जल्दी में हैं, संक्षेप में पढें –
- पहली Maruti Suzuki Electric Car एक एसयूवी कार होगी
- सिंगल चार्ज में दौङेगी 500 किलोमीटर
- टोयोटा के साथ मिलकर होगी तैयार
मारूति सुजुकी अपने अफोर्डेबल वाहनों के कारण पहले से ही भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करती आई है।पैट्रोल वाहनों के साथ साथ सीएनजी वाहनों में कंपनी से प्रतिस्पर्धा करना बाकी कार निर्माता कंपनियों के लिये वैसे ही बङी कठिन बात है।
ऐसे में अब इलेक्ट्रिक वाहनों में भी कंपनी एक घमाकेदार प्रस्तुति लेकर और आ रही है। इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा के साथ साझेदारी में कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही है जो कि एक मिड साइज एसयूवी कार होगी जिसका शुरूआती कोड नेम YY8 रखा गया है।
Table of Contents
हुंडई क्रेटा से होगी बङी और चौङी
मारूति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ब्रांड की नई डिजाईन फिलोसॉफी पर तैयार की जा रही है। इसे दिखने में काफी आकर्षक और भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों जैसा बनाया जा रहा है। इसे ग्लोबल मार्केट के हिसाब से तैयार किया जा रहा है क्योंकि टोयोटा भी इसे अपने बैजिंग के साथ बेचने वाली है।
इस आने वाली New Maruti Suzuki Electric Car की लंबाई 4.2 मीटर होगी जो कि हुंडई क्रेटा से अधिक है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई की क्रेटा से लंबी और चौङी होगी। इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा MG ZS EV से होगी।
कीमत होगी 13 से 15 लाख रूपये (Maruti Suzuki Electric Car Price in India)
निकट भविष्य में लांच होने वाली इस नई Maruti Suzuki Electric Car YY8 का प्राइस 13 से 15 लाख रूपये के बीच होगा। इस प्रकार यह कीमत एमजी जेड एस ईवी से कम होगी और इस कीमत के हिसाब से इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रतिस्पर्धा नई टाटा नेक्सोन ईवी से भी होगा जिसे अभी बढी हुई नई रेंज के साथ लांच किये जाने वाला है।
मारूति की इस नई कार के लांच होने के बाद लोगों का इलेक्ट्रिक कारों को लेकर दृष्टिकोण और सोच दोनों बदल सकती हैं क्योंकि इस ब्रांड पर लोगों का भरोसा है और जिस हिसाब से टाटा नेक्सॉन की बिक्री जारी है उस हिसाब से यह New Maruti Suzuki Electric Car YY8 गेम चेंजर सिद्व हो सकती है।
सिंगल चार्ज में 500 किमी. की जबरदस्त रेंज (Maruti Suzuki Electric Car Range)
नई Maruti Suzuki Electric Car को 27 PL प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जो कि टू व्हील और ऑल व्हील ड्राईव में आता है। इसका टू व्हील ड्राईव सबसे सस्ता होगा जो 48 किलोवाट की बैटरी से लैस होगा और सिंगल चार्ज में 400 किमी. की रेंज देगा।
वहीं इसका ऑल व्हील ड्राईव वैरिऐंट 59 किलोवाट के बैटरी पैक के साथ आयेगा जो सिंगल चार्ज में 500 किमी. की बेहतरीन रेंज देगा और यह दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा। टू व्हील ड्राईव वैरिऐंट की शक्ति 138 हार्सपावर होगी वहीं ऑल व्हील ड्राईव वैरिऐंट की शक्ति 170 हार्सपावर होगी।
अन्य पढें –
- ये हैं देश की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, देती हैं 400 किमी की रेंज, जानिए प्राइस, फीचर्स सहित सभी विशेषताएं
- Electric Car: 12 लाख से भी कम की ये इलेक्ट्रिक कार चलेगी 50 पैसे में 1 Km
- ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें धूम मचायेंगी 2022 में | Upcoming electric cars in India 2022
FAQ Maruti Suzuki Electric Car
Q. नई मारूति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत क्या होगी ?
उत्तर – इसकी कीमत की अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है परंतु इसका 13 से 15 लाख रूपये के बीच होने का अनुमान है।
Q. मारूति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज क्या है?
उत्तर – टू व्हील ड्राईव वैरिऐंट की 400 किमी और ऑल व्हील ड्राईव की 500 किमी होगी।
Q. नई मारूति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला किस कार से होगा ?
उत्तर – नई मारूति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी कार होगी जिसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी और एमजी जेड एस ईवी से होगा।
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।