Sticky Image

Move OS 4 के लॉन्च की तैयारी का रही है Ola Electric, ग्राहकों को मिलेंगे कई नई फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने आधिकारिक रूप से Move OS 4 की घोषणा कर दी है। इस अपडेट को ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में भाविश अग्रवाल ने लाइव स्ट्रीम में कहा था कि Move OS 4 कई नई फीचर्स के साथ आ रहा है और यह अपडेट जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, 15 अगस्त वह दिन होगा जब यह प्रतीक्षित अपडेट लॉन्च किया जाएगा।

पिछले साल, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने Move OS 3 को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर – ओला S1 प्रो, ओला S1 और ओला S1 एयर में कई शानदार फीचर्स देखने को मिले। इस अपडेट में कंपनी ने लगभग सभी फीचर्स को प्रदान किया था जिनका वादा ग्राहकों से किया था। Move OS 4 का अपडेट कस्टमर को इतना पसंद आया था सभी कस्टमर कंपनी के अगले अपडेट के बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

यह भी पढ़े : मात्र ₹1,29,999 में लॉन्च हुआ Ather 450S Electric Scooter जाने पूरी जानकारी और बुकिंग डिटेल

Move OS 3 के बाद कंपनी ने अपने दूसरे नए फीचर के बारे में कई बार टीज़ किया था और ग्राहक भी ओला के Move OS 4 का इंतजार कर रहे थे और अब वह घड़ी आ गई है जब MOVE OS 4 को लॉन्च किया जाएगा। MOVE OS 4 Ola S1 सीरीज में कई नए फीचर्स लाने वाला है।

Advertisements

15 अगस्त के लॉन्च के बाद से ही सभी ग्राहकों को यह अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा और फेज वाइज़ इस अपडेट को ग्राहकों को मिलेगा। अपडेट मिलने पर ग्राहक उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Ather 450X को टक्कर देने आग गया Simple One Electric Scooter जाने पूरी जानकारी

अब तक, कंपनी ने इस अपडेट के आने वाले फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन 15 अगस्त के लॉन्च इवेंट में हमें उनके माध्यम से इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। आगामी दिनों में ओला इलेक्ट्रिक के सभी ग्राहक इस नए अपडेट के साथ उनके स्कूटर का अद्यतित और बेहतर अनुभव कर सकेंगे।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें