Sticky Image

TVS iQube Mega Delivery : TVS Motor ने मेगा डिलीवरी की घोषणा की, 10 दिनों में होगी 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी

TVS iQube Mega Delivery: TVS iQube के 2020 में लॉन्च के बाद अब तक 1,00,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल की उपलब्धि हासिल की है और पिछले कुछ समय से ग्राहकों द्वारा भी इस इलेक्टिक स्कूटर को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। TVS Motors ने अब हाल ही में मेगा डिलीवरी की घोषणा की जिसके तहत 10 शहरों में, 10 दिनों में कुल 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी।

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े :

इसकी शुरआत दिल्ली हो चुकी है और कंपनी ने पहले ही दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली में डिलीवर किया है और आने वाले 10 दिनों में कुल 1000 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी।

यह भी पढ़े : MG Comet EV के तीनो वेरिएंट की कीमत आई सामने, जाने क्या है अंतर

Advertisements
TVS iQube Mega Delivery

आपको बता दे की टीवीएस मोटर का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जबकि कंपनी केवल ऑफलाइन बुकिंग ही करती है और देश में मात्र 140 शहरों में ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की जाती है फिर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल रिपोर्ट में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादातर दूसर स्थान पर रहता है।

यह भी पढ़े : आ गया अब तक का सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie Electric Scooter

बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट देखने को मिलते है TVS iQube और iQube S, इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.25 लाख से 1.61 लाख तक जाती है। इन में 3.04 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और ये सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चल सकता है। स्कूटर के अन्य जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

Battery Capacity3.04 kwh
Range100 किलोमीटर
Top Speed78 किलोमीटर प्रति घंटा
Motor Power4.4 kW
Charging Time(0-80%)4.5 घंटा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई फीचर भी दिए है जैसे इसमें 5 इंच की TFT डिस्प्ले, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन, क्रैश और फॉल अलर्ट, पार्किंग ब्रेक लीवर, राइडिंग मोड्स, स्कूटर को इसकी एप्प के जरिये फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है और इसके अलावा भी इसमें कई फीचर मिलते है।
यह भी पढ़े : कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ? Best Electric Scooter In March 2023

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment