Sticky Image

Tata nexon EV को टक्कर देने आ रही है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार | MG Motors New Electric Car in India

एमजी मोटर्स जल्दी ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (MG Motors New Electric Car in India) लॉन्च कर सकती है जिसकी प्रतिस्पर्धा भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन (Best Selling Electric Car Tata Nexon EV) से होगी ।

  • यह ब्रिटिश कंपनी अभी MG ZS EV भेजती है जिसका मूल्य 21 लाख रुपये है लेकिन इस कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 10 से 15 लाख के प्राइस रेंज में आएगी और यह सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक चल सकेगी ।
Advertisements
MG Motors New Electric Car in India
MG Motors New Electric Car

MG Motors New Electric Car in India to rival Tata Nexon EV

अभी भारत में टाटा नेक्सों ईवी (Tata Nexon EV) बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है और टाटा तिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की भी अच्छी बिक्री होती है लेकिन जल्दी ही मार्केट में इन दोनों को चुनौती देने के लिए आ रही है एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार जिसका मूल्य 10 से 15 लाख रुपए के बीच होगा और यह कार एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर तक चलेगी ।

इसे भी पढ़ें – ऐसी जबरदस्त माइलेज और कहां केवल ₹290 में 500 किलोमीटर दौड़ती है यह कार

2022 में कई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च

दरअसल बात यह है कि जिस प्रकार से पेट्रोल कारों की भारत में बंपर डिमांड है उसी प्रकार से लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कारें भी खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी लोगों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है ।हालांकि खबर है कि आने वाले साल 2022 में भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक नई दोस्ती और महंगी नई इलेक्ट्रिक कारें (Upcoming Electric cars in India) लांच होने वाली है ।

जहां टाटा अपने पॉपुलर हैचबैक एल्टरॉज (Altroz) का इलेक्ट्रिक वैरीअंट लेकर आ रहा है वहीं पर महिंद्रा भी जल्दी सस्ती इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा केयूवी हंड्रेड इलेक्ट्रिक (Mahindra KUV 100 Electric) लेकर आ रही है इसी तर्ज पर किया मोटर्स और हुंडई भी अपनी-अपनी नहीं इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ रही हैं ।

यह भी पढें – 12 लाख से भी कम की ये कार 50 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर

कैसी होगी एमजी मोटर्स की भारत में यह दूसरी कार

फिलहाल यदि आप को बतलाए तो एमजी मोटर्स की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (MG Motors Upcoming Electric Car) 4 मीटर लंबी कॉन्पैक्ट एसयूवी होगी जिसके मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा सीधे टाटा नेक्सोन से होगी ।

कंपनी इस कार को विशेष रूप से भारतीय मार्केट के लिए तैयार करने वाली है । इस कार का मूल्य ₹10 लाख से ₹15 लाख के बीच हो सकता है और इसका उत्पादन भारत में ही होगा । कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह क्रोसओवर कार ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो कि शानदार फीचर्स से लैस होगी ।

इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी एक बार चार्ज हो जाने पर 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और इसकी स्पीड भी काफी अच्छी होगी आपको बता दें कि एमजी मोटर्स की भारत में यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी इससे पहले फिलहाल कंपनी भारत में मार्केट में MG ZS EV बेचती है जिसका मूल्य ₹ 21 लाख (Ex-Showroom) से शुरू होता है ।

यह भी पढें – KIA की इस कार ने धो डाला टेस्ला को भी, बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

FAQ MG Motors New Electric Car

1.MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार कौनसी है ?

उत्तर – MG Motors की फिलहाल MG ZS EV है जो 21 लाख की है और इसने नई इलेक्ट्रिक कार लांच होने की घोषणा की है जो 10 से 15 लाख रूपये के बीच एक एसयूवी कार होगी ।

2.MG ZS EV के फीचर्स क्या हैं ?

उत्तर – MG ZS EV एक इलेक्ट्रिक 5 सीटर SUV कार है । इसका मैक्सिमम टार्क 300 NM @5000 rpm है । ऐलॉय व्हील, पावर स्टेयरिंग, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, फ्रंट रियर पावर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ड्राइवर व पैसेंजर एयर बैग है । यह 419 किमी की रेंज देती है । चार्ज होने में 6-8 घंटे लेती है । फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है । 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकङ जाती है ।

3.MG ZS EV में कुल कितने एयरबैग हैं ?

उत्तर – MG ZS EV में कुल 6 एयरबैग हैं ।

यह भी पढें – आने वाले साल 2022 में भारत में लांच होने वाली नई इलेक्ट्रिक कारें

यदि आपको हमारी यह पोस्ट इंफोर्मेटिव लगी तो इसे अपने मित्रों और चहेतों के साथ शेयर अवश्य करें । आपके सुझावों का हम खुले ह्रदय से स्वागत करते हैं कृपया कॉमेंट बॉक्स में बतलायें कि हम आपके लिये और क्या बेहतर कर सकते हैं । हम मिलेंगे आपको एक और ऩई पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी को नमस्कार, जय हिंद, जय भारत ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

ये MG MOTORS की नई कार देगी Tata Nexon को कङी टक्कर
ये MG MOTORS की नई कार देगी Tata Nexon को कङी टक्कर