Sticky Image

Top 5 Best Electric Rickshaw With More Than 100 Kilometer Range | भारत के टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक रिक्शा 100 से 140 किलोमीटर रेंज 

Best Electric Rickshaw : देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स  का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और बीते कुछ समय में देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं बल्कि कई इलेक्ट्रिक रिक्शा भी देखने को मिल रहे हैं।

रिक्शा देश के महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्टेशन स्त्रोत में से एक है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस दौर में रिक्शा भी इलेक्ट्रिक रिक्शा में कन्वर्ट हो रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक रिक्शा के बारे में बताने वाले हैं जोकि 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज के साथ आते है। [Top 5 Best Electric Rickshaw With More Than 100 Kilometer Range]

हमें यहाँ पर फॉलो करे :-

Mahindra Treo

Advertisements
Mahindra Treo Electric Rickshaw

इलेक्ट्रिक रिक्शा के मामले में महिंद्रा (Mahindra Electric Rickshaw) एक बेहतरीन कंपनी है कंपनी की इलेक्ट्रिक रिक्शा डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में बहुत शानदार होते हैं । Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा शहरों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता हैं इसके अलावा रिक्शा का इंटीरियर भी बेहतरीन है ।

रिक्शा में 7.37 किलोवाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे लगभग 4 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है फुल चार्ज करने के बाद इसमें 125 से 141 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है जो कि इसकी certified रेंज है और इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

कीमत ₹ 2.79 – 3.02 लाख 
रेंज 125-141 किलोमीटर 
टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा 
बैटरी  क्षमता 7.37 kWh 
पावर 10hp 

Mahindra Treo एक बेहतरीन रिक्शा है जोकि मजबूत बॉडी के साथ आता और रिक्शा का डिज़ाइन, एक्सप्रिएंस, परफॉरमेंस और रेंज इसकी कीमत को justify करती है। इसके अलावा रिक्शा के साथ महिंदा जैसी बड़ी कंपनी का भरोसा मिलता है। 

Buy Now – Mahindra Electric Rickshaw

Mahindra Treo Yaari SFT

Mahindra Treo Yaari SFT Electric Rickshaw
Mahindra Treo Yaari SFT Electric Rickshaw

महिंदा का ही ये इलेक्ट्रिक रिक्शा आपके बजट में फिट बैठ सकता है इस इलेक्ट्रिक रिक्शा की कीमत Mahindra Treo से कम है और समान डिज़ाइन के साथ आता है।

Mahindra Treo Yaari SFT में 3.69kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्ज करने में 2 घंटा 30 मिनट का समय लगता है और फुल चार्ज होने के बाद ये लगभग 125 किलोमीटर तक चल सकता है।

Treo Yaari SFT की टॉप स्पीड स्पीड मात्र ~25 किलोमीटर प्रति घंटा ही है इसे आप लौ स्पीड इलेक्ट्रिक रिक्शा के रूप में खरीद सकते है। 

कीमत ₹1.70-1.80 लाख 
रेंज 125 किलोमीटर 
टॉप स्पीड ~ 25 किलोमीटर प्रति घंटा 
बैटरी क्षमता 3.69 kWh
पावर 2 hp

ये रिक्शा Mahindra Treo का ही एक लौ वेरिएंट है जिसकी कीमत कम है और इसमें कम स्पीड, रेंज और पावर मिलती है लेकिन दोनों का डिज़ाइन लगभग समान ही है। 

Buy Now – Mahindra Electric Rickshaw

Lohia Narain DX

Lohia Narain DX

Lohia Auto की तरफ से आने वाले इस  इलेक्ट्रिक रिक्शा में 140 किलोमीटर की रेंज मिलती है और ये एक ओपन रिक्शा है जिसमे नार्मल रिक्शा से ज्यादा सीटिंग कपीसिटी मिलती है।

रिक्शा का वजन कम होने के कारण इसमें कम पावर का खर्च होती है जिससे रनिंग कॉस्ट भी कम होती है। 

कीमत –मौजूद नहीं 
रेंज 140 किलोमीटर 
बैटरी  100AH/120AH/130AH LEAD ACID
टॉप स्पीड <25 किलोमीटर प्रति घंटा 

Buy Now – Lohia Electric Rickshaw

Lohia Narain XiU

Lohia Narain XiU
Lohia Narain XiU

Lohia Narain XiU इलेक्ट्रिक रिक्शा एक सिंपल और ओपन डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें ज्यादा सीटिंग कपीसिटी मिलती है।

रिक्शा में लौ स्पीड और कम पावर मिलती है जिसे फुल चार्ज करने पर लगभग 100 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें 1.4 KW की BLDC मोटर और 85AH लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। 

कीमत –मौजूद नहीं 
रेंज 100 किलोमीटर 
बैटरी  85AH Li-ion
टॉप स्पीड <25 किलोमीटर प्रति घंटा 

Buy Now – Lohia Electric Rickshaw

Lohia Comfort F2F

Lohia Comfort F2F
Lohia Comfort F2F

Lohia के Lohia Comfort F2F इलेक्ट्रिक रिक्शा में 48 volts DC and 100/120 Ah क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल  हुआ है जिसे फुल चार्ज करने पर ये लगभग 140 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी कीमत ₹1.55स लाख से स्टार्ट होती है ।

Comfort F2F इलेक्ट्रिक रिक्शा में लगभग कंपनी के दूसरे रिक्शा जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिलता हैं लेकिन इस ई रिक्शा में बड़े साइज के पहियों  का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह उबड़ खाबड़ रास्तों में बड़े ही आसानी से सन सकता है। 

कीमत ₹1.55 लाख 
रेंज १४० किलोमीटर 
बैटरी  48 volts DC and 100/120 Ah capacities
पावर 1.60 hp

Buy Now – Lohia Electric Rickshaw

Conclusion

यह थे भारतीय बाजार के टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक रिक्शा और इन सब इलेक्ट्रिक रिक्शा की रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा है और इनमे बेहतरीन डिजाइन, कंफर्ट, परफॉर्मेंस और फीचर्स देखने को मिलते हैं।

आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और हमने आपकी इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने में मदद की होगी इसके अलावा किसी भी प्रकार की दूसरी जानकारी के लिए आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर कांटेक्ट कर सकते हैं :-

यह भी पढें –

कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ? Best Electric Scooter In March 2023 

इ-अश्व इलेक्ट्रिक स्कूटर :  मिलेगी कम कीमत में बेहतरीन रेंज 

बजाज ने लॉन्च किया नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने पूरी डिटेल और कीमत 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment