Sticky Image

अब EV बनकर लौटेगी भारत की पहली स्वदेशी SUV, 1991 में की थी लांच|Tata sierra to return as EV only|Tata Sierra EV price, launch date, features & specifications

टाटा सीरा ईवी, टाटा सीरा ईवी का प्राइस, फीचर्स, स्पेशिफिकेशन (Tata sierra ev, Tata sierra ev price, Tata sierra launch date, Tata sierra new, Tata sierra suv, Tata Sierra ev Range, Tata sierra ev interior, Tata Sierra ev specifications)

  • Tata Sierra EV एक डेडिकेटिड इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जिसका कोई पैट्रोल वर्जन नहीं होगा
  • Tata Motors ने इसे 1991 में लांच किया था अब इसे न्यू सिग्मा ईवी प्लेटफार्म पर करने जा रही रीलांच

टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन देश की सर्वाधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है।इसकी अपार सफलता ने ही टाटा मोटर्स को देश में ईवी मार्केट लीडर के रूप में स्थापित कर दिया है उसके बाद ही उत्साहित होकर टाटा मोटर्स ने Tata Sierra EV को उतारने का निर्णय लिया है ।

  • हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

ज्ञात रहे कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिये अपनी एक अलग से सब्सीडिरी TPEML की भी स्थापना पहले से ही कर चुका है। प्रोडक्ट डवलपमेंट के लिये 15,000 करोङ का फंड पहले ही निश्चित कर चुका है।

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि आने वाले 5 साल में उसकी 10 EV पोर्टफोलियो में होंगी। Tata Sierra EV के बारे में महत्वपूर्ण यह है कि यह टाटा की पहला स्टैंड अलोन ईवी ओनली मॉडल होगा और टाटा के “न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म” पर यह पहला उत्पाद होगा।

Advertisements
Tata Sierra EV
Tata Sierra EV

आपको बतला दें कि सन्  1991 में टाटा ने इस एसयूवी को पहली बार लांच किया था अब ये नये जमाने के हिसाब से इलेक्ट्रिक कार के रूप में वापसी कर रही है । आइये जानते हैं Tata Sierra EV के बारे में महत्वपूर्ण बातें – 

टाटा सियेरा ईवी का प्राइस (Tata Sierra EV price)

Tata Sierra EV को नोएडा एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। यह एक प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी। यदि बात करें इसके प्राइस की तो कम्पनी ने इसके मूल्य से अभी तक कोई पर्दा नहीं उठाया है।

फिर भी इसका संभावित मूल्य 14 लाख रूपये के आस पास रहने का अनुमान है। दिखने में यह कार वास्तव में एक शानदार एसयूवी कार कही जा सकती है।

टाटा सियेरा कार के स्पेशिफिकेशन (Tata Sierra EV Specifications)

Tata Sierra EV के स्पेशिफिकेशन को निम्न टेबल की सहायता से सहज ही एक दृष्टि में समझा जा सकता है –

           Tata Sierra EV Specifications

RangeAround 400 Km
PriceAround 14 Lakh
Expected Launch2025
Engine TypeElectric
TransmissionManual
Seating Capacity5
Mild HybridNo
Fast ChargingNo
ColorWhite
Doors5
PlatformSigma Platform

नई Tata Sierra EV नये सिग्मा प्लेटफार्म पर होगी यानि कि यह पूरी तरह से शुरू से ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह तैयार की जायेगी। यह एक प्योर ईवी प्लेटफार्म पर होगी।

टाटा नेक्सान ईवी और टिगोर ईवी इनके पैट्रोल और डीजल प्लेटफार्म पर ही बनाया गया था लेकिन टाटा सियेरा न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर होगी।

सूत्रों के अनुसार नई टाटा सियेरा ईवी में पांच दरवाजे होंगे । इसमें 5 लोग बैठ सकेंगे और इसकी रेंज 400 किलोमीटर के आस पास रहने की संभावना है। Tata Sierra EV का मूल्य 14 लाख रूपये के आस पास हो सकता है।

नई सियेरा पैट्रोल डीजल वर्जन में नहीं होगी (Tata Sierra old versus New)

पाठक पुरानी सियेरा को याद कर सकते हैं जो कि 1991 में लांच हुई थी और भारत की पहली स्वदेशी एसयूवी कार थी। इसमें तीन दरवाजे होते थे और पिछली खिङकी लंबी और नहीं खुलने वाली होती थी जो ऊपर की ओर उठी हुई थी ।

यह 2.0 लीटर का डीजल इंजन होता था। पुरानी सियेरा कार पिक-अप ट्रक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थी। लेकिन नई Tata Sierra EV पूर्ण रूप से न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है।इसका मतलब यह हुआ कि इसकी इंजीनियरिंग शुरू से ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह की जायेगी।

कहां पर बैटरी पैक आना है और किस प्रकार से उसकी बढिया पैकेजिंग होनी चाहिये इस प्रकार की अनेक बातों का ध्यान रखते हुये इसे एक पूर्ण इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ही तैयार किया जायेगा ।

और महत्वपूर्ण बात यह है कि New tata sierra EV का कोई पैट्रोल अथवा डीजल वर्जन नहीं होगा। यानि कि नई टाटा सियेरा में कम्बश्चन इंजन को पूर्णतया हटा दिया गया है।

ये नया सिग्मा प्लेटफॉर्म क्या है?(What is the sigma platform?)

Tata की वर्तमान टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी इनके कम्बशचन ईंजन प्लेटफॉर्म पर ही बने हैं। यानि कि टाटा नेकसॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी इनके पुराने पैट्रोल वर्जन प्लेटफॉर्म में कुछ परिवर्तन करके बनाये गये हैं ।

जैसे कि फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक को स्थापित किया गया है इसी प्रकार के कुछ और मॉडिफिकेशन करके इसी प्लेटफॉर्म पर टिगोर और नेक्सान ईवी को बनाया गया है।

परंतु सिग्मा प्लेटफार्म एक डेडिकेटिड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म है। टाटा पंच और एल्ट्रोज के X4 और ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित नये सिग्मा प्लेटफॉर्म को किसी भी तरह के समझौते से बचने के लिये और पैकेजिंग को अनुकूलित करने के लिये बैटरी पैक के आस पास बहुत अधिक री-इंजिनियरिंग किया गया है।

नई Tata Sierra EV के सिग्मा प्लेटफार्म में ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया गया है, इसके अलावा फ्यूल टैंक एरिया में भी मोडिफिकेशन किये गये हैं और कुछ कम्पोनेन्ट्स  को बगल में दूर हटाया गया है ताकि नई टाटा सीरा ईवी  ICE इंजन प्लेटफॉर्म पर बनी EV की तुलना में अधिक हल्की (Lighter), अधिक खुली(More Specious), अधिक ऊर्जा दक्ष (More Energy Efficient) बन सके।

टाटा सीरा ईवी कब लांच होगी (Tata Sierra launch date)

Tata Sierra EV की 2025 तक लांच होने की संभावना है।क्योंकि अभी यह इलेक्ट्रिक कार डवलपिंग फेज में ही है। 2025 में इसके लांच होने के बाद सिग्मा प्लेटफॉर्म पर और भी इलेक्ट्रिक कारें आने की संभावना है।

अभी टाटा ईवी के कम से कम 6 मॉडल हैं जो योजनाधीन हैं लेकिन वे मॉडल जो टाटा सीरा लांच होने से पहले आयेंगे वे सभी ICE प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे या पहले से ही लांच हो चुकी इलेक्ट्रिक कारों का अपग्रेड मॉडल होंगे।

इसके अलावा आप सिग्मा प्लेटफॉर्म पर सीरा के अलावा कुछ और भी बङे मॉडल्स जैसे कि सफारी और हैरियर जैसे मॉडल्स के आने की  भी आशा रख सकते हैं।

इन्हें भी पढें –

सिंगल चार्ज में 1000 किमी दौड़ेगी मर्सडीज की ये नई कार|The 1000 Km-range Mercedes Vision EQXX

New Tata Nexon EV 2022 : आ रही है नई टाटा नेक्सॉन जो देगी 400 किमी. की रेंज

ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें धूम मचायेंगी 2022 में | Upcoming electric cars in India 2022

इस महीने के अंत में होगी लांच Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक, Revolt RV400 को देगी कङी टक्कर

Q.1. Tata Sierra का मूल्य क्या होगा?(What is the price of Tata Sierra EV?)

उत्तर –  हालांकि अभी अधिकारिक रूप से कंपनी की ओर से कोई प्राइस रिवील नहीं किया गया है। परंतु इसका मूल्य 14 लाख के आसपास रहने के अनुमान है।

Q.2. Tata Sierra EV कब लांच होगी?(What is the launch date of Tata Sierra EV?)

उत्तर-Tata Sierra EV की लांच तिथी की कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है। अभी इसकी लांच तिथी के बारे में बात करना पहुत जल्दी ही कहा फिर भी  2025 तक इस इलेक्ट्रिक कार के लांच होने की संभावना है।

Q.3. Tata Sierra EV की सीटिंग कैपैसिटी क्या है?(What is the seating capacity of Tata Sierra EV?)

उत्तर – पहले जो टाटा सीरा थी उसकी सीटिंग कैपैसिटी 7 थी अभी नई टाटा सीरा ईवी के स्पेशिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कुछ भी रिवील नहीं किया है इसलिये कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी फिर भी शायद यह एक 5 सीटर एसयूवी कार होगी।

Q.4. टाटा सीरा ईवी में ट्रांसमिशन किस प्रकार का होगा? (What is the transmission type in Tata Sierra EV?)

उत्तर –  टारा सीरा ईवी में इलेक्ट्रिक रेंज ऑप्शन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन होगा।

Q.5. क्या टाटा सीरा में सनरूफ है?(Does Tata Sierra EV has sunroof?)

उत्तर – टाटा सीरा में सनरूफ उपलब्ध नहीं है।

मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्य यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हम बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर