Sticky Image

आ गया अब तक का सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie Electric Scooter, Ola, Ather, Bajaj Chetak से भी सस्ता और फीचर्स में इनसे कहीं ज्यादा | River Indie Electric Scooter price, specifications | 55 Liters Biggest Boot Space Electric Scooter

River Indie Electric Scooter एक ऐसा जबरदस्त भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर अब बाजार में आ गया है कि अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। बैंगलुरू बेस्ड स्टार्ट अप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी River ने अपना एक ऐसा Indie e-scooter लॉंच किया है जिसमें ग्राहक की लगभग सभी आवश्यकतायें पूरी होती नजर आ रही है।

River Indie Electric Scooter बाजार में पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आपको 43+12 Liters का बूट स्पेस (डिग्गी का स्पेस) मिलेगा जो 24 फरवरी 2023 तक अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध नहीं है इसके अलावा इसका डिजाईन भी अब तक सबसे यूनिक (हटकर) है।

  • River Indie Electric Scooter

Highlights : –

  1. यह भारत का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें front footpegs (पैरो को रेस्ट देने का स्थान) हैं। इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील्स हैं।
  2. बूट स्पेस 43 लीटर का है साथ में 12 लीटर का स्पेस आगे के ग्लॉव बॉक्स में है।
  3. Ola S1 Pro, Ather 450X, Bajaj Chetak से कहीं ज्यादा अफोर्डेबल (सस्ता) है।

हमसे यहां पर जुङें –

River Indie Electric Scooter Specifications, Battery, motor

River Indie e-Scooter में IP67 rated 4kWh का बैटरी पैक है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को स्टैंडर्ड चार्जर की सहायता से 5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 6.7 kWh की मोटर है जो स्कटूर की बॉडी के बीच में स्थित है।

6.7 kWh की मोटर 26 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पिक अप की यदि बात करें तो यह 3.9 सेकंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड पकङ जाता है।

River Indie Electric Scooter range, top speed

कंपनी के अनुसार River Indie Electric Scooter एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी. की रियल वर्ल्ड रेंज देता है। यदि टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा क्लेम की गई है।

River Indie Electric Scooter features

River Indie Electric Scooter के अन्य फीचर्स की बात करें तो हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी स्कूटर और इसकी बैटरी दोनों पर 5 साल और 50,000 किमी. तक की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

River Indie electric Scooter की सीट की ऊंचाई 770mm है और इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील्स (Yamaha Aerox और the Aprilia SR160 की तरह) और टेलिस्कोपिक फॉर्क/ट्विन सॉक अब्जॉर्बर (फ्रंट और रियर) सस्पेंशन सेट अप है।

इसके अलावा River Indie में 240mm/200mm के क्रमश: आगे और पीछे के डिस्क ब्रेक हैं और 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी क्लेम्ड ग्रेडिबिलिटी 18 डिग्री है यानि कि इसमें 18 डि्ग्री के झुकाव पर चढाई करने की क्षमता है जो कि Ola S1 Pro से ज्यादा है। Ola S1 Pro की ग्रेडिबिलिटी 15 डिग्री ही है।

Advertisements
River Indie Electric Scooter
कंपनी का क्लेम है कि River Indie अपने वर्ग में सबसे बङी और चौङी सीट वाला स्कूटर है

River Indie Electric Scooter में एक कलरफुल डिस्प्ले दी गई है और इसमें तीन राइडिंग मोड दिये गये हैं – Eco, Ride और Rush. इसके अलावा इसमें कुछ अन्य अच्छे फीचर्स जैसे कि Side Stand Cut off और Reverse Parking Assist (पीछे की ओर पार्किंग करने में सहायता) जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं।

इस Electric Scooter में 90 डिग्री Valve Stems दिये गये हैं।इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बङी और चौङी सीट दी गई है।

इसके अलावा River Indie Electric Scooter में कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलते हैं जैसे कि Crash Guards, Front Footpegs. इसके अलावा इसमें दो USB चार्जिंग पोर्ट भी हैं जिसमें से एक हैंडलबार पर दिया गया है और एक ग्लॉव बॉक्स में दिया गया है।

River Indie Electric Scooter
River Indie पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें क्रेश गार्ड हैं

River Indie Electric Scooter की सभी लाइट्स LED लाइट्स हैं और इसके अलावा एक्स्ट्रा भार वहन करने का विकल्प भी रखता है जैसे कि 25 लीटर का टॉप बॉक्स और एक Pannier Set जो कि 40 लीटर तक की क्षमता रखता है।

River Indie Electric Scooter Price

River Indie Electric Scooter का मूल्य 1.25 लाख रूपये रखा गया है। यह Baja Chetak, Ola S1 Pro और Ather 450X से सस्ता है लेकिन TVS iQube S से महंगा है। चेतक और TVS iQube की तरह आम आदमी की रोज की जिंदगी में अधिक उपयोगी है।

River Indie Electric scooter book online and delivery

River Indie Electric Scooter चार्जर के साथ शिप किया जाता है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होने जा रही है।

कंपनी का प्लान देश में अपना चार्जिंग नेटवर्क की स्थापना करना भी है परंतु इस साल नहीं, इस साल तो कंपनी बैंगलुरू में River Indie Electric Scooter बेचेगी और 2024 तक देश के 50 शहरों तक पहुंच जाने की योजना है।

River Indie e-scooter को जो प्राइस दिया गया है वह बैंगलुरू का Ex-Showroom Price है।

क्या आप बाजार में पहले से स्थापित कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में River Indie Electric Scooter के कम प्राइस और दमदार फीचर्स को देखते हुये उनकी बजाय इसे खरीदना पसंद करेंगे ? हमें Comment सेक्शन में कमेंट करके बतलायें।

जाने से पहले इसे पढें – 200 किमी. रेंज और 100 Kmph की स्पीड वाली मेड इन भारत इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल

Latest EV Updates के लिये हमें यहां पर follow करें –

River Indie Electric Scooter का प्राइस क्या है?

1.25 लाख रूपये (एक्स शोरूम प्राइस बैंगलुरू)

River Indie e-Scooter की रेंज क्या है?

120 KM/Per Single Charge

River Indie की टॉप स्पीड कितनी है ?

90 Kmph

River Indie Electric Scooter में डिग्गी का स्पेस कितना है ?

कुल 55 लीटर (43 लीटर सीट के नीचे+12 लीटर ग्लॉव बॉक्स में)

River Indie की डिलीवरी कब से शुरू हो रही है ?

अगस्त 2023 से

River Indie Electric Scooter कहाँ से खरीदें ?

river indie electric scooter की अभी प्री बुकिंग चल रही है इसे आप इसकी वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसी पोस्ट में भी इसकी वेबसाइट का लिंक दिया गया है जहाँ जाकर आप इसे बुक कर सकते हैं।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment