Sticky Image

Odysse Vader EV Motorcycle : मात्र 1.29 लाख में 125 किलोमीटर की रेंज और 85 kmph टॉप स्पीड

Odysse Vader EV Motorcycle :  स्टार्टअप कंपनी Odysse ने हाल  ही में  अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल  Odysse Vader EV Motorcycle  को लॉन्च कर दिया है। 

साथ ही कंपनी ने इस ई-बाइक की ऑपनिंग बुकिंग भी शुरू कर दी है।  आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से  ₹999 की ऑनलाइन पेमेंट के जरिये बुकिंग कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Odysse Vader EV Motorcycle के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, साथ में आपको ये भी बताने वाले हैं कि इस ई-बाइक में कौन-कौन से फीचर देखने को मिलेंगे, इसकी बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस कैसी होगी और इस ई-बाइक की कीमत क्या होगी।

हमें यहाँ फॉलो करे :

Odysse Vader EV Motorcycle क्या है ? 

Odysse Vader EV Motorcycle  स्टार्टअप कंपनी  Odysse  की ही नई ई-बाइक है । इससे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग बहुत जोरो शोरो चल रही है   ।

इस ई-बाइक में आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है, जो लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन की गई है। साथ ही, इसमें आपको हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 

Advertisements
Odysse Vader EV Motorcycle
Odysse Vader EV Motorcycle

यह भी पढ़े : Pure ev ECO Drift Electric Bike 

Odysse Vader EV Motorcycle  बैटरी ,रेंज और परफार्मेंस

 इस बाइक में आपको 4.5kW की हब मोटर देखने को मिलती  है साथ ही  इसमें आपको 3.7 kWh की   लिथियम-आयन बैटरी भी देखने को मिलती है। 

टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं अगर हम रेंज की बात करें तो इसमें आपको 3 राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं। पहला है इको मोड, दूसरा ड्राइव मोड और तीसरा स्पोर्ट्स मोड

Odysse Vader EV Motorcycle Front & Back View
Odysse Vader EV Motorcycle Front & Back View

इको मोड में आप बाइक को 125 किलोमीटर तक कि रेंज में चला सकते हैं ,ड्राइव मोड में 105 किलोमीटर तक कि रेंज और वहीं स्पोर्ट्स  मोड में 90 किलोमीटर तक की रेंज में चला सकते हैं ।

 कंपनी की रिपोर्ट की माने तो Odysse Vader EV Motorcycle बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े : भारत में आये Gogoro के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Odysse Vader EV Motorcycle फ़ीचर

 फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच की एंड्राइड डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं गूगल मैप नेवीगेशन, लाइव ट्रैकिंग,इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग  ,बैटरी अलर्ट ,राइडर स्कोर जैसे फ़ीचर देखने को मिलते हैं। 

Odysse Vader EV Motorcycle Instrument Cluster
Odysse Vader EV Motorcycle Instrument Cluster

यह भी पढ़े : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आये ये दो नए फीचर्स

क्या होगा  Odysse Vader EV Motorcycle की कीमत

 Odysse Vader EV Motorcycle की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये हैं । इसे आप ₹999 में  कंपनी की वेबसाइट ऑनलाइन प्री बुकिंग भी कर सकते हैं

यह भी पढ़े : टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें | Tata Motors Electric Cars

 FAQ

क्या Vader बाइक के लिए किया गया बुकिंग पेमेंट वापस हो सकता है ?

 अगर किसी कारण वश आप वाडेर बाइक नहीं लेना चाहते हैं और आप ने बुकिंग किया हुआ है तो आपका पूरा बुकिंग अमाउंट आपको वापस दे दिया जाता है ।

 ओडिसी बाइक Vader की डिलीवरी कहां से मिलेगी?

 Odysse Vader EV Motorcycle की डिलीवरी उपलब्धता के अनुसार आपके शहर के ओडिसी शोरूम से होगी। इसके लिए आप ओडिसी बाइक की वेबसाइट पर जाकर अपने शहर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और निकटतम शोरूम से बाइक ले सकते हैं।

हमें यहाँ फॉलो करे :

 निष्कर्ष

 दोस्तों आज हमने आपको Odysse Vader EV Motorcycle के बारे में बताने का प्रयास किया है। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसी लगी अपनी राह  कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

 अगर आपके में इस टॉपिक से जुड़े कोई सवाल हो तो उसे जरूर पूछे । इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़ना न भूलें …

यह भी पढ़े :

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment