TVS BMW upcoming electric vehicles जल्द ही देश में देखने को मिल सकते हैं क्योंकि TVS Motors और जर्मन ब्रांड BMW Motorrad ने अपनी पुरानी साझेदारी को आगे बढाते हुये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बनाने की घोषणा की हैं ।
माना जा रहा है कि दोनों फर्म के द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 2024 तक मार्केट में आ सकते हैं जो प्रीमीयम सेगमेंट के होंगे और बजाज, हीरो, होंडा समेत अन्य कंपनियों के साथ इनकी कङी प्रतिस्पर्धा रहेगी ।
यह नई पार्टनरशिप (TVS BMW joint venture) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिये 500 CC से कम की मोटरसाइकिल बनाने की मौजूदा पार्टनरशिप का ही विस्तार (Extension) होगी । दोनों कम्पनियों की पार्टनरशिप 9 पुरानी है ।
वर्तमान में TVS इसके Hosur स्थित प्लांट में G310R और G310GS का उत्पादन करता है ।अब दोनों कम्पनियां संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करेंगी । आइये जानते हैं कि यह TVS BMW Joint Venture किस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने वाला है –
Table of Contents
TVS BMW upcoming electric vehicles
TVS Motors के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा कि “फ्यूचर मोबिलिटी की नई दुनिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे नये समाधानों के साथ एक मजबूत प्रतिस्पर्धा को भी प्रस्तुत करती है । इस सफल साझेदारी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और अन्य नये प्लेटफार्म्स के लिये आगे बढाने का यह निर्णय ग्लोबल मार्केट में एडवांस्ड टैक्नोलॉजी और एस्पिरेशनल उत्पादों को लाने के नये अवसरों को पैदा करेगा और दोनों कम्पनियों के लिये यह एक महत्वपूर्ण सिनर्जी को भी क्रियेट करेगा ।”
TVS Motors के ज्वांइट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने यह खुलासा नहीं किया कि दोनों कंपनियों के साझेदारी से निर्मित TVS BMW upcoming electric vehicles जो हैं वह इलेक्ट्रिक बाइक (TVS BMW Electric Bike) होगी या (TVS BMW Electric Scooter) होगा ।
हॉंलांकि उसने यह कहा कि जो भी उत्पाद होगा वह शहरी ग्राहकों को लुभायेगा और इस पर luxury bike का प्राइस टैग नहीं होगा । चेन्नई बेस्ड इस कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में बहुत सारे डवलपमेंट्स किये हैं ।
ईवी के क्षेत्र में किया ये बङा निवेश
पिछले महीने ही कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ फ्यूचर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में 1200 करोङ के निवेश के एक समझौते पर साइन किया है और इसके साथ ही मंगलवार को ही इसने एक इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्ट अप Ultraviolette में भी निवेश करने की घोषणा की है ।
यह स्टार्ट अप TVS और Zoho Corporation से 15 मिलियन डालर का फंड एकत्रित कर चुका है । इसके साथ ही आपको बतला दें कि Hero Motorcarp, Bajaj Auto और Honda भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में अपनी उपस्थिति को बढा रहे हैं ।
लेटेस्ट डिजाईन और वर्ल्ड क्लास क्वालिटी पर होगा जोर
TVS और BMW Motorrad ने अपनी 9 साल पुरानी पार्टनरशिप को आगे बढाने की धोषणा के साथ इस बात पर जोर दिया है कि दोनों कंपनियों के संयुक्त प्रयास के साथ जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाये जायेंगे वह फ्यूचर टैक्नोलॉजी से लैस होंगे ।
दोनों कंपनियां लोगों को लेटेस्ट डिजाईन से युक्त वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट देने के प्रयास में है । इस प्रयास में टीवीएस बीमडब्ल्यू मोटराड प्रोडक्ट को डिजाइन और डवलेप करेगी। इसलिये हम आशा कर सकते हैं कि TVS BMW upcoming electric vehicles वर्ल्ड क्लास लेटेस्ट टैक्नोलॉजी से युक्त होंगे ।
दोनों ने पार्टनरशिप में दी हैं ये 3 शानदार बाइक्स
टीवीएस के ज्वांइट डायरेक्टर सुदर्शन वेणु और बीमडब्ल्यू मोटराड के प्रमुख डा० मार्कस स्क्रैम ने अपनी पार्टनरशिप को आगे बढाने की घोषणा करते हुए अपनी अग्रिम योजना के बारे में भी बतलाया है । आपको बतला दें कि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप 2013 में हुई थी ।
और फिर दोनों ने मिलकर 500 CC से कम की सेगमेंट मेें BMW G 310 R, BMW 310 GS और TVS Apache RR 310 जैसी शानदार बाइक लोगों के सामने प्रस्तुत की हैं ।
दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप में तैयार ये बाइक अमेरिका, यूरोप, चीन समेत अन्य देशों में भी खूब बिकती हैं और काफी पापुलर भी हैं । अब आने वाले समय में TVS और BMW की इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर सङकों पर दौङते नजर आयेंगे ।
भारत में यहां पर है BMW Bikes का सबसे बङा प्लांट
जी हां, भारत के तमिलनाडु के होसुर में स्थित है ये बङा प्लांट है जहां पर टीवीएस BMW की 500 CC से कम के सेगमेंट वाली बाइक्स बनाती है । आपको बतला दें कि तमिलनाडु के होसुर में स्थित यह प्लांट BMW BIKES के बङे उत्पादन केंद्रों में से एक है ।
यह प्लांट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादित की जाने वाली BMW Bikes की 20% बाइक्स का उत्पादन अकेले ही करता है । TVS Annual Report FY21 के अनुसार यह भारतीय निर्माता कंपनी अब तक 83,592 BMW 310CC मोटरसाइकिल की डिलीवरी दे चुका है ।
FAQs
- इंडिया में BMW की सबसे सस्ती बाइक कौनसी है ?
उत्तर – भारत में BMW की सबसे सस्ती बाइक BMW G 310R है जिसका मूल्य 2.10 लाख से शुरू होता है ।
2. BMW की सबसे महंगी बाइक कौनसी है ?
उत्तर – भारत में BMW की सबसे महंगी बाइक BMW M 1000 RR है जिसका मूल्य 42 लाख है ।
3. BMW Bikes के कितने मॉडल हैं ?
उत्तर – BMW Bikes के भारत में कुल 15 मॉडल उपलब्ध है ।
4. क्या BMW Bikes Made in India है ?
उत्तर – भारत के तमिलनाडु के होसुर में BMW का बङा प्लांट स्थित है जहां पर TVS Motors BMW की बाइक्स का बनाता है । BMW Bikes के कुल प्रोडक्शन का करीब 20% उत्पादन यहीं से होता है ।
मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करें ।कॉंमेंट कर हमारा उत्साह बढा सकते हैं और हमें अपने अमूल्य सुझाव अवश्य दें ताकि हम आपको और बेहतरीन कांटेन्ट उपलब्ध करा सकें ।
यदि आप इलैक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर हैं या इलैक्ट्रिक व्हीकल डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो यहां पर संपर्क करें – [email protected]