MG Comet EV: MG कंपनी ने 7 अप्रैल को ट्विटर पर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV का एक टीज़र लॉन्च कर दिया ।इसमें कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर की एक झलक बताई है। कंपनी इसे एक बजट इलेक्ट्रिक कार की बजाय एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में भारत में लॉन्च करेगी।
बताया जा रहा कि इस यह भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी रिपोर्ट की माने तो यह Tata Nano से भी छोटा 2.9 मीटर का होगी ये इलेक्ट्रिक कार । इसे कार को अप्रैल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है । चलिये अब इसके फ़ीचर ,रेंज ,बैटरी कैपिसिटी ,कीमत इन पर थोड़ी चर्चा कर लेते हैं।
हमें यहाँ फॉलो करे :
यह भी पढ़े : Komaki TN 95 Electric Scooter Price, Range, Top Speed
MG Comet EV स्पेसिफिकेशन
MG Comet EV में आप को कुछ इस तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं
Driving Rang | 200-250 KM |
Battery Capacity | 20KWH |
Battery Type | Lithium ion |
Charging time | 8.5 Hours |
इसमें आपको को 20kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है। बैटरी को फूल चार्ज करने के बाद आप 200-250 Km तक कि ड्राइविंग रेंज का सफर आराम से कर सकते हैं।
कार की मोटर के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं है, रिपोर्ट की माने तो इसमे आप को कंपनी दुवारा सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि 68hp की पावर उत्पन कर सकता है।
यह भी पढ़े : Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG Comet EV फ़ीचर और कलर
कंपनी की ओर से ज्यादा फ़ीचर के बारे में नहीं बताया गया है,लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसमे आप को एयरबैग,ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी जैसे फ़ीचर देखने को मिल सकते हैं। कलर की बात करें तो इसे पांच रंगों ग्रीन,येलो,पिंक,ब्लू ,वाइट में पेश किया जाएगा ।
यह भी पढ़े : Odysse Vader EV Motorcycle : मात्र 1.29 लाख में 125 किलोमीटर की रेंज और 85 kmph टॉप स्पीड
MG Comet EV कीमत और कब तक होगी लॉन्च
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये तक रहने वाली है। कंपनी द्वारा लॉन्च डेट अभी तक निश्चित नही किया गया है ,लेकिन रिपोर्ट का मानना है की इसे अप्रैल की अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
हमें यहाँ फॉलो करे :
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]