Sticky Image

Top 7 Cheapest Electric Scooters in India 2023 | भारत में टॉप 7 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023| एक मोबाइल की कीमत में खरीद लोगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर| Low budget electric scooters in India 2023

यदि आप cheapest electric Scooters in India 2023 के बारे में खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिये ही है। हम 2023 में भारत के उन टॉप 7 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे के प्राइस, फीचर्स आदि सब कुछ जानेंगे जो कम स्पीड पर चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest Electric Scooter) हैं और इतने सस्ते हैं कि एक मोबाइल फोन के मूल्य में आप उन्हें खरीद सकते हैं।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिये आपको लाइसेंस की भी आवश्यकता (Without license electric scooter) नहीं है ।

Avon E Plus

यदि आपका बजट कम है तो Avon E Plus एक low budget electric scooter है जो आपके लिये बिल्कुल उपयुक्त है। इसका शुरूआती मूल्य (electric scooter price) मात्र 25,000 रूपये ही है। यह फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Advertisements
Avon E Plus Electric Scooter

इस स्कूटर की बैटरी की कैपेसिटी 48v/12 Ah है जो इसको 24 किमी. प्रति घंटा की गति प्रदान करती है। यदि चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.5 से लेकर 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Design के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक स्कटूर बहुत ही साधारण है और वजन में भी हल्का है। हमारी लिस्ट में इसका प्रथम स्थान पर होने का कारण केवल इसका बहुत कम मूल्य का होना है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यहां से – Order कर सकते हैं ।

PriceRs. 25,000
Range50 Km
Battery Capacity48v/12 Ah
Charging time6.5 to 8 hours

Detel Easy Plus

इसक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य 40,000 रूपये है इसलिये यह हमारी low budget electric scooter की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। डिजाइन के हिसाब से देखें तो यह ज्यादा आकर्षक नहीं है परंतु मूल्य के हिसाब से जो फीचर्स में इसमें प्रदान किये गये हैं उसके हिसाब से यह Value for money सिद्व होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुख्य फीचर्स निम्न सारणी में दिये गये हैं –

top 7 Low Budget Electric Scooter
Detel Easy Plus
PriceRs. 40,000
Top Speed25 Kmph
Battery Capacity1.25 KWH
Battery typeLithium Ion
Battery Warrenty2 years
Charging time4.5 Hours
Motor Power250 W

Lohia Oma Star Li

Lohia Oma Star Electric Scooter भी एक low budget electric scooter है जिसका मूल्य 41,444 रूपये है। हालांकि कंपनी इतनी प्रसिद्व नहीं है जितनी की अन्य हैं परंतु इसके प्राइस को देखते हुये इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं। इसके फीचर्स निम्न सारणी में दिये गये हैं –

Top 7 Cheapest Electric Scooters in India 2023
Lohia Oma Star Li Electric Scooter
PriceRs. 41,444
Top Speed25 Kmph
Battery Capacity48V/20Ah
Range60 Km
Charging time6-8 Hours

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को – यहाँ से Online Order कर सकते हैं ।

Ampere Reo Elite

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मूल्य 44,500 रूपये है इसलिये यह हमारी top 7 low budget electric scooter की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह इस लिस्ट का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है कंपनी ने जिसकी डिजाइन के साथ कोई समझौता नहीं किया है।

Ampere Reo Elite Electric Scooter

यह एक नार्मल दिखने वाला लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो गलियों के लिये सुरक्षित है और जिसे बिना लाइसेंस (Without license electric scooter) के चलाया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स निम्न सारणी में दिये गये हैं –

PriceRs. 44,500
Top Speed25 Kmph
Battery Capacity20 Ah
Battery typeLed-Acid
Range60 Km
Charging time8 Hours

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यहाँ से Online Order कर सकते हैं।

Hero Electric Flash E2

Hero Electric Flash E2 का प्राइस 52,500 रूपये है इसलिये यह हमारी top 7 low budget electric scooter की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन काफी अच्छी है।

Hero Electric Flash E2, Top 7 Cheapest Electric Scooters in India 2023
Hero Electric Flash E2 Electric Scooter

यह एक स्लिम और हल्के वजन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इसके हल्के वजन के कारण यह काफी अच्छी परफोर्मेंस भी देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के मुख्य फीचर्स निम्न सारणी में दिये गये हैं –

PriceRs. 52,000
Top Speed25 Kmph
Battery Capacity51.2 V/30 Ah
Max. Range65 Km
Charging time4-5 Hours

Hero Electric Flash 2 को – Online Order यहाँ से करें ।

Okinawa R30

Okinawa R30 का प्राइस 62,500 रूपये से शुरू होता है इसलिये यह हमारी Top 7 low budget electric scooter की लिस्ट में छठे स्थान पर है। इस प्राइस में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटैचेबल ( जिसे हटाया और लगाया जा सके) बैटरी के साथ वह सभी फीचर्स रखता है जो सामान्यत: अपेक्षित होते हैं –

Okinawa R30
Okinawa R30 Electric Scooter
PriceRs. 62,500
Top Speed25 Kmph
Range65 Km
Battery Capacity1.25 KWH
Battery typeLithium Ion (Detachable Battery)
Charging time4-5 Hours

Okinawa R30 को – यहाँ से Online Order करें ।

Okinawa Lite

Top 7 Low Budget Electric Scooter की लिस्ट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अंतिम है पर किसी भी तरह कम नहीं है। Okinawa Lite की डिजाइन काफी आकर्षक है और फीचर्स भी अच्छे हैं परंतु फिर भी हमारी top 7 low budget electric scooter की लिस्ट में Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर का लास्ट के दो स्थान पर होने का कारण केवल इनका प्राइस है।

Okinawa Lite
Okinawa Lite Electric Scooter

हालांकि Okinawa अच्छे फीचर्स प्रदान करता है परंतु यह अपने प्रतिस्पर्धियों से अधिक चार्ज करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स निम्न प्रकार हैं –

PriceRs. 67,000
Top Speed25 Kmph
Range60 Km
Battery Capacity1.25 KWH
Charging time6-7 Hours

Okinawa Lite को यहाँ से – Online Order करें ।

अपने मोबाइल पर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिये हमें यहाँ पर फॉलो करें –

निष्कर्ष (Conclusion)

यह थी लिस्ट top 7 low budget electric scooter in India 2023 की। ये सभी स्कटूर 25 Kmph की स्पीड रखते हैं इसलिये भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार इन सभी को चलाने के लिये किसी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर हल्के वजन वाले इसलिये रेंज भी अच्छी प्रदान करते हैं। आप अपनी आवश्यकता और बजट के हिसाब से इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढें –

1. ये है दुनिया का सबसे पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 

2. आ गया अब तक का सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie Electric Scooter

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment