Sticky Image

Yakuza Electric Car: टाटा नैनो भी इसके सामने फेल, टॉप स्पीड और रेंज देखकर इस कार के दीवाने हो जाएंगे

Yakuza Electric Car: वैसे तो मार्केट में एक से एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा रही है। लेकिन जब से Yakuza Electric Car मार्केट में लॉन्च की गई है, तभी से यह कार काफी ट्रेंड में चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार काफी कम रेट पर आपको मिल जाएगी।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इस कार को काफी ज्यादा खास बना रहे हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Yakuza Electric Car Price, फीचर और अन्य जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Yakuza Electric Car Battery

Yakuza ने इस इलेक्ट्रिक कार को शानदार बनाने के लिए इसमें 18.5 kWh  की पावरफुल बैटरी दी है। इस बैटरी की खास बात यह है कि एक बार इसे चार्ज करने के बाद लगभग 150 किलोमीटर तक आप इस इलेक्ट्रिक कार से सफर तय कर सकते हैं।

Yakuza Electric Car Motor

इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में आपको 
20kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जोकि 30PS की पावर और 100Nm पीक टॉर्क को जनरेट करती है। देखा जाए तो मार्केट में काफी इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है, लेकिन वह इतना ज्यादा पावरफुल मोटर के साथ नहीं मिलती है,जितनी कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको मोटर दी गई है।

Yakuza Electric Car Range And Top Speed

Yakuza की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 150 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 12 सेकंड का ही समय लगने वाला है।

Yakuza Electric Car Other Features

Yakuza Electric Car को कंपनी के द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन में तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको एक से एक शानदार फीचर दिए गए हैं। जैसे की सनरूफ, पुश बटन, एलइडी लाइट्स, डिजिटल डिस्पले और इसके अलावा भी अन्य कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

Yakuza Electric Car Price

Yakuza कि इस इलेक्ट्रिक कार का प्राइस भी काफी कम रखा गया है‌। वैसे मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा चुकी है। लेकिन उनका प्राइस काफी ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्स शोरूम प्राइस सिर्फ 325000 बताया जा रहा है। बाकी ऑन रोड प्राइस वा अन्य जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में जा सकते हैं। आप ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते हैं।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें