बजिंगा ई साईकिल, इलेक्ट्रिक साईकिल (Nexzu electric cycle, Bazinga e-cycles, e cycle, e cycle price in india, e cycle battery, Nexzu Mobility, Nexzu e cycle price)
पैट्रोल और डीजल के बढे मूल्यों के बाद लोग अब नये विकल्प की तलाश में है और ऐसे में लगातार एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर कंपनियां लोगों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं।हालांकि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्य उस रेंज में नहीं है कि आम आदमी इसे खरीद सकें परंतु शीघ्र ही सरकार के सहयोग और बढती प्रतिस्पर्धा में किसी नये इनोवेशन के साथ अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक वाहन आने की आशा को मारा नहीं जा सकता।
ऐसे में भारतीय कार निर्माता कम्पनी Nexzu Mobility ने रोज आने जाने के लिये बनाई गई अपनी लंबी रेंज की एक इलेक्ट्रिक साईकिल Bazinga e cycle से पर्दा उठाया है जो कि इसके बढते पोर्टफोलियो में जुङने वाली एक और नई e cycle होगी।
आइये जानते हैं Nexzu Mobility की इस Nexzu Electric Cycle price, range, battery, colours, specifications and featurs के बारे में यहां पूरे विस्तार से –
Table of Contents
नेक्सजू ई साइकिल का मूल्य (Nexzu electric cycle price)
कंपनी ने बतलाया है कि Bazinga e cycle का मूल्य 49,445 रूपये तथा Bazinga Cargo e cycle का मूल्य 51,525 रूपये रखा गया है।
कंपनी अपने इस नये प्रोडक्ट को ऑफिसियली फरवरी 2022 में लांच करेगी हालांकि एडवांस बुकिंग कंपनी की Nexzu Mobility की अधिकारिक वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऑनलाइन चालू है।पहले से बुक हो चुके ऑनलाइन आर्डर्स की डिलीवरी e cycle के लांच होने का बाद ही शुरू होगी।
यदि आप भी Bazinga E Cycle की एडवांस बुकिंग करना चाहते हैं 499 रूपये में – यहां पर क्लिक करके इस इलेक्ट्रिक साईकिल को एडवांस बुक कर सकते हैं ।
नेक्सजू ई साईकिल स्पेशिफिकेशन व फीचर्स (Nexzu electric cycle specifications & features)
Nexzu Mobility ने अपनी Nexzu electric cycle को दो वैरिऐंट में लांच किया है। ये दो वैरिऐंट हैं – Bazinga & Bazinga Cargo.
दोनों के स्पेशिफिकेशन और फीचर्स में थोङा अंतर है। आपकी सहायता के लिये निम्न टेबल दी गई है जिससे दोनों वैरिऐंट के स्पेशिफिकेशन को एक दृष्टि में समझा जा सकता है, इस तुलनात्मक सारणी से आप अपने लिये बेस्ट भी चुन सकते हैं, उसके बाद हम इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे –
Specifications | Bazinga | Bazinga Cargo |
Price | Rs. 49,445 | Rs. 51,525 |
Top Speed | 25 Kmph | 25 Kmph |
Range | Pedelec Mod – 100 Km Throttle Mod – 75 Km | Pedelec Mod – 85 Km Throttle Mod – 61 Km |
Battery | 14.5 Ah | 14.5 Ah |
Battery Life Cycle | 750 Charges | 750 Charges |
Charging Time | 6.5-7 hours | 6.5-7 hours |
Battery Location | Rear | Rear |
Frame Material | Cold rolled steel | Cold rolled steel |
Tyre & tube | Wild & Knobby Cotton tube tyre | Wild & Knobby Cotton tube tyre |
Motor | BLDC 250 W 36V | BLDC 250 W 36V |
Suspension | Front | Front |
Brakes | Dual Disc Electric Brakes | Dual Disc Electric Brakes |
Handle | Posture friendly flat handle | Posture friendly flat handle |
Seat | Comfy Cusion | Comfy Cuison |
Pay load | – | 15 Kg |
Reflectors | 10 | 10 |
यदि हम बात करे Nexzu electric cycle के स्पेशिफिकेशन और फीचर्स के बारे में तो हम आपको बतला दें कि नेक्सजू बजिंगा ई साईकिल की रेंज (Bazinga e cycle range) सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर है।
इस इलेक्ट्रिक साईकिल में दो ड्राइविंग मोड है एक पैडेलिक मोड और दूसरा थ्रोटल मोड। पैडेलिक मोड में बजिंगा ई साईकिल की रेंज 100 किमी वहीं थ्रोटल मोड में 75 किमी. है। वहीं यदि बात करें Bazniga Cargo E-Cycle की रेंज की तो यह पैडेलिक और थ्रोटल मोड में क्रमश: 85 Km और 61 Km है।
