Sticky Image

New Hyundai Kona Electric With 490 Km Range And 2 Battery Option | 490 किलोमाटर रेंज और दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आ गई है नई Hyundai Kona Electric

New Kona Electric : Hyundai ने पीछे साल दिसंबर में अपनी नई Hyundai Kona Electric के बारे बताया था लेकिन उस समय इस कार का डिज़ाइन ही देखने को मिला था कंपनी ने सेकंड जनरेशन Hyundai Kona इलेक्ट्रिक के स्पेक्स और पोवेर्टेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। 

लेकिन अब कंपनी ने फाइनली इस कार के स्पेफिकेशन और दूसरी सभी इनफार्मेशन से पर्दा हटा दिया है।  सेकंड जनरेशन Hyundai Kona इलेक्ट्रिक दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है और इसमें 490 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है। डिज़ाइन को पहले से बेहतर बनाया गया ही था लेकिन अब नई डिटेल के अनुसार सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक पहले से ज्यादा पावर और रेंज के साथ आती है और इसमें ज्यादा क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है । चलिए हम इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल में जानते है। 

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो करे :-

सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक की बैटरी और रेंज (Second Gen Kona Electric : Battery & Range)

पिछले जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक में केवल एक ही वेरिएंट मिलता था जिसमे 39.2 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब नई जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन या ये कहे दो Powertrain Options मिलते है जिसमे Standard Range & Long Range वेरिएंट है।

Standard Range वेरिएंट में 48.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है जोकि इसे 342 किलोमीटर की रेंज देती है और ये 153 hp की पीक पावर और 250 Nm का पीक टार्क उत्पन करती है। 

वही Long Range वेरिएंट में 65.4kWh क्षमता वाली बैटरी मिलती है जोकि इसे 490 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। ये कार 215 hp की पीक पावर और 255 Nm का पीक टार्क उत्पन करती है। 

इसके अलावा इस कार में Vehicle-to-load (V2L) का सपोर्ट भी मिलता है इसका मतलब कार की बैटरी से ही किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का चलाया जा सकता है (जैसे की आपके घर में रखा फ्रीज़ और पंखा )

यह भी पढ़े :- 12 Upcoming Electric Cars in India: Tata Punch to Tata Sierra EV

Second Gen Kona Electric Features 

कंपनी ने अपनी नई कोना इलेक्ट्रिक में आने वाले फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है Vehicle-to-load के बारे में हमने आपको बताया ही है इसके अलावा आप इस कार को सिंगल पैदल से ड्राइव कर सकते है जोकि स्मार्ट Regenerative Braking System के साथ आता है और इसके अलावा भी इस इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर्स मिलते है जैसे :- 

  • की-लेस्स एंट्री (Keyless Entry) 
  • 8 स्पीकर्स (Bose साउंड सिस्टम )
  • Powered Tailgate
  • OTA Update
  • Connected Car Tech
  • Lane Keeping Assist
  • Blind-Spot Collision Avoidance Assist
  • Intelligent  Speed Limit Assist
  • High Beam Assist
  • Driver Attention Warning
  • Heads Up Display

इन फीचर के अलावा भी नई कोना इलेक्ट्रिक कार के अनेको फीचर ड्राइवर के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाते है और सफर में मदत करते है। 

यहाँ भी पढ़े :-

भारत में कब होगी लांच 

कंपनी ने New Kona Electric को भारत में लॉन्च करने के बारे में कुछ नहीं कहाँ है। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर अभी तक कोना इलेक्ट्रिक के पुराने वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है। लेकिन उम्मीद है की कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। 

हमसे यहाँ पर जुड़े :-

FAQs 

नई सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक की रेंज कितनी है ?

सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक दो अलग-अलग बैटरी पैक मॉडल के साथ आती है इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 342 किलोमीटर की रेंज और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 490 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। 

कोना इलेक्ट्रिक में व्हीकल टू लोड (V2L) फीचर क्या है ?

V2L (Vehicle-to-load) का मतलब इस इलेक्ट्रिक कार से किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पावर दी जा सकती है इससे आप अपने घर के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चला सकते है। यहाँ कर एक इन्वर्टर की तरह काम करेगी। 

नई कोना इलेक्ट्रिक का डिस्पली कैसा है ?

नई कोना इलेक्ट्रिक में ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले देखने को मिलता है। 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें