मर्सडीस की नई कार, प्राइस, डिजाइन, फीचर्स, स्पेशिफिकेशन (Mercedes vision eqxx, eqxx Mercedes, eqxx price, eqxx vision, Mercedes Vision eqxx price, vision eqxx price in India, Mercedes vision eqxx cost, vision eqxx interior, Mercedes vision avtr, Mercedes car features in hindi, Mercedes car features and price)
यहां पर सुनें-
जमाना धीरे – धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का आ रहा है। सभी कम्पनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने में जुट गई है और एक से एक बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में प्रस्तुत कर रही हैं।
लेकिन इन सब के बीच आज भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे बङी चुनौती या कहें कि जो समस्या है वह इनकी रेंज को लेकर है। लेकिन अब हम आपको बतला दें कि आपकी यह टेंशन भी अब समाप्त होने वाली है।
क्योंकि मर्सडीस लेकर आ रही है Mercedes Vision eqxx कार जो सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर की रेंज देगी। यह सिंगल चार्ज में अब तक की सबसे अधिक रेंज देने वाली मोस्ट ऐफिशिएंट इलेक्ट्रिक कार होगी।
हमारी लेटेस्ट वेबस्टोरीज यहां पर देखें –
Table of Contents
Mercedes Vision eqxx price
Mercedes Vision eqxx मर्सडीस की एक Concept Car है।हांलांकि इसका प्राइस अभी अधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है। अधिकारिक मूल्य तो इसके बाजार में उतरने के बाद ही निश्चित होगा ।
परंतु इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन जो रिवील हुये हैं उसके हिसाब से यदि लगायें तो इसका प्राइस करीब 1,10,000 Pound यानि कि करीब 1 करोङ 11 लाख रूपये (1,11,01782 रूपये) से शुरू होना चाहिये ।
माना जा रहा है कि मर्सडीस की यह कार Tesla Model S को टक्कर देगी ।
Mercedes Vison Eqxx Design
मर्सडीज ने अपने इस कार की डिजाइन पर बहुत मेहनत की है। डिजाइन की बात करें तो इस कार को गजब का स्पोर्टी लुक दिया गया है जो कि ऐरोडायनेमिकली भी बिल्कुल फिट है और सङक पर दौङते समय कम से कम प्रतिरोध उत्पन्न करता है ।
Mercedes eqxx एक halo car है जिसको कम्पनी ने CES Tech Trade Show से पहले 18 महीनों में एक आइडिया से एक प्रोटोटाइप में बदल दिया । mercedes eqxx में बाहरी स्टाइल और बङी इंफोटेन्मेन्ट स्क्रीन देना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं था बल्कि यह भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों की एक आधाऱशिला (Foundation Car) सिद्व होगी ।
कम्पनी ने यह साबित करने का प्रयास किया है कि कैसे किसी कार को डिजाइन और इंजीनियरिंग अधिकतम सीमा तक ले जाया जा सकता है और यह सब mercedes eqxx में देखने को भी मिलता है ।
Mercedes eqxx में कम्पनी ने इसकी बैटरी के एनर्जी डेनसिटी को बढाने और कार की ओवरआल क्षमता को बढाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। ओवरआल क्षमता को बढाने के लिये बैटरी केस, डिस्क ब्रेक आदि में हल्के मैटिरियल का उपयोग किया गया है।
इसके अलावा इसके ऐयरोडायनेमिक डिजाइन पर काम किया गया है जिससे इस कार का ड्रैग कोफिशियेंट मात्र Cd 0.175 है इसके अलावा इसमें अल्ट्रा लो रॉलिंग टायर का उपयोग किया गया है ।
इसके अलावा यह कार Lightweight F1 Subframe के electric only chasis पर बनी है। यह कार 900 W के इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आउटफिटेड है जिससे 100 KWh की बैटरी पर चलने पर भी कोई एक्सट्रा हीट प्रोड्यूस नहीं होती ।
Mercedes Vision eqxx features & specifications
Mercedes eqxx featurs & specifications को सबसे पहले इस सारणी पर एक दृष्टि डालकर संक्षिप्त में समझ लेते हैं फिर विस्तार से समझेंगे –
Mercedes eqxx featurs & specifications
Range | 1000 Km |
Battery | 100 KWh |
Drag Coefficient | 0.175 Cd |
Infotainment Screen | 47.5 Inch |
Screen Resolution | 8K |
Weight | 1750 Kg |
Rear Drive Motor | 204 bhp |
Mercedes vision eqxx में जबरदस्त रेंज दी गई है जो कि अब तक के इलेक्ट्रिक वाहनों में सर्वाधिक है। यह कार सिंगल चार्ज में 625 मील यानि की 1000 किलोमीटर जाती है ।
इतनी लंबी रेंज के लिये करीब 100 KWh की बैटरी का होना आवश्यक था जो कि EQS में पहले से ही है लेकिन इस कार में इस बैटरी की साइज को EQS की तुलना में करीब 40% घटा दिया गया है ।
Mercedes vision eqxx में अल्ट्रा थिन रूफ पैनल का उपयोग किया गया है जो इसकी बैटरी की रेंज को 15.5 मील अलग से बढा देते हैं।
Mercdes vision eqxx में अंदर की ओर लैदर की जगह मशरूम, कैक्टस आदि का उपयोग किया गया है, कारपेट बांस के फाइबर से बना है। इंटिरियर में इन सभी इकोफ्रैंडली और लाइटवेट मैटिरियल का उपयोग किया गया है ।
इसमें 47.5 इंच का 8K रेजोल्यूशन वाला बङा इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है लेकिन यह बहुत ही कम एनर्जी का उपयोग करता है। इन बिल्ट स्पीकर भी बहुत कम एनर्जी का उपयोग करते हैं ।
इस कार को इस तरह से बनाया गया है कि 95% Energy Efficient है मतलब यह है कि बैटरी की 95 प्रतिशत उर्जा सीधे पहियों तक पहुंचती है।
Mercedes vision eqxx में एडवांस्ड वॉइस असिस्टेंट और सॉफ्टवेयर दिया गया है जो कि समय के साथ साथ यूजर के बिहेवियर को समझता है और उसके अनुसार काम करता है।
इसके अलावा मर्सडीस ने NAVIS Automotive System के साथ मिलकर एक 3D नेविगेशन सिस्टम बनाया है जिसे यूजर इस कार की बङी स्क्रीन पर जूम कर सकता है और स्क्रोल कर सकता है ।
मर्सडीस कार का यह मॉडल Tesla Model S का प्रतिद्वंदी सिद्व होने वाला है ।
सोलर छत रोज बढा देती हैं रेंज को (Solar panel roof of vision eqxx increases it’s range)
Mercedes vision eqxx में अल्ट्रा थिन रूफ पैनल का उपयोग किया गया है इसमें 117 सोलर सेल लगे हुये हैं जो इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज को करीब 15.5 मील रोज अलग से बढा देते हैं ।
यानि की इस कार की छत सोलर छत है जो धूप से इस कार की बैटरी को चार्ज करती रहती है और इस प्रकार से इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज को रोज कम से कम 15 मील बढा देती है ।
अन्य पढें –
FAQs
Q.1. Mercedes vision eqxx का प्राइस क्या है?
उत्तर – Mercedes vision eqxx का प्राइस अभी अधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है फिर भी इसका प्राइश 1,10,000 पाउंड यानि कि करीब 11 करोङ रूपये के आस पास होगा ।
Q.2. Mercedes vision eqxx release date क्या है ?
उत्तर – Mercedes vision eqxx साल 2024 में लांच होने वाली है।
Q.3. Mercedes vision eqxx में बैटरी कितने किलोवाट की है?
उत्तर – 100 KWh
मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्य यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हम बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]