Sticky Image

इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में भारी गिरावट, सरकार के इस फैसले से मुँह के बल गिरी सेल : June 2023 Electric Scooter Sale Report

June 2023 Electric Scooter Sale Report : हाल ही में सरकार द्वारा लिए गई फैसले के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल मुँह के बल गिर चुकी है, पीछे एक साल इलेक्ट्रिक स्कूटर / इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल तेजी से बढ़ रही थी लेकिन अब मनो बाजार एक साल पीछे चला गया हो।

दरअसल सरकार ने हाल ही में सब्सिडी में बदलाव किये थे और सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सब्सिडी कम कर दी थी इससे देश के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक महंगी हो गई कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 30 हजार रूपये तक बढ़ चुकी है।

मई 2023 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल रिपोर्ट की बात करे तो पिछले महीने देश में कुल 1,04,771 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को रजिस्टर किया गया है वही अप्रैल में ये आकड़ा 66,726 यूनिट था और इस साल हम महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल 60 हजार से ज्यादा ही रही है लेकिन जून का महीना ख़तम होने को आया है और इस महीने लगभग 40 हजार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की सेल हुई है। हल महीने की ही तरह जून में भी ओला इलेक्ट्रिक सबसे आगे है लेकिन ओला इलेक्ट्रिक की सेल भी मुँह के बल गिरी है।

Advertisements

June 2023 Electric Scooter Sale Report

पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने 28,622 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की थी और इस महीने ये आकड़ा केवल 17,552 है और TVS iQube ने भी इस महीने 7,791 स्कूटर की सेल की जबकि पिछेल महीने 20,397 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हुई है। इनके अलावा भी सभी कंपनियों की सेल में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

No.MakerMay 2023 SalesJune 2023 SalesGrowth Percentage
1.Ola Electric28,62917,552-38.72%
2.TVS iQube20,3987,791-61.80%
3.Ather Energy15,4074,540-70.56%
4.Bajaj Chetak9,9662,966-70.26%
5.Okinawa2,9072,615-10.04%
6.Ampere9,6351,601-83.40%
7.Greaves Electric1,1551,437+24.35%
8.Hero Electric2,1091,135-46.23%
9.Pur Energy509820+61.12%
10.Hero Vida748460-38.56%

सरकार द्वारा लिए गए फैसले से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल आधी से भी कम हो रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे होने के कारण अब लोग इन्हे अपनाने से पीछे हट गए है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते होने की उम्मीद

इसको देखते हुए कंपनिया भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता बनाने का प्रयास कर रही है ओला इलेक्ट्रिक अपनी ओला इलेक्ट्रिक गीगा फैक्ट्री बना रही है जिसमे इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बनाए जाएंगे जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम होने की उम्मीद है और Ather ने भी Ather 450s सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की है। पहले जहाँ कंपनियां सरकार की सब्सिडी पर अपना फ़ायद निकल रही थी अब उन्हें अपने वाहन में सुधर करके फायदा निकलना होगा।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment