Ford shut down 2022 पर Ford Motors के CEO जिम फार्ले ने बुधवार को कहा कि -“ फोर्ड मोटर की इस समय अपने इलेक्ट्रिक वाहन या गैसोलीन से चलने वाले वाहन कारोबार को बंद करने की कोई योजना नहीं है।”
ब्लूमबर्ग द्वारा रिपोर्ट किये जाने के एक हफ्ते से भी कम समय बाद जिम फार्ले की टिप्पणियां आई हैं। ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया था कि फार्ले अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस को आईसीई बिजनेस से अलग करना चाहता था और इनमें से किसी एक या दूसरे को बंद करना चाहता था ।
कंपनी के सीईओ जिम फार्ले ने वॉल्फ रिसर्च कॉनफ्रेंस में कहा कि -“प्रेस की अटकलों के बावजूद हमारे पास अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस या आईसीई बिजनेस को बंद करने की कोई योजना नहीं है बल्कि वास्तव में यह क्षमताओं, कुशलता और प्रतिभा के बारे में अधिक है जो कि फोर्ड के लिये महत्वपूर्ण है और इन्हीं पर हम काम कर रहे हैं।”
Table of Contents
डाला गया था दबाव (Ford Shut Down 2022)
कुछ वाल स्ट्रीट एनालिस्ट्स ने टेस्ला, रिवियन ऑटोमॉटिव तथा अन्य ईवी स्टार्टअप को दिये जा रहे मूल्यांकन को भुनाने के लिये Ford Motors और General Motors जैसे पारंपरिक वाहन निर्माताओं पर इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस को अलग करने के लिये दबाव डाला है ।
फोर्ड के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते की रिपोर्ट्स के ऊपर कहा कि फोर्ड की अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस या ICE बिजनेस को बंद (Ford Shutdown 2022) करने की कोई योजना नहीं है ।
फोर्ड के शेयर में आया उछाल (Ford Share Price)
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार intraday trading में फोर्ड के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल आया । इस वाहन निर्माता का शेयर बुधवार को 16.95 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो कुल मिलाकर 2% नीचे और इसके इंट्राडे हाई 17.73 डॉलर प्रति शेयर से 4.4% कम है ।
अन्य पढें –
- Storm R3 Electric Car: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 200 किमी. की रेंज और 10 हजार में करें बुक जानें प्राइस, फीचर
- Mercedes Vision EQXX: सिंगल चार्ज में दौङेगी 1000 किलोमीटर
- BMW Mini Cooper SE Electric Car: लांच से पहले ही बिक गई BMW की ये सबसे सस्ती कार, जानें प्राइस, फीचर्स
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
FAQs Ford Shut down 2022
Q. क्या फोर्ड भारत में अपना बिजनेस बंद कर रहा है?
उत्तर – नहीं, अभी फोर्ड के सीईओ जिम फार्ले का बयान आया है कि फोर्ड मोटर्स का बिजनेस बंद करने का कोई प्लान नहीं है।
Q. फोर्ड के शेयर का प्राइस क्या है?
उत्तर – फोर्ड मोटर्स के शेयर बुधवार (23 Feb. 2022) को 16.95 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो कुल मिलाकर 2% नीचे और इसके इंट्राडे हाई 17.73 डॉलर प्रति शेयर से 4.4% कम है ।
Q. क्या फोर्ड केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही बनायेगा?
उत्तर – अभी फोर्ड के सीईओ जिम फार्ले का बयान आया है कि फोर्ड का इसके इलेक्ट्रिक वाहन और ICE बिजनेस को बंद करने का कोई प्लान नहीं है इसलिये फोर्ड केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही नहीं बल्कि पैट्रोल और डीजल वाहन भी बनायेगा ।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।