यदि बात करें Nexzu electric cycle की टॉप स्पीड की तो हम आपको बतला दें कि दोनों ही वैरिऐंट की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Nexzu electric cycle में 250 W और 36 V की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यदि बात करें इसकी बैटरी की तो दोनों वैरिऐंट में 14.5 Ah की बैटरी दी गई है जो कि साईकिल के पिछले हिस्से में फिटेड है।
Nexzu Electric Cycle को फुल चार्ज होने में 6.5 से 7 घंटे लगते हैं। यदि बात करें बैटरी के लाइफ साइकिल की तो कंपनी की ओर से यह 750 चार्ज क्लेम किया गया है। नेक्सजू की यह दोनों ही साईकिल ही फ्रेम Cold rolled steel से बनी हुई है।
इस इलेक्ट्रिक साईकिल के टायर व ट्यूब की बात करें तो ये चौङे और कॉटन से बने हैं जो कि साईकिल की स्थिरता को बढाते हैं यानि कि साईकिल अधिक स्थिर व संतुलित खङी रह सकती है।
नेक्सजू इलेक्ट्रिक साईकिल (Nexzu Electric Cycle) के दोनों ही वैरिऐंट में फ्रंट टायर पर सस्पेंशन दिया गया है जिससे आपकी राइड आरामदायक हो।साईकिल के हैंडल को पोस्चर फ्रैंडली फ्लैट रखा गया है।
Nexzu Electric Cycle Bzinga Cargo 15 किलो वजन ले जाने में सक्षम है इसके लिये इसके पिछले टायर के ऊपर कैरियर दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक साईकिल काला और लाल दो रंगो में उपलब्ध है। nexzu electric cycle में दोनों आगे व पीछे के ब्रेक इलेक्ट्रिक डिस्क ब्रेक दिये गये हैं जिससे आप कहीं भी अपनी साईकिल को आसानी से तुरंत रोक सकते हैं।
लोन की सुविधा (Electric cycle loan)
इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि इन फिटनेस फोकस्ड ई साईकिल को लोग अधिक से अधिक अपनायें इसके लिये ग्राहकों के लिये Zest Money के साथ आसान EMI और अन्य आसान पेमेंट विकल्प मौजूद हैं।
नेक्सजू कंपनी परिचय (About Nexzu Mobility)
Nexzu Mobility को पहले Avan Motors के नाम से जाना जाता था देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक मुख्य धारा बनाने के लिये इसको 2015 में स्थापित किया गया था। कंपनी का कहना है कि कंपनी की वरीयता ग्राहक केंद्रित है, ग्राहक की स्थिति, परसेप्शन और आशाओं को समझना ही किसी व्यवसाय की योग्यता है। कंपनी अफोर्डेबल स्कूटर और ई साईकिल बनाती है।
महाराष्ट्र के पुणे के चकान के ऑटोमोटिव हब में कंपनी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है इसके अलावा देशभर में कंपनी के 100 डीलर है इसके स्वयं के ऑनलाइन स्टोर्स हैं और इसके अलावा कई ई कॉमर्स पोर्टल पर कंपनी की मौजूदगी है। कंपनी के अनुसार भारत की कंपनी का उद्देश्य भारत की नंबर वन अर्बन मोबिलिटी ब्रांड बनना है।
हमें यहां पर follow करें –
अन्य पढें –
- इलेक्ट्रिक साईकिल : वैन इलेक्ट्रिक साईकिल की कीमत, स्पेशिफिकेशन पूरी डिटेल के साथ
- खुशखबरी ! गुरुग्राम जयपुर नेशनल हाईवे पर खुला भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन एक बार में चार्ज होंगी 100 इलेक्ट्रिक कारें
- एम जी मोटर्स की नई MG ZS EV Facelift इलेक्ट्रिक SUV फरवरी में हो सकती है लॉन्च
FAQ Nexzu Electric Cycle
Q. नेक्सजू इलेक्ट्रिक साईकिल का प्राइस क्या है?
उत्तर – नेक्सजू इलेक्ट्रिक साईकिल बजिंगा का प्राइस 49,445 रूपये और नेक्सजू बजिंगा कार्गो का प्राइस 51,525 रूपये है।
Q. नेक्सजू साईकिल की रेंज क्या है?
उत्तर – नेक्सजू साईकिल बजिंगा की रेंज पैडेलिक मोड 100 किमी. और थ्रोटल मोड में 75 किमी. है जबकि बजिंगा कार्गो की पैडेलिक मोड में 85 किमी. और थ्रोटल मोड में 61 किमी. है।
Q. नेक्सजू साईकिल की टॉप स्पीड क्या है?
उत्तर – नेक्सजू साईकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Q. नेक्सजू इलेक्ट्रिक साईकिल का चार्जिंग टाइम क्या है?
उत्तर – नेक्सजू इलेक्ट्रिक साईकिल को फुल चार्ज करने में 6.5 से 7 घंटे लगते हैं।
Q. नेक्सजू मोबिलिटी का प्लांट कहां है?
उत्तर – महाराष्ट्र के चकान में नेक्सजू मोबिलिटी का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।
Q. क्या नेक्सजू साईकिल पर लोन हो जायेगा?
उत्तर – हाँ, नेक्सजू साईकिल के लिये Zest Money के साथ लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है।
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
कृपया कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।