Sticky Image

Vida Electric लांच करेगी एक नया किफायती Affordable Vida Electric Scooter

Hero Motocarp की शाखा Vida Electric एक नया किफायती (Affordable) Vida Electric Scooter Develop करने जा रही है जो कि भारतीय बाजार के Middle Class के लिये काफी बेहतरीन सौदा हो सकता है। यह कंपनी का एक फैमली स्कूटर हो सकता है जिसे Vida 1 और Vida 1 Pro Electric Scooter नाम दिया जा सकता है।

वर्तमान में अन्य प्रतिस्पर्धी जैसे OLA, Ather और TVS कंपनी के पास किफायती स्कूटर हैं लेकिन हीरो मोटोकार्प के पास नहीं है इसिलिये कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है । भारतीय बाजार में इस प्राइस रेंज में टू व्हीलर का एक बङा मार्केट है जिसमें कंपनी अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कटूर को बेचकर काफी लाभ कमा सकती है।

Hero Vida V1: सिंगल चार्ज में चलेगी 110 किलोमीटर, मात्र 4,863/month EMI पर ले जाएं घर

हाल ही में इंटरनेट पर स्कूटर की पैरेंट डिजाईन देखी गई है जिसको देखने से स्कूटर के फ्रंट अप्रान का लुक काफी स्पोर्टी दिखाई दे रहा है तो साईड की डिजाईन से स्कूटर काफी प्रैक्टिकल नजर आता है, साईड में बङे व फ्लैट पैनल है जिससे सीट के नीचे भी एक बङा स्टोरेज का अनुमान भी हम आसानी से लगा सकते हैं। फ्रंट की हैड लाईट एक LED लाईट है।

Advertisements
Vida Electric Scooter
New Vide Electric Scooter will be a family electric scooter with large boot space

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर  को खरीदना हुआ और भी आसान,  केवल ₹3,300 में ले  जाएं घर..

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 के प्लोटफॉर्म पर बना हुआ लगता है। Vida V1 के समान ही इसमें भी Removable Batteries का प्रयोग देखने को मिल सकता है। Vida V1 110 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ 3.94 kWh क्षमता की दो Removable Batteries का प्रयोग करता है। Vida का यह नया Vida Electric Scooter भी Vida V1 की तरह 6.94 kW (Peak) और 25 Nm की Electric Motor का प्रयोग कर सकता है।

Bajaj CNG Bike : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी बजाज, इस दिन बाजार में देगी दस्तक

इस नये Vida Electric Scooter में Vida V1 के चेसिस का ही प्रयोग किया गया है। हालांकि सापेक्ष रूप से इसमें एक कोईल स्प्रिंग युनिट के साथ आगो और पीछे एक बेसिक सस्पेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इस स्कटूर में 12 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। ब्रेक की बात करें तो अगले ब्रेक डिस्क ब्रेक तथा पिछले ब्रेक ड्रम ब्रेक हो सकते हैं।

यह नया Vida Electric Scooter सरकार की PLI स्कीम के तहत होगा जिससे कंपनी को इसका प्राइस काफी प्रतिस्पर्धी रखने में सहायता मिलेगी। आशा की जा रही है कि कंपनी इसे आने वाले एक वर्ष के अंदर भारतीय बाजार में लांच कर सकती है।

मात्र 70 हजार में घर ले जाईये ई-स्कूटर … Odyssey ने लांच किये Snap High Speed और E2 Low Speed Scooter

Advertisements

Leave a comment