Sticky Image

Yamaha ने लॉन्च किया अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 3 सेकंड में पकङेगा 50 KM से भी ज्यादा की स्पीड, जानें कीमत|Yamaha Electric Scooter

अब धीरे धीरे हम इलेक्ट्रिक युग में कदम रखते जा रहे है। नई नई कम्पनियां अपने नये नये इलेक्ट्रिक वाहन  बाजार में उतार रही हैं। इस समय भारतीय ऑटो जगत में इलेक्ट्रिक वाहनों की तो जैसे बाढ आई हुई है। लागों को इलेक्ट्रिक वाहन पसंद आ रहे हैं। इसी क्रम में यामाहा ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर निकाला है।

हम आपको बतला दें कि सन् 2019 में यामाहा कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में कदम रखा था। इस काम के लिये उसने गागोरा नामक कंपनी से साझेदारी की है। गागोरा ने जिम्मेदारी उठाई है कि वह यामाहा के लिये बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का सारा ढांचा तैयार करके देगी।

Advertisements
Yamaha Electric Scooter
Yamaha Electric Scooter

यामहा कंपनी ने डार्क ग्रीन, लाइट ब्लू और डार्क ब्लैक जैसे रेंगो में अपने स्कूटर को लॉन्च किया है। अब यदि हम बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को तो आपको बतला दें कि इसमें नेविगेशन, फ्लीट मैनेजमेंट, लोकेशन ट्रैकर, पार्किंग जैसे अत्याधुनिक फीचर मौजूद हैं।

इस स्कूटर की शक्ति बेहद दमदार है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha Electric Scooter) मात्र 3 सेकंड में 50 किलोमीटर की स्पीड पकङ सकते हैं। इस स्कूटर में आपको फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। साथ में ही इस स्कूटर में अनोखी और आधुनिक एलईडी लाइट भी लगाई गई है।

बात करें स्कूटर (Yamaha Electric Scooter) की शक्ति की तो स्कूटर में  110.30 पीएस ताकत और 26 एनएम का पीक टार्क मौजूद है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग से सामान रखने के लिये एक फ्लोर बोर्ड भी दिया गया है जिसमें एक छोटा सा बॉक्स लगा हुआ है। इस स्कूटर की कीमत 2,77,000  रूपये बतलाई जा रही है।

अन्य पढ़ें –

  • इलेक्ट्रिक साईकिल : वैन इलेक्ट्रिक साईकिल की कीमत, स्पेशिफिकेशन पूरी डिटेल के साथ|VAAN Electric Cycle price, specifications & features
  • खुशखबरी! आ गई एक और नई शानदार मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक Cyborg Bob e bike,जानें सभी फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
  • एम जी मोटर्स की नई  MG ZS EV Facelift इलेक्ट्रिक SUV फरवरी में हो सकती है लॉन्च

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment