इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही कम देखने को मिलती है। मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड ज्याद होने के कारण ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में लगे हुए है लेकिन वही कुछ कंपनिया इलेक्ट्रिक बाइक भी बना रही है।
भारत में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनियों में से एक Pure EV ने कुछ समय पहले एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी। Pure ev ECO Drift एक नार्मल सी दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लुक में एक स्पेलण्डर बाइक जैसी दिखती है। आज के इस आर्टिकल में हम Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानने वाले है। आज हम Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी और सभी फीचर के बारे में जानेंगे।
हमें यहाँ पर फॉलो करे :-
Table of Contents
Pure EV कंपनी डिटेल
Pure EV एक भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता है जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के साथ-साथ Pure Lithium के अंतर्गत लिथियम बैटरी भी बनाती है। कंपनी के ETRANCE NEO और EPLUTO 7G जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में देखने को मिलते है और इसके अलावा ECO DRYFT और ETRYST 350 इलेक्ट्रिक बाइक भी मौजूद है। आज के इस आर्टिकल में हम Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करेंगे।
यह भी पढ़े : MG की नई बजट इलेक्ट्रिक कार, क्या टाटा को दे पाएगी टक्कर?
Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक
Pure EV ECO DRIFT इलेक्ट्रिक बाइक में 3 KWH की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जोकि इसे 85 से 130 की रेंज प्रदान करती है और बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटो का समय लगता है। बाइक में लगी हब मोटर 3 kW की पावर उत्पन करती है। Pure EV ECO DRIFT इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।
रेंज | 80 – 130 किलोमीटर / फुल चार्ज |
टॉप स्पीड | 75 किलोमीटर प्रति घंटा |
चार्जिंग टाइम | ~ 5-6 घंटा |
बैटरी | 3 kWh लिथियम आयन बैटरी |
मोटर | 3 kW हब मोटर |
यह भी पढ़े : February 2023 Electric Two Wheelers Sales in India Report
Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक डिज़ाइन
इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक नार्मल बाइक का लुक दिया गया है जोके इसे एक क्लासिक बाइक का फील देता है। बाइक के फ्रंट में बड़े साइज की हेडलाइट और इंडिकेटर मिलते है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में नार्मल इलेक्ट्रिक बाइक के इंजन की जगह बैटरी लगाई गई है और बाइक में हब मोटर का इस्तेमल हुआ है जोकि इसके रियर व्हील के अंदर ही लगी हुई है।
कलर ऑप्शन
इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक में चार कलर ऑप्शन मिलते है :-
- Black (काला)
- Blue (गहरा नीला)
- Red (लाल)
- Gray (ग्रे)
यह भी पढ़े : Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India
ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स
बाइक में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे बाइक की रेंज, बैटरी और स्पीड देखने को मिलती है। इसमें तीन राइडिंग मोड (Drive Mode, Crossover Mode मोड Thrill Mode ) भी दिए गए है। बाइक के साथ 4 चाबी और 2 रिमोट मिलते है जिससे बाइक को ऑन ऑफ किये जा सकता है। इसमें स्मार्ट लॉक का फीचर भी मिल जाता है। इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक में पार्किंग असिस्टेंस भी मिलता है। इसमें कोई भी रिवर्स मोड नहीं दिया गया है।
- डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर
- एंटी थेप्ट अलर्ट
- स्मार्ट लॉक फीचर
- रिमोट स्टार्ट
- पार्किंग असिस्टेंस
- 17.78 CM LED डिस्प्ले
- तीन ड्राइविंग मोड (Drive Mode, Crossover Mode मोड Thrill Mode)
- LED हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर और रियर लाइट
- एलाय व्हील
यह भी पढ़े :6 Battery Options In Ola Electric Scooter
ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और बुकिंग
eco Drift इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1 लाख 15 हजार रूपये है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के शोरूम और वेबसाइट से बुक किया जा सकते है। अगर आप इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक को बुक करवाना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके बुक करवा सकते है।
हमसे यहाँ पर जुड़े :-
FAQs
ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक कीमत कितनी है ?
Pure ev eco drift इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.15 लाख रूपये है।
ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?
इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते है तीनो राइडिंग मोड की टॉप स्पीड कुछ इस प्रकार है :- u003cbru003e1. Drive Mode – 45 Kmphu003cbru003e2. Cross Over Mode – 60 Kmphu003cbru003e3. Thrill Mode – 75 Kmph
इलेक्ट्रिक बाइक में रेंज कितनी मिलती है ?
Eco Drift इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने पर 80 से 130 किलोमीटर का सफर तर कर सकती है।
क्या Pure ev ECO Drift इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी मिलती है ?
इस इलेक्ट्रिक बाइक पर FAME II सब्सिडी नहीं मिलती है लेकिन कुछ राज्यों में स्टेट सब्सिडी मिलती है।
Conclusion
भारत में बहुत ही कम कंपनिया इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है और Puri EV की इको ड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। बाइक का डिज़ाइन इसे एक नार्मल बाइक जैसा लुक देता है जो कि देखने में काफी अच्छी भी लगती है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते है तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
यह भी पढ़े :-
- हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट : 29 मार्च को सच आएगा सामने
- Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी कम, जाने पूरी जानकारी
- सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट अपडेट, जल्द डिलीवर होगी स्टार्ट
- BGauss C12 Electric Scooter : लॉन्च हुआ कम कीमत का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने पूरी डिटेल
- Honda Electric Activa : जल्द आ रही है होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा, लॉन्च की तारीख़ आई सामने