BGauss A2 Low Speed Electric Scooter : दोस्तों अगर आप भी Low budget Electric Scooter ढूंढ रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
हम बात कर रहे हैं BGauss A2 Electric Scooter के बारे में। इसमें आपको हाई टेक फ़ीचर के साथ कम बजट में एक अच्छा विकल्प देखने को मिलता है। चलिये इसके प्राइस, डिज़ाइन और फ़ीचर पर एक नजर डाल लेते हैं
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपना BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया था जोकि काम कीमत में बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
हमें यहाँ फॉलो करे :-
Table of Contents
BGauss A2 Electric Scooter क्या है
BGauss A2 Electric Scooter एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे RR Global की मालिकाना कंपनी BGauss द्वारा पेश किया जा रहा है। BGauss लंबी रेंज के साथ कम बजट में स्कूटर का दावा करती है।
BGauss A2 वेरियंट
BGauss A2 लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एक लेड एसिड और दूसरा लिथियम हैं। लेड एसिड वाले वेरिएंट में फुल चार्जिंग होने में अधिक समय लगता है, जबकि लिथियम वाले वेरिएंट में फुल चार्जिंग होने में कम समय लगता है।
यह भी पढ़े : New Hyundai Kona Electric With 490 Km Range And 2 Battery Option
मोटर और बैटरी
BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट का मोटर देखने को मिलता है। लीड एसिड बैटरी वाले वेरिएंट में आपको 22.3 AH की लीड एसिड बैटरी देखने को मिलती है, जबकि लिथियम आयन बैटरी वाले वेरिएंट में आपको 1.29 kWh की बैटरी देखने को मिलती है।
चार्जिंग टाइम
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि लेड एसिड वाले वेरियंट में चार्जिंग टाइम अधिक लगता है, जबकि लिथियम आयन वाले वेरियंट में कम लगता है।
A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लेड एसिड वाले वेरिएंट में चार्जिंग समय की बात करें तो ये 5-6 घंटे में 80% चार्ज होती है, जबकि 7-8 घंटे में 100% चार्ज हो जाती है। वहीं लिथियम आयन वाले वेरिएंट में 80% चार्जिंग 1 घंटे 45 मिनट में होती है और 100% चार्जिंग 2 घंटे 15 मिनट में हो जाती है।
यह भी पढ़े : Simple One Electric Scooter Delivery Update,
क्या होगा रेंज
कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद दोनों वेरिएंट को आप 110 किलोमीटर तक चला पाएंगे वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा है।
यह भी पढ़े : Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Price, Range, Battery & Full Detail
क्या होने वाली है फ़ीचर
फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ,डिजिटल स्पीडोमीटर,साइड स्टैंड सेंसर, रिवर्स असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक-अनलॉक, फाइंड योर वीइकल जैसे फ़ीचर आपको देखने को मिल जाती है।
इसके साथ ही आप BGauss A2 Electric Scooter में 130 किलोग्राम तक का वेट ले जा सकते हैं ।
यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
क्या होगा कीमत
BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसके दोनों वेरियंट लेड-एसिड वेरिएंट और लिथियम-आयन वेरिएंट दोनों की कीमत अलग -अलग है । लेड-एसिड वेरिएंट की कीमत ₹52,499 और लिथियम-आयन वेरिएंट की ₹67,999 है।
हमें यहाँ फॉलो करे :-
FAQ
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल तक चलती है?
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी आम तौर पर 7-8 साल तक चलती है ,कंपनी द्वारा ज्यादा से ज्यादा 10 साल की वारंटी दी जाती है। और दूसरी बात बैटरी कितने साल चलेगा यह आपके इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और बैटरी पावर पैक कैपेसिटी पर भी निर्भर करता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितनी रेंज मिलती है ?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभग 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने आपको BGauss A2 Low Speed Electric Scooter के बारे में बताने का प्रयास किया है , आपको ये आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
अगर आपके मन मे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछो ,और इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें। इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में रुचि रखते हैं और लो स्पीड वाले स्कूटर की तलाश में है।
यह भी पढ़े :-
- Electric Activa Final Announcement
- Tata Punch EV जल्द होने वाली है लॉन्च 2023 की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार सभी को देगी टक्कर जाने पूरी डिटेल
- 3 घंटे चार्जर से मिलेगी 120 किलोमीटर की रेंज
- भारत में आये Gogoro के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आये ये दो नए फीचर्स
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]