Sticky Image

Ola, Ather और Simple One को भूल जाओ!! आ गई आसान EMI के साथ 120 km रेंज वाली ई-स्कूटर : River Indie Electric Scooter

River Indie Electric Scooter: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की ज्यादा चर्चा है और लोग पैट्रॉल व्हीकल के बजाय इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ज्यादा पसंद करते है और इनमे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्याद बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है। देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक, एथेर और सिंपल वन के इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा चर्चा में है लेकिन आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानने के बाद आप इन सभी कम्पनियों को भूल जाएंगे। हम बात कर रहे है River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, चलिए इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार में विस्तार से जानते है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे :-

River Indie Electric Scooter

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में River नामक भारतीय कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। River का Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को हम एक SUV इलेक्ट्रिक स्कूटर का दर्जा दे सकते है। इसके अनवील के बाद से ही कस्टमर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola, Ather और Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा पसंद करने लगे है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर साइज और डिज़ाइन के मामले में दूसरे सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग है और कंपनी इस स्कूटर के साथ कई प्लगइन अटैचमेंट्स भी देती है जिससे ये स्कूटर रियल वर्ल्ड में और भी ज्यादा उपयोगी बन जाता है।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे! सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

मिलेगी 120km की धांसू रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kwh की लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटो का समय लगता है (नार्मल चार्जर के साथ इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिल जाती है। ) और फुल चार्ज करने के बाद ये सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसकी बैटरी IP67 की डस्ट और वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आती है। कंपनी स्कूटर के साथ 5 साल / 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी भी देती है।

Advertisements
RIVER INDIE ELECTRIC SCOOTER

यह भी पढ़े : नेपाल में लॉन्च हुई Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक कार, जाने क्या है पडोसी देश में कीमत।

90 km/h की टॉप स्पीड और पॉवरफुल मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Mid-Drive PMSM मोटर का इस्तेमाल किया गया है जोकि 6.7 kW (9 bhP) पीक पावर और 26 Nm का टार्क उत्पन करती है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें तीन राइडिंग मोड Eco| Ride| Rush मिलते है। बैटरी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी IP67 की डस्ट और वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

इन सभी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई स्मार्ट फीचर भी दिए है जोकि इसे एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है।

कीमत और ईएमआई ऑप्शन

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत लगभग ₹1.23 लाख है। लेकिन अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको इस पर कई ईएमआई ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र ₹18,000 की डाउन पैमेंट के साथ भी खरीद सकते है।

RIVER INDIE ELECTRIC SCOOTER

यह भी पढ़े : MG Comet EV के तीनो वेरिएंट की कीमत आई सामने, जाने क्या है अंतर

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे:-

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें