- प्रसिद्व टू व्हीलर कम्पनी (Baja Auto) ने अब तक देश में एक इलेक्ट्रिक स्कटूर (Bajaj Electric Scooter) लांच किया है और वह है Bajaj Chetak Electric Scooter. अब ऐसा लग रहा है कि Bajaj भारत में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना बना रही है ।
दिग्गज टू व्हीलर कम्पनी बजाज एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर सकता है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा रोड टेस्टिंग के दौरान खींची गई फोटो कह रही है ।
Table of Contents
Bajaj Electric Scooter फोटो हुई लीक
एक फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैमोफ्लाज में छिपे एक स्कूटर का छायाचित्र शेयर किया है । यह फोटो पुणे की है जिसमें रेड लाइट पर कई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच एक स्कूटर खङा दिखाई दे रहा है ।
नये Bajaj Electric Scooter की डिजाइन
इस स्कूटर के फोटो में सिप्लट स्टाइल सैडल, अलग डिजाइन के हैंडल, टायर हगर और फ्लैट फुटरेस्ट देखने को मिलते है । इसके साथ ही स्कूटर का रियर सस्पेंशन और टेल सेक्शन भी चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत अलग है ।इस फोटो को ध्यान से देखने पर पता लगता है कि स्कूटर के रियर एंड पर हब-माउंटेड मोटर लगा है जो कि इस स्कूटर के इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की घोषणा करता है ।
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
हाल फिलहाल नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन कई रिपोर्ट्स का मानना है कि बजाज कम्पनी मार्केट में Husqvrna Vektorr को लेकर आ सकती है । हालांकि यह एक कॉनसेप्ट स्कूटर है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कम्पनी आने वाले समय में उस मॉडल को कुछ परिवर्तन के साथ प्रस्तुत कर दे ।
आपको बतला दें कि Husqvarna, KTM Group का एक हिस्सा है जो भारत में Bajaj के साथ मिलकर काम करती है । इसके अलावा यदि Vektorr की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4KW की क्षमता के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
यदि आपको पोस्ट में दी गई जानकारी थोङी सी भी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो को शेयर कर अवश्य बतलायें और हमें अपने सुझावों से अवश्य अवगत करायें । नीचे कॉमेंट बॉक्स में आपको सुझावों का खुले ह्रदय से स्वागत है आपके सुझावों से सीखकर हम इस वेबसाइट को आपके लिेये और अधिक अच्छा बनाने में सफल होंगे ।
यदि आप इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर। हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]