Sticky Image

Maruti Alto Electric Car ने लॉन्च होने से पहले ही कर दिया बड़ा हंगामा, 300 KM की रेंज के साथ सिर्फ….

Maruti Alto Electric Car: – इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग ने भी खुद को बेहतर बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने तैयारियां कर ली है, और जल्दी इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा अन्य कंपनियों की तरह मारुति भी अपनी कुछ पुरानी कारों को अब नए अवतार में लाने का मन बना चुकी है और इसमें से कुछ मॉडल अभी हाल ही में बिकने वाले भी हो सकते हैं। इन कारों में यदि अंतर होगा तो वह होगा फ्यूल सिस्टम को लेकर के ।

अभी आपको चित्र में जो कार दिखाई पड़ रही है यह है मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक (Maruti Alto Electric Car), सूत्रों की माने तो अल्टो को अब नए वैरिंट में लांच करने की तैयारी है और जल्दी ही इस पर काम भी शुरू होने वाला है । सूत्र से यह भी पता लगा है कि इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली ऑल्टो में फीचर्स को बेसिक ही रखा जाएगा ।

मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक तौर पर अभी सामने नहीं आई है जैसे यह सामने आती हम आप लोगों के लिए ले करके आएंगे । सीधे शब्दों में कहें तो मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक (Maruti Alto Electric Car) में आपको अधिक कंफर्ट मिलने वाला है इसमें सफर तय करना पहले से अधिक आसान होने वाला है । दावा तो यह है कि यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक जा सकती है अर्थात अल्टो इलेक्ट्रिक की रेंज (Maruti Alto Electric Car Range) 300 किलोमीटर होने वाली है।

अभी तक की इलेक्ट्रिक कारों में रेंज को लेकर काफी समस्या का सामना किया गया है और लोगों में है कि रेंज एंग्जाइटी छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है ।लेकिन मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक में ऐसा नहीं होने वाला है कंपनी कार में चार्जिंग टाइम को लेकर के और भी रिसर्च कर रही है और इसके सफल हो जाने के बाद तो इस कार को बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकेगा।

इसे भी पढें – MG COMET EV इलेक्ट्रिक कार का टीज़र हुआ लॉन्च, जाने इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल

सेफ्टी की बात करें तो मारुति सुजुकी अल्टो इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के लिए इसमें कम से कम 4 एयरबैग दिए जाएंगे जिसमें ड्राइवर के एयर बैंक के साथ-साथ पैसेंजर का एयरबैग भी शामिल होने वाला है और इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, रियल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर और डिजिटल डिस्पले जैसे फीचर्स बेहतरीन अंदाज में मिलने वाले हैं ।

यदि बात करें Maruti Alto Electric Car की प्राइस की तो सूत्रों का कहना है कि इसका प्राइस 10 से 12 लाख रूपये के बीच हो सकता है । हाँलांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। सही प्राइस कंपनी द्वारा अधिकारिक तौर पर घोषित करने पर ही सामने आयेगा जिसके आते ही पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतला देंगे।

Latest Update के लिये हमें यहां फॉलो करें –

Maruti Alto Electric Car का प्राइस क्या है?

सूत्रों की मानें तो इसका प्राइस 10 से 12 लाख रूपये के बीच होने वाला है। सही प्राइस कंपनी के अधिकारिक तौर पर घोषणा के बाद ही पता लगेगा।

Maruti Alto Electric Car की रेंज क्या है?

इसकी रेंज 300 किमी. तक हो सकती है।

Maruti Alto Electric Car Launch Date क्या है?

सूत्रो के अनुसार Maruti Alto Electric Car 2025 तक लांच होगी ।

अन्य पढें –

BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन मिलेगी 590-625 किलोमीटर की रेंज, जाने पूरी जानकारी

Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी कम, जाने पूरी जानकारी 

Komaki TN 95 Electric Scooter Price, Range, Top Speed & Full Detail In Hindi 

Advertisements

Leave a comment