Sticky Image

आईपीएल स्टार रुतुराज गायकवाड़ ने Tata Tiago EV का दिया पहला इम्प्रैशन, रुतुराज हुए इम्प्रेस

आईपीएल स्टार रुतुराज गायकवाड़ हाल ही में टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार के बारे में अपने विचार और पहला इम्प्रैशन सांझा किया। रुतुराज गायकवाड़ अपने इस इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव किया और वो इस कार को ड्राइव करने प्रभावित भी हुए। आपको बता दे की टियागो ईवी 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को दी जाएगी। स्ट्राइक रेट एक माप है कि एक बल्लेबाज कितनी बार रन बनाता है, और इसकी गणना गेंदों की संख्या से बनाए गए कुल रनों को विभाजित करके की जाती है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है और हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप जरूर ज्वाइन करे :-

रुतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट इम्प्रैशन आप इस वीडियो में भी देख सकते है:

Advertisements

यह पहली बार नहीं है की रुतुराज गायकवाड़ इस आईपीएल के दोहरान टाटा टियागो ईवी के लिए सुर्खियों में हो। हाल ही में, रुतुराज ने इस इलेक्ट्रिक कार को बॉल से हिट दिया था, दरहसल उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए एक छक्का मारा और बॉल सीधा कार के दवराजे पर जा लगी और कार पर निशान भी आ गया था। टाटा कंपनी ने ये भी अन्नोउंस किया है की जब भी बॉल कार को हिट करेगी, कंपनी 5 लाख रूपये किसी अच्छे काम के लिए डोनेट करेगी।

यह भी पढ़े : MG COMET EV : लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

रुतुराज गायकवाड़ हुए इम्प्रेस

रुतुराज गायकवाड़ इस कार में बैठने से पहले कार की रेंज बताते हुए कहाँ की टाटा टियागो ईवी सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है जोकि कंपनी के द्वारा दवा किया जाता है। आगे बढ़ते हुआ कहाँ की “इस रेंज के साथ मैं पुणे में अपने घर से लोनावाला जा सकते हैं और वापिस भी आराम से आ सकता हु ” । हालाँकि आपको बता दे की कंपनी जो दवा करती है रेंज रियल ड्राइविंग में दोहरान कम ही मिलती है टिआगो ईवी रियल वर्ल्ड में लगभग 200 किलोमीटर की रेंज आराम से मिल जाती है।

यह भी पढ़े : टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें

रुतुराज गायकवाड़ को कार में बेठ कर पता भी नहीं चला की कार स्टार्ट हो चुकी है क्योंकी कार मे से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आ रही थी, और ये बात उन्हें बहुत पसंद आई । ये देख रुतुराज गायकवाड़ कार से और भी प्रभावित हो जाते है। (इलेक्ट्रिक कार में इंजन की बजाय मोटर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की इनमे किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आती और कार शांति रहती है। )

इलेक्ट्रिक वाहनों से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे :-

यह भी पढ़े :

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment