Sticky Image

भारत में आये Gogoro के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर | Taiwan-based Gogoro homologates two electric scooters in India

Gogoro एक ताइवान की बैटरी स्वैपिंग कंपनी है जोकि दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग ब्रांड है। कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट के लिए Homologated  किया है यानि अब कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro 2 और Gogoro 2 Plus को भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। 

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे :

यह भी पढ़े : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आये ये दो नए फीचर्स 

Gogoro Series 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 

गोगोरो ने अभी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में homologated किया है। Gogoro 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 7.2kW का आउटपुट उत्पन करती है और फुल चार्ज होने पर ये 85 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। वही Gogoro 2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर मैक्सिमम 6.4kW पावर उत्पन करती है और ये सिंगल चार्जर पर 94 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा और Gross Weight 273 किलोग्राम है।

Advertisements
Gogoro Series 2 Electric Scooter

Swapping Battery Network 

गोगोरो अपने स्वैपिंग बैटरी नेटवर्क के लिए जाना जाता है और कंपनी के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी स्वैपिंग बैटरी का इस्तेमाल हुआ है । स्वैपिंग बैटरी के चलते इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जर करने का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि कुछ ही सेकंड में आप बैटरी को फुल चार्जर बैटरी में बदल सकते है। 

यह भी पढ़े : टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें

Gogoro Swapping Battery

गोगोरो के स्वैपिंग स्टेशन पर आप अपनी decharger बैटरी को डाल कर फुल चार्जर बैटरी में चेंज कर सकते है। ऐसा करने में मात्र कुछ सेकंड का समय लगता है और आपके स्कूटर की बैटरी फुल चार्जर हो जाती है। 

Gogoro Electric Scooter Production In India ?

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन भारत में नहीं करेगी बल्कि स्कूटर को ताइवान से ही इम्पोर्ट किया जाएगा। वर्तमान में भारत में कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी नहीं है लेकिन आने वाले समय में कंपनी अपने स्कूटर की डिमांड के अनुसार भारत में भी फैक्ट्री बनाई जा सकती है। 

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?

Gogoro Electric Scooter

भारतीय कंपनी के साथ पार्टनरशिप 

कंपनी ने पिछेल साल के अंत में Zypp Electric के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर उतारा था और ये भी बताया गया था की कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही भारतीय कस्टमर के लिए लॉन्च करेगी। इसके अलावा गोगोरो ने भारत में battery-swapping network बनाने के लिए भारत और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp के साथ भी पार्टनरशिप की थी और इसके अलावा Hero MotoCorp के ब्रांड Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी गोगोरो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। 

यह भी पढ़े : हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट : 29 मार्च को सच आएगा सामने

हमसे यहाँ पर जुड़े :

FAQs 

गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज कितनी मिलती है ?

भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी के दो  इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro 2 और Gogoro 2 Plus में 85 किलोमीटर और 94 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 

गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

कंपनी ने भारत में अभी तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। 

क्या गोगोरो भारतीय कंपनी है ?

नहीं, गोगोरो एक ताइवान की इलेक्ट्रिक बैटरी स्वैपिंग ब्रांड है जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाता है और कंपनी 9 से भी ज्यादा देशो में काम करती है। 

गोगोरो के कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल है ?

गोगोरो ने अभी तक 47 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाये है, लेकिन भारतीय बाजार में अभी केवल 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया जाएगा।

Conclusion 

Gogoro के इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपिंग बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी स्वैपिंग ब्रांड है जोकि सालो से इसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। अगर कंपनी के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों पर ठीक से चल पाए तो आने वाले समय में स्वैपिंग नेटवर्क के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली चार्जिंग की प्रॉब्लम पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। 

Advertisements

Leave a comment