Sticky Image

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 99,999 में, मिलेंगे 131 किलोमीटर की रेंज | OLA S1 Electric Scooter

Ola S1 Electric Scooter : ओला अपने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को रीलॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछली साल 15 अगस्त को लांच किये था लेकिन बाजार में केवल S1 Pro को ही लाया गया था जिस कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी ज्यादा हो गई थी। लेकिन ठीक एक साल बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रीलॉन्च किये गया है जिस से अब आप OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 99,999 रुपये में खरीद सकते है।

S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 Pro के सामान प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिस से इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को काफी समानताए देखने की मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन सामान है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है जो केवल कुछ समय के लिए मान्य होगा बाद में इस स्कूटर की कीमत बड़ा दी जायेगी। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 499 रूपए में 15 अगस्त से 31 अगस्त तक बुक कर सकते है।

इस के बाद ओला को Purchase Window को 1 सितम्बर को खोली जाएगी जिस में है S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाएंगे और स्कूटर की डिलीवरी 7 सितम्बर से शुरू होंगी। कंपनी के इस अनाउंसमेंट के समय फैक्ट्री के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिखाया गया था इस का मतलब ओला ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही बना दिया है।

OLA S1 Electric Scooter

क्यों की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में S1 Pro का ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल क्या गया है इस लिए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान्य देखने को मिल जाती है। दोनों स्कूटर का डिज़ाइन और फीचर सामान देखने की मिलजाते है S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 131 किलोमीटर है जो की इस स्कूटर की इको मोड की रियल रेंज है। स्कूटर में तीनो मोड अलग अलग रेंज मिलती है।

Advertisements
Ola New S1 Electric Scooter Launched In India

OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड | Ola S1 Electric Scooter

S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रियल रेंज 128 किलोमीटर है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंट है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस प्राइस रेंज में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है।

ECO More128 Kilometres
Normal More101 Kilometres
Sports Mode90 Kilometres

OLA S1 Pro की ही तरह इस स्कूटर की भी सभी तरह से फीचर दिए गया है जैसे की म्यूजिक, एप्लीकेशन सपोर्ट, नेविगेशन, रिवर्स मोड और सभी फीचर जो S1 Pro में मिलते है। स्कूटर में सभी प्रकार के फ्यूचर अपडेट सपोर्ट करेंगे जैसे MoveOS 3, S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग अलग कलर्स के साथ आता है जो की Jet Black, Porcelain White, Neo Mint और Liquid Silver

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें