Ola S1 Air V/s Ather 450S: भारतीय बाजार की दो सबसे बड़ी कंपनियों ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी ने हाल ही में ओला एस1 एयर और एथर 450s नाम से अपने सबसे किफायती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। अब खरीदारों के मन में यह शंका है कि हमें इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कौन सा खरीदना चाहिए।
आज के कड़ी में हम इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा। आगे हम इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, कीमत, फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Table of Contents
Ola S1 Air V/s Ather 450S: कीमत
एथर एनर्जी के एथर 450एस की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.29 लाख रुपये है और आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल ₹2299 देकर बुक कर सकते हैं। वहीं बात करें ओला के ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत भारतीय बाजार में अभी इसकी कीमत 109000 रुपये है, जो 15 अगस्त को डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
Best electric scooter: कम बजट में 3 सबसे अच्छे इलैक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या है फीचर्स
Ola S1 Air V/s Ather 450S: फीचर्स
ओला एस1 एयर में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो हैं- तीन राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन रिवर्स मोड, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और भी कई फीचर्स मिलते हैं।
एथर 450S के समान फीचर्स की बात करें- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइटिंग मोड, 7डिजिटल डिस्प्ले, एक्सटर्नल स्पीकर, OTA अपडेट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, नेविगेशन, रिवर्स मोड आदि।
Ola S1 Air V/s Ather 450S: रेंज और बैटरी
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 Kwh क्षमता के लिथियम आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है, जिसे 100% चार्ज होने में लगभग 2.3 से 3 घंटे का समय लगता है। है।
वही बात करें Ather 450S की तो इसे 2.9 Kwh बैटरी पैक से जोड़ा गया है, जो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 115 किलोमीटर की रेंज दे सकता है, जिसे 100% चार्ज होने में लगभग 2:30 से 3 घंटे का समय लगता है।