Sticky Image

Revolt RV400 को टक्कर देने आ गई है Oben की इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द डिलीवरी होगी स्टार्ट : Oben Rorr Electric Bike

Oben Rorr Electric Bike Delivery: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया। बेंगलुरु स्थित कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben electric)अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक (Oben Rorr Electric Bike)की डिलीवरी जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू करेगी, हालांकि इलेक्ट्रिक बाइक को मार्च 2022 में लॉन्च किया  गया था और प्री-बुकिंग पहले से ही जारी है।  अभी इस इलेक्ट्रिक बाइक का केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है।आगे इस ब्लॉग में हम आपसे ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, रेंज, बैटरी आदि के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

यह भी पढ़े : Ola S1 Pro VS Ather 450x कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे बेहतरीन, अपने पैसे बचाओ!!!!

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक कलर ऑप्शन

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक  3 कलर में लॉन्च होगा – Electric Red, Magnetic Black  और Voltaic Yellow.

यह भी पढ़ेOLA S1 या S1 Pro दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे, ये गलती कभी मत करना

क्या है Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक  की बैटरी कैपेसिटी  और रेंज

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक में हमें 4.4 kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो इलेक्ट्रिक बाइक को 187 (IDC रेंज) प्रदान कर सकती है और बैटरी को 0 से 80% चार्ज होने में केवल 2 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ेTVS Star Sport Electric Bike: लंबी रेंज और नए फीचर्स के साथ धमाकेदार लॉन्च!

क्या है ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक  की  मोटर पावर और टॉप स्पीड

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक में हमें 8.8 किलोवाट की पावरफुल मोटर देखने को मिलती है जो महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है। कंपनी की ओर से इस मोटर पर 3 साल की वारंटी दी जाती है।

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक  मैं क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे

इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे- 6. 5 इंच डिस्प्ले, नया क्लासिक डिजाइन, एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम, पावरफुल ब्रेक, ऐप से कनेक्टेड

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक  की कीमत

ओबेन रोअर इलेक्ट्रिक बाइक को फिलहाल केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹ 1,49,999 रुपये होगी.

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment