Ola Electric Scooter में पहले से ही कई शानदार-शानदार फीचर्स मिलते है और कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर देती ही जा रही है। कुछ महीनो पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में Move OS 3 अपडेट के साथ कई फीचर मिले थे जिसमे Hill Hold का फीचर सबसे अलग और बेहतरीन था।
हाल ही में कंपनी के SEO भविष अग्रवाल ने ट्विटर पर ही Ola electric scooter में आने वाली दो नए फीचर के बारे में बताया है ये दोनों फीचर बहुत ही जल्द ओला के इलेक्टिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे। ये फीचर आपके राइडिंग एक्सप्रिएंस को पहले से बेहतर बनाने वाले है।
हमें यहाँ फॉलो करे :-
Table of Contents
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए फीचर
भविष अग्रवाल के लेटेस्ट ट्वीट्स के अनुसार ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो ने फीचर देखने को मेंलेंगे इनमे से एक फीचर बहुत जल्द अपडेट के साथ सभी कस्टमर को मिल जाएगा और एक फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है।
- हाइपर चार्जर लोकेशन & स्टेटस (Live Hypercharger Status)
- एडवांस Cruise कण्ट्रोल
हाइपर चार्जर लोकेशन & स्टेटस (Live Hypercharger Status)
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए कई कस्टमर कंपनी के ही हाइपर चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करते है। जब स्कूटर को चार्ज करना होता है तो ओला के एप्प से ही चार्जिंग स्टेशन को लोकेशन देख कर राइडर वहां जाकर अपना स्कूटर चार्ज कर सकता है लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम थी जब भी कस्टमर उस लोकेशन पर पहुँचता वहां पर पहले ही दूसरे कस्टमर अपने स्कूटर चार्जर कर रहे होते है इसलिए कस्टमर को बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता था लेकिन कंपनी का ये फीचर इस समस्या को दूर कर देगा।
यह भी पढ़े : हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट
अब से ओला के एप्प में चार्जिंग लोकेशन के अलावा उस हाइपर चार्जर का चार्जिंग स्टेशन भी देखने को मिल जाएगा यानि की आपको पहले ही पता चल जाएगा की उस लोकेशन पर कोई और अपना स्कूटर चार्जर कर रहा है और उस स्कूटर को चार्ज होने में कितना समय लगेगा ये भी देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा यहाँ पर आप ये भी देख सकेंगे की वो चार्जर एक्टिवा है की नहीं जिससे आप हाइपर चार्जर पर जाने से पहले ही चार्जर की पूरी जानकारी देख सकेंगे और अपने लिए उचित चार्जर का चयन कर सकते है।
यह भी पढ़े :- Ola Electric Scooter लॉन्च हुए नए ऑप्शन के साथ, जाने पूरी डिटेल
एडवांस Cruise कण्ट्रोल
Cruise पहले केवल कारों और महंगी बाइक्स में मिलता था लेकिन ओला के आने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में Cruise का फीचर भी मिलने लगा है। ओला के लास्ट अपडेट में कंपनी ने Cruise का फीचर दिया था। इस फीचर से राइडर लगातार एक ही स्पीड पर बिना किसी मेहनत के चल सकता है। (स्कूटर की स्पीड लॉक कर सकते है )
लेकिन भविष अग्रवाल के लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार कंपनी अपने Cruise को और भी बेहतर बनाने के लिए टेस्टिंग कर रही है ट्वीट और वीडियो में देखा गया है की स्कूटर पर एक कैमरा और सेंसर की मदत से Cruise कण्ट्रोल को कण्ट्रोल किये जा रहा है। मतलब की स्कूटर में Cruise ऑन करने पर स्कूटर न केवल सामान रफ़्तार के साथ चलेगा बल्कि आसपास के ट्रैफिक के अनुसार अपनी स्पीड कम ज्यादा भी कर सकेगा। इस तरह का एडवांस Cruise केवल कारों में ही देखने को मिलता है लेकिन अब ओला एक बार फिर से इसे बदलने वाला है।
यह भी पढ़े : Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस को लेकर हुआ खुलासा
इस फीचर के लिए कंपनी कैमरा और सेंसर का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अभी के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई भी कैमरा और सेंसर नहीं दिया हुआ है इस लिए हो सकता है ये फीचर कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही देखने को मिले क्योकि सेंसर के बिना ये फीचर नामुमकिन है।
हमें यहाँ फॉलो करे :-
Conclusion
ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी बेहतर बनाने में लगी हुई है। ये सभी फीचर कंपनी अपने कस्टमर को बेहतरीन एक्सप्रिएंस देने के लिए दे रही है। लाइव चार्जिंग स्टेटस का फीचर तो बहुत जल्द Ola Electric Scooter में मिल जाएगा लेकिन एडवांस Cruise की अभी भी टेस्टिंग चल रही है तो इसे आने में समय लग सकता है।
यह भी पढ़े :-
- टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें | Tata Motors Electric Cars
- इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
- Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Price, Range, Battery & Full Detail Best Electric Scooter Under 80,000
- Pure ev ECO Drift Electric Bike
- Honda Electric Activa Latest Update