lakhs) उतारने का निर्णय लिया है ।

wagonr electric upcoming electric cars

Upcoming Maruti WagonR electric car price 8 Lakhs से शुरू होगा । भारतीय मार्केट में इस कार की संभावित लांच तिथी जनवरी 2022 है ।

मारूति भारत में ऐसी पहली Car manufacturer Company होने जा रही है जो 50 KWH की बैटरी क्षमता के साथ all electric hatchback car ऑफर करने जा रही है । यह भी एक 5 Seater Car होगी

Renault K-ZE

Renault चाइना में तो पहले से ही अपनी popular car K-ZE model लांच कर चुका है । हम आशा कर रहे हैं कि भारत में आने वाली इलैक्ट्रिक कार (upcoming electric car in India) में भारतीय मार्केट के जरूरत के हिसाब से थोङे से Modification के साथ लांच होगी ।

Renault कार की लांच होने की संभावित तिथी मार्च 2022 है । गौरतलब है कि Nisaan अपनी इलैक्ट्रिक कार Nisaan Leaf को फरवरी 2022 में लांच करने जा रही है । Renault K-ZE का मूल्य 10 लाख के आसपास होगा ।

26 KWH Battery Capacity के साथ 350 KM की रेंज होगी जो कि 44 PS Power output के साथ एक जबरदस्त रेंज है । Renault K-ZE एक छोटी फैमली  के लिये Best Small electric car in India साबित हो सकती है ।

ORA R2 Electric Car

ORA R2 Electric Car चाइना मार्केट में तो पहले से ही है । भारत में इसके लांच होने का अनुमान अगले साल मध्य तक है । India Electric Car ORA R2 का मूल्य 10 लाख के आसपास होगा यह Cheapest electric car in India समझी जा सकती है ।

28 Kwh की बैटरी क्षमता के साथ और 47 PS के Power Output के साथ ORA R2 की रेंज 300 Km है । यह एक 5 सीटर कार होगी ।

GWM ORA R1

Great Wall Motor (GWM) भी जल्द ही अपने आने वाली इलैक्ट्रिक कार  लांच करने वाला है जिसका प्राइस मात्र 7 लाख रूपये ही होगा । यह अब तक आने वाली Upcoming Electric Cars में सबसे सस्ती कार होगी और हमारी लिस्ट की भी सबसे सस्ती कारों में से एक है ।

यह कार एक बार चार्ज करने पर 300 KM तक दौङ सकेगी । इसकी बैटरी क्षमता 28 KWH और 48 PS होगी ।

Electric Card in India under 5 Lakhs

Mahindra – Reva Reva-I :- Price Rs. 3,55,667/-

Storm R3

यह एक 2 सीटर कार है तथा इसमें दो दरवाजे हैं । यह 3 पहिये वाली कार है ।

upcoming electric cars in india
Storm R3 electric car

Storm R3 इलैक्ट्रिक कार की रेंज एक बार चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर है । यह चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है । इसका Price Rs 4.50 Lakh है ।

Kia Electric Car Price in India

Kia Sonet – Price Rs. 6.87 Lakh

Kia Electric Car Seltos – Price Rs. 6.87 Lakh

Kia Soul EV – Starting Price is Rs. 10.00 Lakh

List of other Electric Cars in India

Tata Tigor Electric Car

Upcoming Electric Cars में अगली Tata Tigor Electric Car Price 11.99 Lakhs से शुरू  होकर उपर तक जाते हैं । इसके प्राइस इसके वैरिऐंट्स के हिसाब से 13.14 लाख तक जा सकते हैं । यह एक 5 सीटर कार है ।

Tata Nexon Electric Car

Tata Nexon Electric Car Price India में  13.99 लाख से शुरू होते हैं । यह शरूआती मूल्य है । Ex-showroom price of Tata Nexon XZ Plus EV Car 15.65 लाख है और Tata Nexon EV XZ Plus Dark Edition के लिये यह मूल्य 15.66 लाख रूपये है और Tata Nexon EV XZ Plus LUX के लिये यह मूल्य 15.65 लाख रूपये है ।

यदि आप जो खोज रहे थे वह हमारी पोस्ट में आपको मिला तो कृपया पोस्ट को शेयर जरूर करें । यदि नहीं या कोई भी कमी अथवा आपका प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बतलायें इसके लिये आपका अग्रिम धन्यवाद ।

हमारी इस पोस्ट को जरूर पढें – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Price & all features in Hindi

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर या बाइक मैनुफैक्चरर हैं या डीलर हैं और हमसे आपके प्रोड्क्ट के बारे में हिंदी में कोई पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment