(Scooty price, GT force electric scooters, GT force 2022, electric scooters in India)
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप GT Force ने दो New GT Force Electric Scooters लांच किये हैं, ये हैं GT Soul और GT One जिनका मूल्य क्रमश: 49,996 रूपये और 59,800 रूपये (Ex-Showroom) है। दोनों Slow-speed के अंतर्गत आते हैं । दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
आओ दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं –
Table of Contents
GT Force Electric Scooters GT Soul and GT One specifications : –
GT Soul और GT One दोनों ही ट्यूबुलर फ्रेम का फीचर देते हैं और दो बैटरी पैक का विकल्प देते हैं एक 48V 24Ah Lead-acid और दूसरा 48V 28Ah लिथियम आयन बैटरी पैक । इनमें क्रमश: पहला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर की तथा दूसरा बैटरी पैक 60-65 किलोमीटर की रेंज देता है । (Best Electric Scooter in India 2022)
इन स्कूटर में इन दोनों प्रकार की बैटरियों को बीएलडीसी हब मोटर से जोङा गया है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल न्यूज के लिये हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें –
GT Force Electric Scooters features : –
GT Soul और GT One दोनों GT Force Electric Scooters में सेन्ट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स प्रदान किये गये हैं। यदि बात करें वारंटी की तो जीटी फोर्स के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 18 महीने की वारंटी आती है और एक साल की वारंटी लैड बैटरी पर तथा 3 साल की वारंटी लिथियम आयन बैटरी पर प्रदान की गई है। Zelio Eeva Zx Electric Scooter price features
GT Soul 130 किलो वजन ले जाने में सक्षम है, इसकी सीट की ऊंचाई 760 mm है जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm है । यह चार रंगों में उपलब्ध है – लाल, काला, सफेद और सिल्वर।
GT One, 140 किलो वजन ले जाने में सक्षम है, इसकी सीट की ऊंचाई 725mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस (जमीन से ऊंचाई) 155mm है।इसके अलावा GT One में कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी है जैसे कि – मोबाइल चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल । यह भी चार रंगो में उपलब्ध है – लाल, काला, सफेद और सिल्वर।
Where is GT Force manufacturing plant ?
GT Force ने हरियाणा के मानेसर से अपना मैन्युफैक्चरिंग शुरू किया है जहां इसकी प्रति महीने 5000 युनिट उत्पादन क्षमता का दावा किया गया है। कंपनी के अनुसार वह अपना डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क देश के 80 शहरों तक फैला चुकी है और महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 जगह अपनी डीलरशिप का नेटवर्क रखती है।
Electric Parivahan को सोशल मीडिया पर follow करें –
यह भी पढें –
- eRockit electric bike in India
- Techno Electra Emerge price, range, features
- New Jitendra electric scooter
- Okhi 90 price
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]