Sticky Image

Ola के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस को लेकर हुआ खुलासा, 15 अगस्त को होगा लॉन्च | New Ola Electric Scooter

New Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक का नाम युवकों के अंदर काफी चर्चित हो गया है और हो भी क्यों ना, पिछले ही साल Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे और अब एक बार फिर 15 अगस्त को ओला अपने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Ola Electric Scooter) लेकर के मार्केट में आ रही है जिसकी चर्चा काफी दिनों से चल रही है।

Advertisements
New Ola Electric Scooter
Ola Electric Scooter

शुरू में माना जा रहा था कि ओला एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी लेकिन यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हो गया है कि यह एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में लांच किया जाएगा ।

प्राइस को लेकर आया ये बड़ा अपडेट (New Ola Electric Scooter)

फिलहाल कंपनी ने ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल्य की घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी ने जो इशारा किया है उसके अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस वन line-up पर आधारित हो सकता है ऐसे में इसका मूल्य और Ola S1pro से कम ही होगा। ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का आन रोड मूल्य दिल्ली में करीब 1.55 लाख रुपए के करीब है।

संभावना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एंट्री सेग्मेंट में पेश किया जाएगा जहां पहले से ही ओकिनावा और हीरो जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसका मूल्य ₹1 लाख से कम ही होगा।

कंपनी ने बतलाया Greenest Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने इस आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी समय से सोशल मीडिया पर ग्रीनेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कहकर टीज कर रही है। लेकिन कंपनी ने अभी तक यह नहीं बतलाया है कि यह ग्रीनेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे है।

Ola Electric Scooter

हालांकि ओला द्वारा लांच किए गए ओला S1 और ओला s1pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही लिथियम आयन बैटरी पर आधारित है। तो ऐसे में हो सकता है कि यह नया आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सौर ऊर्जा अथवा पवन ऊर्जा का उपयोग किया गया हो इसी तरीके से इसको Greenest इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जा सकता है।

लेटेस्ट ईवी अपडेट के लिये Electric Parivahan को यहां पर फोलो करें –

फेसबुकयहां पर क्लिक करें  
व्हाट्सएपयहां पर क्लिक करें  
टेलीग्रामयहां पर क्लिक करें  
ट्विटरयहां पर क्लिक करें  
इंस्टाग्रामयहां पर क्लिक करें  
यूट्यूबयहां पर क्लिक करें  

Ola Electric Scooter S1 and S1 Pro detail

OLA Electric S1 vs S1 Pro –

FeaturesOLA S1  OLA S1 Pro
PriceRs 85,099 (Ex-Showroom, Delhi)Rs 1,10,149 (Ex-Showroom, Delhi)
Range121 Km181 Km
Max Speed90 Kmph115 Kmph
Battery out put2.97 kWh3.98 kWh
Charging Time using Home Charger4 hours 48 mins6 hours 30 mins
0-40 Kmph3.6 Seconds3 Seconds
0-60 Kmph7 Seconds5 Seconds
Riding modeNormal, SportNormal, Sport, Hyper
Cruise ControlNoYes
Hill HoldNoYes
Voice AssistanceNoYes
ColoursFiveTen

य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।

OLA S1pro को मिले ये नए अपडेट

हाल ही में ओला s1pro की टेस्टिंग के दौरान इसमें कई सुधार किए गए इसमें Move OS2 नया फीचर जोङा गया। इसके अलावा इसमें स्पीकर को एक्टिव किया गया। स्कूटर को मैप माय इंडिया (Map My India) से नेविगेशन मिला और स्कूटर को लॉक अनलॉक करने के लिए नया कंपेनियम ऐप और क्रूज कंट्रोल मिला।

New Ola Electric Scooter कब लांच हो रहा है ?

15 अगस्त 2022 को लांच हो रहा है नया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

New Ola Electric Scooter का प्राइस क्या है ?

यह ओला एस1 प्रो से अधिक अफोर्डेबल स्कूटर होगा इसका प्राइस 1 लाख रूपये से कम रहने की संभावना है ।

Greenest Scooter क्या है ?

ओला कंपनी ने अपने 15 अगस्त 2022 को लांच होने वाले स्कूटर को Greenest Scooter के नाम से संबोधित किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले ही लिथियम आयन बैटरी पर आधारित होते हैं अब हो सकता है इसमें सौर उर्जा अथवा पवन उर्जा का उपयोग किया गया हो यह तो लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा ।

Latest EV Updates के लिये हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment