सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple one electric scooter price, booking, delivery date, launch date, specifications)
बिना अतिरिक्त बैटरी पैक के सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One Electric Scooter) सिंगल चार्ज में 235 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है । अतिरिक्त बैटरी स्कूटर की डिग्गी में रखी जा सकती है ।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां सब्सक्राइब करें –
Simple Energy ने घोषणा की है कि अतिरिक्त बैटरी के विकल्प से स्कूटर की रेंज 235 किलोमीटर से बढकर 300 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जायेगी । ग्राहक फाइनल पेमेंट से पहले इस अतिरिक्त बैटरी के विकल्प को चुन सकेंगे । सिंपल एनर्जी का दावा है कि बढी हुई रेंज लोगों में रेंज एंग्जायटी को समाप्त करने में सहायक होगी ।
आ गया हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Eddy Electric Scooter, कीमत भी बेहद कम
नया बैटरी पैक 1.6 KWh की क्षमता के साथ आयेगा कंपनी के अनुसार यह नया बैटरी पैक स्कूटर की रेंज को बढाकर 300 किलोमीटर से भी ज्यादा कर देगा और इसे आसानी से स्कटूर की डिग्गी (बूट स्पेस) में रखा जा सकेगा ।
BMW Mini Cooper SE Electric : लांच से पहले ही बिक गई BMW की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशिफिकेशन विस्तार से जानें
नये बैटरी पैक पर टिप्पणी करते हुये सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा है कि – “जब हमने सिंपल वन को बनाया था तो हमारा यह aim एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रस्तुत करना था जो यूजर को एक अच्छी रेंज प्रदान कर सके ताकि लोग चार्जिंग और रेंज की चिंता ना करें । एक अतिरिक्त बैटरी यूजर्स को ऐसे ऐसे डेस्टीनेशन्स पर भी जाने की शक्ति प्रदान करेगी जो भारत में कोई दूसरा स्कूटर नहीं कर सकता । 300 किलोमीटर की रेंज के साथ अतिरिक्त बैटरी स्कूटर के बूट स्पेस में आसानी से फिट हो सकती है । यह केवल सिंपल एनर्जी के लिये ही नहीं बल्कि ईवी इंडस्ट्री के लिये भी एक बङा मील का पत्थर है । यह कदम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रति दृष्टिकोण को बदलने में भी सहायक होगा ।”
Table of Contents
सिंपल वन स्कूटर का प्राइस (Simple one Electric Scooter Price with new battery pack)
नये अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ Simple One Electric Scooter का प्राइस 1,44,999 रूपये (एक्स शोरूम) होगा । इसके अलावा इसका ओरिजिनल वैरिऐंट बिना एक्स्ट्रा बैट्री के 1,09,999 रूपये पर मिलना जारी रहेगा ।
Spec | Original | New Option |
Fixed (3.2 KWh) | 1 Battery | 1 Battery |
Removable | 1 Battery | 2 Batteries |
Total Capacity | 4.8 Kwh | 6.4 Kwh |
Range (IDC) | 236 Km | 300+ Km |
Price (Ex-Showroom) | Rs 1,09,000 | Rs 1,44,999 |
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आनलाइन बुक करने के लिये यहां पर क्लिक करें – Simple one Booking Online
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशिफिकेशन विस्तार से जानें
सिंपल वन स्पेसिफिकेशन (Simple one electric scooter specifications )
हाल ही में सिंपल एनर्जी ने घोषणा की है कि Simple one electric scooter अपग्रेडेड 8.5 KW मोटर के साथ आयेगा । मोटर 72nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी । सिपंल एनर्जी ने दावा किया है कि सिपंल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 203 किलोमीटर (आदर्श परिस्थितियों में 236 किमी.) की रियल रेंज देता है ।
इसके साथ ही इसमें 300 लीटर का बूट स्पेस है । स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर आनबोर्ड नेविगेशन, राइडिंग मोड्स, फोन ऐप, कॉल, म्यूजिक कंट्रोल और भी बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है ।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशिफिकेशन विस्तार से जानें
Cyborg Bob E Bike Price, Features ये है मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक, कमाल के हैं फीचर्स
सिंपल वन की डिलीवरी (Simple one electric scooter delivery)
यदि बात करें Simple One Electric Scooter की डिलीवरी की तो हम आपको बतला दें कि अतिरिक्त बैटरी के साथ या बिना अतिरिक्त बैटरी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी चालू है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशिफिकेशन विस्तार से जानें
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आनलाइन बुक करने के लिये यहां पर क्लिक करें – Simple one Booking Online
हमें यहां पर follow करें –
FAQ Simple One Electric Scooter
Q. Simple One electric scooter का प्राइस क्या है ?
उत्तर – Rs. 1,09,999
Q. नये Simple one Electric Scooter का प्राइस क्या है?
उत्तर – अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ नये सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कटूर का प्राइस 1,44,499 रूपये है जबकि बिना अतिरिक्त बैटरी के ओरिजिनल सिंपल वन का प्राइस वही 1,09,999 रूपये ही रहेगा ।
Q. New Simple one Electric Scooter की रेंज कितनी है ?
उत्तर – 300+ किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज
Q. Simple One Electric Scooter की डिलीवरी कब शुरू हो रही है ?
उत्तर – delivery चालू है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
Dear Sir / Madam. electric simple one scooters Such a wonderful article I liked the best, it warmed my heart and I think everyone will enjoy reading this EV too. Would also love to check out my most EV https://www.aifasts.com/ site. Thank you once again.
इतने सुंदर शब्दों के लिये आपका धन्यवाद । मैंने भी आपकी साइट देखी जो मुझे पसंद आई। आपका अबाउट अस सेक्शन मुझे मिल नहीं सका इसलिये यहां लिख रहा हूँ। हम ईवी ब्लागर की एक सोसायटी बना रहे हैं आप भी उसमें जुङना चाहते हैं तो [email protected] पर मेल कर सकते हैं।