Sticky Image

इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं? | How To Increase Electric Scooter, Bike & Car Range In Hindi | Increase Electric Vehicle Range

Electric Vehicle Range : देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इनकी रनिंग कॉस्ट कम होने के कारण आज हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहता है लेकिन क्या आपको पता है आप इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार की रेंज या माइलेज बढ़ा कर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की रनिंग कॉस्ट और भी कम कर सकते है। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको न केवल ये बताएंगे की इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार की रेंज कैसे बढ़ाते है बल्कि इसमें कुछ ऐसी टिप्स भी जिससे आपके इलेक्ट्रिक वाहन की उम्र भी बढ़ती है यानि आपके व्हीकल की बैटरी जल्दी ख़राब नहीं होगी। तो अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार है या फिर लेने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना। 

यह भी पढ़े : Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India

हम से यहाँ पर जुड़े :- 

इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, और कार की रेंज बढने के तरीके

यहाँ हमने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिससे आप अपने किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज बढ़ा सकते है और इन तरीको से आपके व्हीकल की बैटरी और मोटर जल्दी ख़राब नहीं होगी। 

Advertisements
Citroen-eC3 - Increase Electric Vehicle Range
How To Increase Electric Car Range

वाहन को समय समय पर चार्ज करे (Increase Electric Vehicle Range)

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को रेंज उसकी चार्जिंग और बैटरी से मिलती है बैटरी जितना ज्यादा चार्ज होगी रेंज उतनी ही  ज्यादा मिलेगी तो आपको अपने वाहन को जरुरत अनुसार चार्ज करते रहना है। इसके अलावा वाहन को लम्बी उम्र के लिए हमेश लौ बैटरी होने से पहले चार्ज करना है और ज्यादा से ज्यादा 90-95% तक ही चार्ज करना है इससे बैटरी की उम्र बढ़ती है। (इलेक्ट्रिक व्हीकल को हमेश 100% चार्ज न करे )

यह भी पढ़े : BGauss C12 Electric Scooter : लॉन्च हुआ कम कीमत का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने पूरी डिटेल

व्हीकल की गति धीमी रखे /लौ स्पीड पर चलाए 

इलेक्ट्रिक व्हीकल में मोटर और बैटरी का इस्तेमाल होता है और अगर व्हीकल को ज्यादा रफ़्तार से चलाया जाता है तो इसकी मोटर को ज्यादा पावर की जरुरत होती है जिसमे बैटरी की खपत भी अधिक होती है ऐसे में व्हीकल की रेंज भी कम हो जाती है। अगर आप अपने व्हीकल को कम रफ़्तार के साथ चलाते है तो आपको अपने व्हीकल में सबसे ज्यादा रेंज मिलेगी। ज्यादातर इलेक्ट्रिक  वाहनों में गियर की जगह मोड का इस्तेमाल होता है और व्हीकल के सबसे निचे(लौ) वाले मोड में सबसे ज्यादा रेंज मिलती है। इसके अलावा वाहन में बार-बार स्पीड कम ज्यादा करने से भी रेंज पर बुरा असर पड़ता है। 

यह भी पढ़े : MG की नई बजट इलेक्ट्रिक कार, क्या टाटा को दे पाएगी टक्कर?

ओवर लोड ना करे 

ओवरलोडिंग किसी भी Electric Vehicle Range पर बुरा असर डालती है। ओवरलोड होने पर वाहन की बैटरी पर भी ज्यादा लोड पड़ता है और बैटरी की खपत भी ज्याद होती है। वाहन निर्माता हमेश अपने वाहन के लिए एक उचित लोडिंग क्षमता बताते है। अगर आप बताये गए लोडिंग क्षमता से कम लोड रखते है तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज भी बढ़ती है। 

(ये तरीका किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज बढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। )

हमसे यहाँ पर जुड़े : –

बैटरी बचाये 

जैसा की आपको पता है इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी से ही रेंज मिलती है बैटरी जितना चार्ज होगी रेंज उतनी ही ज्यादा मिलेगी। इसलिए आपको अपने वाहन में जितना हो सके बैटरी की बचत करनी है। कुछ वाहनों में एक्स्ट्रा फीचर्स दिए होते है जिसमे बैटरी का इस्तेमाल होता है तो आपको ऐसे फीचर्स का इस्तेमाल करने से बचना है या कम से कम इस्तेमाल करना है। 

कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल में इन सभी फीचर के लिए अलग से बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जोकि आपने वाहन के रेंज पर कोई असर नहीं डालती है ऐसे में आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन में सभी फीचर का इस्तेमाल बिना डरे कर सकते है। 

यह भी पढ़े :-  5 सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार | Top 5 Most Affordable Electric Cars In India

वाहन की सर्विस करवाए 

वैसे तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विस बार-बार करनवाने की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन की समय-समय पर सर्विस करवाते है तो आपको अपने वाहन में रेंज भी ज्याद मिलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल की सफाई भी जरूर करे। 

सही वाहन खरीद (अच्छी बैटरी वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल ख़रीदे )

अगर आपने अभी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं ख़रीदा है तो खरीदने से पहले ये जरूर देख ले की आपको कितनी रेंज की जरुरत है उसके हिसाब से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार खरीदे। ज्यादातर वाहन में लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाता है जोकि अब तक की सबसे अच्छी बैटरी मानी जाती है। 

यह भी पढ़े :- Best Electric Scooter Of 2023 | 2023 के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 

टायर प्रेशर चेक करे 

वाहन का टायर प्रेशर कम होने से वाहन और सड़क के बीच घर्षण बढ़ता है और मोटर को ज्यादा पावर की जरुरत पड़ती है जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है और रेंज भी कम मिलती है। इसलिए हमेश एक उचित टायर प्रेशर के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करे। आप अपने वाहन का उचित टायर प्रेशर अपने वाहन निर्माता या शोरूम से पता कर सकते है। 

Conclusion 

आशा करता हु की आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की रेंज बढ़ाने के तरीके (How To Increase Electric Scooter, Bike And Car Range / How To Increase Electric Vehicle Range) पसंद आये होंगे। इन सभी तरीको से आप इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ा सकते है और इससे आपके व्हीकल की उम्र भी बढ़ती है। अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया और कमेंट में पूछ सकते है हम हमेश आपकी सहायता करने के लिए तैयार है। 

हमारे सोशल मीडिया : –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment