Sticky Image

टाटा  ने उड़ाया MG Comet EV का मजाक बोला कार नहीं कार्टून है ये 

हालही में MG ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Comet EV को लॉन्च किया था ये इलेक्ट्रिक कार एक स्माल साइज की इलेक्ट्रिक कार है। लॉन्च के कुछ समय बाद ही इंटरनेट पर एक फोटो वायरल होने लगता है जिसम टाटा टिआगो ईवी को कार और कॉमेट ईवी को कार्टून बोला जाता है। 

ऐसे उड़ाया कॉमेट ईवी का मजाक 

Advertisements

इस फोटो में लिखा हुआ है की “Own A Car, Not A Cartoon” जिसमें टाटा टिआगो ईवी की एक कार और स्माल कार को कार्टून बोला गया है।  जिससे लोगो को  तुरंत पता चल जाता है की इसमें MG Comet EV को कार्टून बोला जा रहा है। इस फोटो को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जाता है और MG COMET EV का बहुत माझक भी बनता है।

यह भी पढ़े : Maruti Alto Electric Car ने लॉन्च होने से पहले ही कर दिया बड़ा हंगामा, 300 KM की रेंज के साथ सिर्फ….

MG ने दिया करारा जवाब 

जब ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा तो MG Motors की तरफ से ऐसा ही कुछ जवाब आता है और MG Motors भी टाटा टिआगो ईवी  का मजाक बनती है। कंपनी की तरफ से कुछ इस तरह का जवाब दिया जाता है। 

कंपनी ये फोटो शेयर करती है जिस में लिखा हुआ है “Drive Something Sexy, Say TATA to Taxi” .  इस फोटो के बहार आते ही इसे भी लोगो द्वारा इंटरनेट पर खूब शेयर किया जाता है।  इसमें MG Motors ने अपनी कॉमेट ईवी को  अच्छी कार और टाटा टिआगो ईवी को एक टेक्सी बोला  है। 

इसके बाद ये मामला यही थम जाता है और टाटा मोटर की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है।  आपको बता दे बड़ी -बड़ी कंपनिया अपने प्रतियोगी को नीचा दिखने के लिए इंटरनेट पर ऐसे अप्रत्यक्ष रूप से माझक उड़ाते रहते है जिससे माझक माझक में लोगो तक अपने प्रोडक्ट के जानकारी पहुंचा जाती है और कम खर्चे में ज्यादा मार्केटिंग हो जाती है। 

Latest Update के लिये हमें यहां फॉलो करें –

टिआगो ईवी vs कॉमेट ईवी 

इतना सब होने के बाद लोगो के मन में इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के बारे में और भी जानना के इच्छा होने लगी है। तो हमने आपके लिए इन दोनो इलेक्ट्रिक कार की कुछ जानकारी यहाँ पर बताई। है 

टिआगो ईवी: इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपये से स्टार्ट होती है और इसमें 19.2kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।  फुल चार्ज करने पर इसमें 250 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। ये इलेक्ट्रिक कार एक फुल हैच बैक इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे। 

कॉमेट ईवी : ये एक  स्माल साइज की इलेक्ट्रिक कार है जिसे खाश तोर पर अर्बन सिटीज के लिए बनाया गया है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रूपये है। इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसमें 230 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। कॉमेट ईवी की पूरी जानकर के लिए यहाँ क्लिक करे। 

Advertisements

Leave a comment