Sticky Image

EeVe ने लांच किया 120 KM की रेंज वाला ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्राइस सहित पूरी जानकारी|EeVe Electric Scooter Soul Specifications

  • EeVe Electric Scooter Soul की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है ।यह तीन साल की वारंटी के साथ आता है ।
  • इसकी प्राइस की बात करें तो EeVe इंडिया के इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 51,900 से लेकर 1 लाख 39,000 रूपये ex-showroom है ।

पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्यों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक विकास की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है इस डिमांड के बीच EeVe इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की श्रेणी में अपना नया मॉडल जो लॉन्च किया है वह कंपनी के द्वारा अब तक के लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे तेज दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

Advertisements
EeVe Electric Scooter Soul
EeVe Electric Scooter Launching

इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है इस स्कूटर की बैटरी को 0 से 100% चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है साथ ही कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन तकनीक से बनाया गया है जिसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार है ।

इससे देश में इलैक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के कल्चर का भी विकास होगा । आइए जानते हैं EeVe इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम का मूल्य और इसकी दूसरी विशेषताओं के बारे में –

EeVe Soul Electric Scooter Price

EeVe Electric Scooter का Ex-Showroom प्राइस 1,39,000 है साथ ही कंपनी के देशभर में फिलहाल सो डीलर और 500 से ज्यादा का नेटवर्क है जो आने वाले दिनों में और भी तेज गति से बढ़ रहा है ।

MODELEX-SHOWROOM PRICE
EeVe SoulRs. 1.39 Lakh
EeVe XeniaaRs. 73,900
EeVe 4URs. 70,500
EeVe WindRs. 54,900
EeVe YourRs. 51,900

EeVe Electric Scooter Soul के फीचर्स

EeVe Electric Scooter Soul में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलते हैं जैसे इस स्कूटर में आप बैटरी के परफॉर्मेंस को मॉनिटर कर सकते हैं । इसके लिए IOT फीचर दिया गया है ।इसके साथ ही कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है ।

इसके अलावा EeVe Electric Scooter Soul में आपको जियो टैगिंग (Geo Taging),एंटी थेफ्ट लॉक (Anti theft lock) यूएसबी पोर्ट (USB Port) और कीलैस एक्सपीरियंस (Keyless Experience) जैसे एडवांस्ड फीचर्स का लाभ भी उठाने को मिलेगा ।

EeVe Electric Scooter Soul की बैटरी

ईवी कंपनी का यह स्कूटर एडवांस्ड लिथियम फेरस फास्फेट यानी LFP बैटरी से लैस है जिसे बदला जा सकता है और अलग भी किया जा सकता है इस स्कूटर को 100% तक चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और एक बार चार्ज करने पर इस स्कूटर को 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ।

ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग पर कंपनी के सह संस्थापक और डायरेक्टर हर्षवर्धन डीडवानिया ने कहा कि “भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहा है इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलेगी भविष्य को सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली स्कूटर स्कूल लॉन्च कर रहे हैं यह स्कूटर्स बेहतरीन तकनीकी सोल्यूशन से लैस हैं साथ ही इससे कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करने और पेट्रोल के बढ़ते दाम का बोझ कम करने में भी सहायता मिलेगी।”

मित्रों यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य कीजिएगा और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें अपने सुझाव व उत्साह वर्धक टिप्पणियों से अवगत अवश्य कराइएगा जिससे हम आपको और भी बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध करा सके धन्यवाद

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चर है या इलेक्ट्रिक कार डीलर है और हम से अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर