ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okhi 90, Okhi 90 Electric Scooter, Okinawa electric scooter, Okhi 90 price, range, specifications)
Okinawa उन कंपनियों में से एक है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में काफी पसंद किया गया है । इसका कारण इनकी लंबी रेंज और अच्छे पार्टस के साथ साथ अफोर्डेबल प्राइस रेंज भी है । इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी Okhi 90 Electric Scooter को बाजार में लांच करने का मन बना लिया है ।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –
Table of Contents
कब होगा लॉन्च (Okhi 90 Electric Scooter launch date in India)
Okhi 90 electric scooter को भारत में May 2022 को प्रस्तुत किया जायेगा । Okhinawa की Okhi 90 Electric Scooter एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है । इससे पहले भी ओकिनावा ने हाई स्पीड व लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं और जल्द ही इस स्कटूर को भी लॉन्च करने वाली है । इस स्कूटर के टेस्टिंग मॉडल को कई बार सङकों पर देखा जा चुका है जो काफी आकर्षक है ।
इसे भी पढें – Greta Glide Electric Scooter, range 100 KM, price एक्टिवा से भी कम
चलाने पर बाइक जैसा लगेगा यह स्कूटर (Okhi 90 Electric Scooter specifications)
Price | May be around Rs. 80,000 (Officially not revealed yet) |
Expected Launch | May, 2022 |
Range | May be 150 Km |
Top Speed | May be 80 Kmph |
Alloy Wheels | Yes |
कंपनी अपने इस नये इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से अच्छे फीचर्स देने वाली है । इसमें मिलेगा आपको चौङा फ्रेंट व्हील, LED इंडीकेटर, LED हैडलैंप और LED डेटाइम रिनंग लाइट्स मिल सकती है । इसके अलावा OKhi 90 Electric Scooter में आपको क्रोम फिनिश वाली साइड मिरर, डिजाइनर सीट, एलॉय व्हील्स और LED टेल लाइट्स देखने को मिलेंगी ।
कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी रेंज 150 किलोमीटर हो सकती है ।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह बनाया है कि इसको चलाने पर आपको बिल्कुल बाइक जैसी फीलिंग आयेगी । इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल कलस्टर्ड मिलेगा जिस पर स्पीड, रेंज और बैटरी और भी कई तरह की जानकारियां डिस्प्ले होंगी ।
इसे भी पढें – Simple one electric scooter नई बैटरी पैक के साथ रेंज बढकर हुई 300 किमी.
कनेक्टेड फीचर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स भी (Okhi 90 electric Scooter features)
Okhi 90 Electric Scooter में आपको ई सिम दिया जा सकता है जिसके द्वारा आप एक एप्लीकेशन के द्वारा अपने स्कूटर को कंट्रोल कर सकते हैं । इसके अलावा अन्य सभी फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें नेविगेशन, स्कूटर अलर्ट, जियो फेंसिंग, कॉल, डायग्नोस्टिक और राइडर बिहेवियर एनालिसस जैसे बहुत सारे फीचर्स भी मिलेंगे ।
Hero Eddy Electric Scooter : कीमत बहुत कम, लाइसेंस की जरूरत नहीं
कम होगा प्राइस (Okhi 90 Electric Scooter Price)
Okhi 90 Electric Scooter की प्रतिस्पर्धा बाजार में पहले से लांच हो चुके OlA S1 Pro, Simple one, Bajaj Chetak और TVS Iqube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है । कंपनी ने अभी तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने स्कूटर को मार्केट में स्थापित करने के लिये इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से कम दाम में ही लांच करेगी । इसका प्राइस 80,000 रूपये के करीब रहने का अनुमान है ।
अन्य पढें –
- KTM Electric Bike Price, range, features in Hindi
- Upcoming Maruti Suzuki Electric Car in Hindi
- 12 Upcoming Electric Cars in India : Tata Puch to Tata Sierra EV
हमें यहां पर follow करें –
FAQ Okhi 90 Electric Scooter
Q. Okhi 90 Electric Scooter का प्राइस क्या होगा?
उत्तर – इसका प्राइस 80,000 रूपये के करीब रह सकता है । Okhi 90 का प्राइस अभी कंपनी ने घोषित नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि इसका प्राइस कंपनी इसके प्रतिस्पर्धी OLA S1 Pro, Simple One, Bjaja Chetak, TVS iqube से कम ही रखना चाहेगी ।
Q. Okhi 90 Electric Scooter की रेंज क्या है ?
उत्तर – अभी इस बारे में कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है परंतु इसकी रेंज 150 किमी. के करीब रहने का अनुमान है ।
Q. Okhi 90 Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है ?
उत्तर – इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है ।
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]