देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चलन बढ़ती ही जा रही है और बड़ी कंपनियों के साथ-साथ कई नई कंपनिया भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च कर रही है। जहाँ देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है वही कुछ कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता और बेहतरीन बनाने में लगी हुई है।
BGauss उन्ही में से एक है, कंपनी पहले से ही बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है और हाल ही में कंपनी ने एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किये है। क्लासिक डिज़ाइन के साथ आने वाला BGauss C12 नामक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में आपके लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल से जानेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहे।
हमसे यहाँ पर जुड़े :-
Table of Contents
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटेल
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kW क्षमता वाली हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जोकि 105 NM का पीक टार्क उत्पन करती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसकी 3.2kWh रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 7 घंटो का समय लगता है।
यह भी पढ़े : New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION
रेंज | 143 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 50 किलोमीटर प्रति घंटा |
चार्जिंग टाइम | 7 घंटा |
बैटरी पावर | 2.5kW |
बैटरी क्षमता | 3.2kWh |
बैटरी टाइप | लिथियम आयन बैटरी |
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंपल और क्लासिक डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे कुछ मॉडर्न टचउप भी किये गए है। स्कूटर के फ्रंट में LED हेडलाइट मिलती है जोकि Aerodynamic डिज़ाइन के साथ आती है। स्कूटर के टर्न इंडिकेटर भी काफी शानदार लगते है। इसका रियर डिज़ाइन भी काफी शानदार लगता है जहाँ बेहतरीन दिखने वाली टेल लाइट और इंडिकेटर का इस्तेमाल हुए है।
स्कूटर में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे कुछ जरुरी जानकारी देखी जा सकती है जैसे दूरी, स्पीड और दूर जरुरी जानकारी।
यह भी पढ़े : पैट्रॉल और बैटरी दोनों से चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ऑप्शन
बेहतरीन डिज़ाइन के साथ-साथ इस स्कूटर में 6 कलर ऑप्शन Red, Foliage Green, Yellow, Matte Black, Pearl White और Shiny Silver मिलते है। इसके Red और Yellow कलर में Black कलर के साथ ड्यूल टोन भी देखने को मिलता है।
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर सुरक्षा
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसकी सुरक्षा सबसे महत्व पूर्ण होती है, C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है इसकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जोकि इसे पानी और धूल-मिट्टी से बचती है। क्योकि स्कूटर में एक रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गए है इसलिए इसमें एक स्पेशल सिस्टम भी लगाया गया है जिससे इसकी बैटरी केवल सही स्कूटर के साथ ही कनेक्ट हो सकती हो जिससे बैटरी के चोरी होने का भी खतरा कम हो जाता है। इसकी बैटरी के लिए स्पेशल कूलिंग सिस्टम लगाया गए है जोकि बैटरी को उचित तापमान में रखता है।
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर वारंटी
स्कूटर पर कंपनी 3 साल / 36,000 किलोमीटर (जो भी पहले आये ) की वारंटी देती है । इसके अलावा आप इस वारंटी को 5 साल / 50,000 किलोमीटर (जो भी पहले आये ) तक एक्सटेंड भी करवा सकते है।
यह भी पढ़े:-
- Honda Electric Activa : जल्द आ रही है होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा, लॉन्च की तारीख़ आई सामने
- Top 5 Best Electric Rickshaw With More Than 100 Kilometer Range
- New Hyundai Kona Electric With 490 Km Range And 2 Battery Option
- Top 5 Most Affordable Electric Cars In India
- कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ?
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर 97,999 रूपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किये गया है। इस कीमत में अगर ₹ 1,500 RTO फीस और ₹ 5,154 Insurance का भी जोड़े तो इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 1,04,653 हो जाती है।
हमें यहाँ फॉलो करे :–
FAQs
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 97,999 रुपए है।
BGauss C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कैसे ख़रीदे ?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से मात्र 499 रूपये में ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]