Sticky Image

MG Comet EV की बुकिंग हुए स्टार्ट, जाने कैसे करे बुकिंग और क्या है कीमत

MG Comet इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में भारत में एक बजट और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख से Rs 9.98 लाख रूपये है।

हमें यहाँ फोल्लोई करे :-

  • इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव पहले से ही स्टार्ट है।
  • कार तीन अलग अलग वेरिएंट के साथ आती है (Pace, Play and Plush)
  • MG Comet EV सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • कंपनी ने MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है।
  • इसकी डिलीवर 22 मई से स्टार्ट होगी।

MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट (Pace, Play and Plush) में मौजूद है जिनमे अलग-अलग इंटीरियर मिलता है और इसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रूपये है परन्तु ये कीमत केवल पहले 50,000 कस्टमर के लिए ही है बादमे इसकी कीमत को बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़े : Ola S1 Air Price Hike: ग्राहकों के साथ हुआ धोखा अब ₹30,000 महंगा हुआ S1 Air

कंपनी के कहे अनुसार आज यानि 15 मई को इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग स्टार्ट होने वाली है आप आज 12 PM के बाद Comet EV को बुक कर पाएंगे। आपको बता दे इससे पहले कंपनी कार का Pre-registrations कर रही थी। आज बुकिंग होने के बाद 22 मार्च से ही कार की डिलीवर स्टार्ट कर दी जाएगी। बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन और डीलरशिप से ऑफलाइन माध्यम से की जा सकती है।

Advertisements

MG Comet EV

MG Comet EV एक कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार होने के साथ-साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है जिससे कंपनी ने कस्टमर को कई लग्ज़री फीचर दिए है और इंटीरियर भी प्रीमियम नजर आता है। कार के अंदर दो 10.25-इंच की डिस्प्ले मिलता है। कार में केवल दो दरवाजे है लेकिन इसमें चार लोगो के बढ़ने की जगह मिलती है। अंदर से कार में अच्छा स्पेस भी मिल जाता है।

इसमें 17.3kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार में 230 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा है। इसकी रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 42PS और 110Nm का उत्पन करती है।

यह भी पढ़े : Electric 2W Sales Report May 2023: बना नया रिकॉर्ड

इसके अलावा कार में कुछ इस तरह के फीचर मिलते है :-

  • Android Auto
  • Apple CarPlay
  • टच स्क्रीन डिस्प्ले
  • ABS with EBD
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • टायर प्रेस्सेर मॉनिटर
  •  55 connected car features
  • वौइस् कण्ट्रोल

इसके अलावा भी कई में कई एडवांस फीचर मिलते है।

यह भी पढ़े : –

इलेक्ट्रिक वाहनों की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमसे सोशल मीडिया पर जरूर जुड़े:-

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें