Sticky Image

New MG ZS EV 2022, हो गई लांच, देगी 461 किमी. की जबरदस्त रेंज | MG ZS EV Facelift 2022 launched with 461 KM range

(New MG ZS EV 2022 price, MG ZS EV facelift range, New MG ZS EV 2022 Price in India, New MG ZS EV Exclusive, New MG ZS EV Excite)

विशेष बातें –

  • 8.5 सेकंड में पकङ जाती है 0 से 100 किमी. की स्पीड
  • 174 bhp की पावर देने में सक्षम है
  • 21.99 लाख रूपये से शुरू होती है कार की कीमत

अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –

MG Motors ने भारत में ZS EV का नया मॉडल लांच कर दिया है । भारत में ZS EV को 2020 में लांच किया गया था और अभ इसे लॉन्ग रेंज और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है । नई MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर चल सकती है । कार की बाहर की और अंदर की डिजाइन में कुछ बदलाव किये गये हैं ।

Advertisements
New MG ZS EV 2022
New MG ZS EV 2022

इसे भी पढें – भारत के इन 9 शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार बढकर 2.5 गुणा हुआ – पावर मिनिस्ट्री

MG ZS EV 2022 price in India, booking detail

MG ZS EV 2022Price (Ex-Showroom)
MG ZS EV Excite21.99 लाख रूपये
MG ZS EV Exclusive25.88 लाख रूपये
MG ZS EV 2022 Price in India

MG ZS EV 2022 को इस बार दो वैरिएंट में लांच किया गया है – एक्साइट और एक्सक्लूसिव दोनों वैरियेंट का मूल्य जैसे कि उपरोक्त सारणी से स्पष्ट है कि क्रमश: 21.99 लाख रूपये तथा 25.88 लाख रूपये एक्स शोरूम है ।

कंपनी ने यह घोषणा की है कि एक्साइट वैरिएंट इस साल जुलाई से उपलब्ध होगा जबकि एक्सक्लूसिव वैरिएंट अभी बुकिंग के लिये उपलब्ध है । आपको बतला दें कि MG ZS EV 2022 नये मॉडल का मूल्य 2020 वाली MG ZS EV से थोङा ज्यादा है । पिछली ZS EV को भारत में 19.88 लाख रूपये (एक्स शोरूम) में लांच किया गया था ।

BMW Mini Cooper SE Electric : लांच से पहले ही बिक गई BMW की ये सबसे सस्ती कार

नई एमजी जेड एस ईवी के स्पेसिफिकेशन (MG ZS EV Facelift Specifications)

New MG ZS EV Facelift 2022 के हैडलैम्प पहले से स्लीक होगा और हैडलैम्प क्लस्टर LED लाइट्स के साथ होगा जिसमें दिन में भी लाइट्स जलती रहेंगी । आउट ग्रिल और बम्पर बिल्कुल नये होंगे । इसके अलावा यह बिल्कुल नई टेललाइट्स और 17 इंच नई डिजाइन के ऐलॉय व्हील्स के साथ होगी ।

New MG ZS EV 2022 में चार्जिंग सॉकिट की जगह को भी बदल दिया गया है । पहले यह MG के लोगो के पीछे था लेकिन अब इसे बगल में फिट किया गया है । इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किये गये हैं ।

New MG ZS EV 2022 में रियर सीट पर भी आर्म रेस्ट मिलता है । इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को बदल दिया गया है । इसके अलावा रियर AC वेंट दिया गया है और पिछली सीट में सेंटर हेड रेस्ट भी दिया गया है ।

इसके अलावा MG ZS EV 2022 पहले की तरह 50.3 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है जो कि एक स्थायी मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर के साथ जुङी है जुङी है । यह पावरट्रेन कार को 174 बीएचपी का पावर देता है ।

कंपनी का दावा है कि New MG ZS EV 2022 सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की रेंज देगी आपको बतला दें कि पिछले मॉडल की रेंज 419 किलोमीटर थी । कंपनी का यह भी दावा है कि कार 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की स्पीड पकङने में मात्र 8.5 सेकंड का समय लेती है ।

New MG ZS EV 2022 में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो पुराने 8 इंच टचस्क्रीन की जगह लेता है । इसके अलावा यदि इस मॉडल में फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल औऱ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं ।

हमें यहां पर follow करें –

अन्य पढें –

FAQ New MG ZS EV 2022 Facelift

Q. New MG ZS EV 2022 का प्राइस क्या है ?

उत्तर – MG ZS EV Excite – 21.99 Lakh (Ex-Showroom) & MG ZS EV Exclusive – 25.88 Lakh (Ex=Showroom)

Q. New MG ZS EV की रेंज क्या है ?

उत्तर –  कंपनी द्वारा New MG ZS EV की रेंज 461 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज होने का दावा किया गया है

Q. New MG ZS EV 2022 में टचस्क्रीन कितने इंच की है ?

उत्तर – New MG ZS EV 2022 Facelift में 10.1 इंच की टचस्क्रीन है ।

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment