जल्दी में हैं तो संक्षेप में पढें –
- Jaunty Plus Electric Scooter में क्रूज कंट्रोल, EABS, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स हैं।
- यह साइड स्टैंड सेन्सर, सेंटर लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाईट्स, इंजन किल स्विच के साथ आता है।
- इसके अतिरिक्त टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह फिक्स और पोर्टेबल बैटरी पैक के विकल्प के साथ आता है।
सोमवार को AMO Electric Bikes ने अपना नया Jaunty Plus Electric Scooter को लांच कर दिया। इसका मूल्य 1.10 लाख (एक्स शोरूम) रखा गया है। Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V/40Ah लिथियम आयन की बैटरी है जो इसे सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनाती है।
Jaunty Plus Electric Scooter features
बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा Jaunty Plus Electric Scooter क्रूज कंट्रोल स्विच, EABS (Electronic Assisted Braking System), एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स से लैस है।
टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के अतिरिक्त यह स्कूटर साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाईट्स और फिक्स तथा पोर्टेबल बैटरी विकल्प के साथ होगा।
कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशांत कुमार ने कहा कि – “हमारे घरेलू रिसर्च और डवलपमेंट टीम द्वारा डिजाइन की गई ये इको फ्रेंडली बाइक्स हमारे ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्ग में बेस्ट देने के वादे की गवाह हैं।”
कंपनी ने कहा कि यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus 15 फरवरी से 140 डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।
अन्य पढें –
- Tesla Model Y: हाल ही में महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई यह टेस्ला कार
- अगले ही महीने लांच हो रही है 200 किमी. की जबरदस्त रेंज वाली ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक
- Ola Electric को टक्कर देने आ गया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून 2022 में शुरू होगी डिलीवरी
- One Moto ने भारत में लांच किया अपना New One Moto Electric Scooter Electa, जानिये प्राइस, फीचर्स, स्पेशिफिकेशन
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।