Sticky Image

इन 12 राज्यों में लगने वाले हैं 500 चार्जर, पैट्रॉल पंप पर ही चार्जिंग की सुविधा 

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इनस्टॉल करने वाली कंपनी Statiq ने HPCL (पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनी) के साथ मिल कर इन 12 राज्यों में 500 चार्जिंग स्टेशन इनस्टॉल करने का एलान किये है। देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल को देखे तो अभी भी देश में प्राप्त चार्जिंग स्टेशन की कमी है लेकिन Statiq और HPCL के इस कदम से देश में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बढ़ेगा और इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स अपने व्हीकल को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। 

हमें यहाँ फॉलो करे : –

यह भी पढ़े : BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन मिलेगी 590-625 किलोमीटर की रेंज

सभी के लिए होंगे ये चार्जेर्स 

आप को बताने चले की ये सभी चार्जर पब्लिक चार्जर होंगे जोकि  12 राज्यों में कुल 500 चार्जर इनस्टॉल किये जाऐंगे। Statiq के चार्जर किसी भी तरह के व्हीकल को चार्जर करने में सक्षम होते है इनसे आप इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन से लेकर 4 व्हीलर भी चार्जर कर सकते है। इन सभी चार्जर से इन 12 राज्यों में रहने वाले लोगो को फायदा होगा क्यों की ड्राइवर्स को अपने नजदीकी पैट्रॉल पंप पर ही चार्जिंग स्टेशन मिल जाएगा। 

यह भी पढ़े : मात्र 2,196 मंथली EMI में घर लाये 80 किलोमीटर रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

फ़ास्ट चार्जर की सुविधा 

इसके अलावा आपको बता दे की इन सभी चार्जर में से 100 चार्जर फ़ास्ट चार्जर होंगे जोकि 7.7 किलोवाट को क्षमता रखेंगे और आपके वाहन को तेजी से चार्जर कर पाएंगे और बाकि 400 चार्जर 3.3 किलोवाट के चार्जर होंगे। 

Advertisements

यह भी पढ़े : Electric Two-wheeler Sales Report March 2023 

देश में पहले से है 200 चार्जर 

कंपनी ने अभी तक देश में 200 चार्जर इनस्टॉल किये है जोकि गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, आगरा, मेरठ, देहरादून और वाराणसी में इनस्टॉल किये गए है। इन 200 चार्जर में से 75 फ़ास्ट चार्जर है और बाकि सभी चार्जर 3.3 किलोवाट की क्षमता रखते है। 

यह भी पढ़े : Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम

इन राज्यों में इनस्टॉल होंगे 500 चार्जर 

Statiq कंपनी HPCL के साथ मिल कर HPCL के पैट्रॉल पंप पर 500 चार्जर इनस्टॉल करने जा रही है जोकि इन 12 राज्यों में इनस्टॉल किये जाएगा : आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल.

यह भी पढ़े : Tata Punch EV जल्द होने वाली है लॉन्च 2023 की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार सभी को देगी टक्कर जाने पूरी डिटेल

इलेक्ट्रिक व्हीकल की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे :-

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment