Sticky Image

Ola Electric ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करेगी

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक कंपनी उन सभी ग्राहकों को चार्जर के पैसे वापिस देने वाला है जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च 2023 तक Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे थे।

हमें यहाँ फॉलो करे :

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए फेम टू सब्सिडी को अवेल करवाने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम की थी और ऐसा करके कंपनी अपने ग्राहकों से ऑनबोर्ड चार्जर को एक एक्सेसरी के रूप में अलग से बेच रहे थे जिससे कि कस्टमर को चार्जर के लिए एक्स्ट्रा पे करना पड़ता था।

जैसी सरकार ने यह सब नोटिस किया तो सरकार ने कंपनियों को सीधा-सीधा बोल दिया की कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने कस्टमर को चार्जर को अलग से नहीं बेच सकती ऐसा करके वह सब्सिडी को अवेल करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कर रहे हैं लेकिन कस्टमर से निर्धारित फेम टू सब्सिडी कीमत से ज्यादा ले रहे हैं।

यह भी पढ़े : आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल, 550Km से ज्यादा होगी रेंज: नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें

इसी के चलते हाल ही में हमें Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे और अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी गलती मानते हुए कहा की “हम अपनी मर्जी से अपने उन सभी ग्राहको को चार्जर के पैसे वापिस देंगे जिहोने जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च, 2023 तक ओला एस1प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते समय ऑफ-बोर्ड चार्जर को एक्सेसरी के रूप में खरीदा है”

यह भी पढ़े : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आये ये दो नए फीचर्स 

इस बयान के बाद ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने कहाँ को वो ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ आगे कोई करवाई नहीं करेंगे क्योकि कंपनी ने लिखित तोर पर अपनी गलती मानी है और अपने कस्टमर को प्रतिपूर्ति करने के लिए तैयार है।

इसके तहत ओला इलेक्टिक अपने ग्राहकों को लगभग 130 करोड़ रुपये का प्रतिपूर्ति करने वाली है और ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहाँ की सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वोही करेंगे।

यह भी पढ़े : Ola Electric Scooter लॉन्च हुए नए ऑप्शन के साथ, जाने पूरी डिटेल

FAQs

क्यों मिलेंगे पैसे वापिस ?

दरअसल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की FAME 2 सब्सिडी के लिए एक कीमत निर्धारति की हुई है उससे मेंहगे वाहनों को FAME 2 सब्सिडी नहीं मिलती। ऐसे में कंपनिया अपने स्कूटर की कीमत तो कम कर रही थी लेकिन ग्राहकों से चार्जर के अलग से पैसे ले रही थी जोकि गलत है और इससे स्कूटर की कीमत निर्धारित सिमा से बहार जा रही रही।
करवाई के दोहरान ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी गलती मानी और अपने ग्राहकों को पैसे वापिस देने का फैसला किया।

किन कस्टमर को मिलेंगे पैसे वापिस?

वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च 2023 तक ओला Ola S1 Pro मॉडल स्कूटर खरीदते समय ऑफ-बोर्ड चार्जर को एक्सेसरी के रूप में खरीदने वाली सभी कस्टमर को चार्जर के रूपये वापीड़ दिए जाएंगे।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment