एम जी मिनी इलेक्ट्रिक कार (MG mini electric car price, MG E 230 price, MG Mini range)
MG Motors एक मिनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है जिससे 2023 के शुरू में पर्दा उठ सकता है । यह नई इलेक्ट्रिक कार वर्तमान में E 230 के नाम से जानी जाती है।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –
MG Motors ने ईवी सेगमेंट केवल एक MG ZS EV लांच की है और उससे ही इस कंपनी की इस सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ रही है। अभी ZS EV का अपडेटड 2022 मॉडल भी कंपनी ने लांच किया है। परंतु अब रिपोर्ट्स बतलाती है कि एमजी मोटर्स अब एक मिनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है जो बहुत सस्ती भी होगी ।
Table of Contents
चाइना की इस कार से हो सकती है प्रेरित
चाइना में एक इलेक्ट्रिक कार ने काफी धूम मचा रखी है । इसका नाम है Wuling Hongguang Mini EV. 2020 से लेकर अब तक इस कार की चाइना में 5 लाख से अधिक युनिट बिक चुकी है । क्या है जो इसे बहुत आकर्षक बनाता है ? वह है इसका साइज और प्राइस । यह इलेक्ट्रिक कार बहुत छोटी है । इसने इंडिया की कुछ बेस्ट सेलिंग कारों को भी पीछे छोङ दिया है । आप क्या सोचेंगे यदि मैं कहूं कि यही इलेक्ट्रिक कार भारत में आने वाली है ।यह भी पढें – Storm R3 Electric Car: ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 200 किमी. की रेंज और 10 हजार में करें बुक जानें प्राइस, फीचर
यदि सही कहा जाये तो एकदम यह कार तो नहीं लेकिन हाँ, काफी कुछ इसकी जैसी इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच होने वाली है । कथित तौर पर MG Motors एक Mini Electric Car कार पर काम कर रही है। Auto Car की Report के अनुसार MG एक दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है जो कि 2023 के शुरू में इंट्रोड्यूस्ड की जा सकती है । यह नई कार वर्तमान में E 230 कहलाती है।
MG Mini Electric Car Price
ब्रांड द्वारा ऑफर किया जाने वाला सबसे बङा लाभ यह हो सकता है कि यह कार अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ लांच होगी। यह MG Mini Electric Car, MG ZS EV जो कि 21 लाख की है, से काफी सस्ती होगी। अनुमान है कि कंपनी इस नई मिनी इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख से कम के सेगमेंट में लांच करेगी। यह भी पढें – New MG ZS EV 2022, हो गई लांच, देगी 461 किमी. की जबरदस्त रेंज
MG Mini Electric Car range
प्राइस की बाद कोई सबसे बङी चीज है जिसका ग्राहक बङा ध्यान रखते हैं तो वह है रेंज। MG Mini Electric Car E 230 की रेंज 150 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज तक अपेक्षित है। इस प्रकार रेंज के मामले में यह Wuling Hongguang Mini EV के समान ही होगी।
10 लाख के सेगमेंट में किससे होगी प्रतिस्पर्धा (Competition in Sub Rs 10 Lakh segment)
वर्तमान में ईवी सेगमेंट में भारत में टाटा मोटर्स ने काफी मार्केट को कैप्चर कर रखा है। उसका कारण है टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सान ईवी और टाटा टिगोर ईवी, दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें 10 से 12 लाख के प्राइस सेगमेंट में हैं। अभी भी 10 लाख से कम का प्राइस सेगमेंट खाली है।महिंद्रा eKUV100 लांच कर इसे भरना चाहेगी। टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक टियेगो लांच कर इसे भर सकती है। MG Motors चाहे तो जल्दी से अपने प्रोडक्ट को इस प्राइस सेगमेंट में लांच कर इस अवसर का लाभ उठा सकती है।
अन्य पढें –
- 20 Upcoming Electric Cars in India (हिन्दी में)
- सिंगल चार्ज में 1000 किमी दौड़ेगी मर्सडीज की ये नई कार Mercedes Vision EQXX
- List of Best Electric Car in India (हिन्दी में)
- केवल ₹290 में दौड़ती है 500 किलोमीटर यह एसयूवी कार|Tata Nexon EV
हमें यहां पर follow करें –
FAQ E 230 MG Mini Electric Car
Q. MG Mini Electric Car का प्राइस क्या होगा ?
उत्तर – अभी प्राइस का कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है परंतु इसका प्राइस 10 लाख से कम होने का अनुमान है।
Q. MG Mini Electric Car की रेंज क्या होगी?
उत्तर – MG Mini Electric Car की रेंज 150 किमी. प्रति सिंगल चार्ज तक हो सकती है।
Q. E 230 कब लांच होने जा रही है ?
उत्तर -E 230 MG Mini Electric कार साल 2023 के शुरूआत में हम लोगों के सामने हो सकती है।
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]