MG COMET EV अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसका कस्टमर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। कार की एक्सशोरूम कीमत ₹7.98 लाख रूपये है और इसकी टेस्ट ड्राइव स्टार्ट हो गई है। सूत्रों के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कार देश के लोकल डीलर के पास पहुँच चुकी है जहाँ आप इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते है।
Table of Contents
MG COMET EV
MG COMET EV एक स्माल साइज की इलेक्ट्रिक कार है जिसे खास तोर पर अर्बन सिटीज के लिए बनाया गया है। कार के साइज की बात करे तो इसकी लम्बाई 1,640mm और चौड़ाई 1,505mm है। इसमें सिंगल मोटर का इस्तेमाल हुआ है जिसे रियर व्हील पर लगाया गया है। इसकी मोटर 41 hp की पावर और 110 Nm का मैक्सिमम टार्क उत्पन करती है। टॉप स्पीड की बात करे तो ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
बैटरी और रेंज
MG COMET EV में 17.3 kWh के बैटरी पैक देखने को मिलता है जिसे फुल चार्ज करने पर इसमें बेहतरीन 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग के लिए तीन ड्राइविंग मोड (Eco Normal और Sport) भी दिए गए है।
फीचर्स
कार में फीचर की बात करे तो इसमें कई शानदार फीचर दिए गया है जिससे आपको ये एक प्रीमियम कार की फीलिंग देने वाली है। इसमें सबसे पहले आपको 10.25-inch की दो स्क्रीन देखने को मिलती है जिसमे एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और एक टच स्क्रीन इनफार्मेशन क्लस्टर है। इसमें आपको Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट भी मिलता है।
बुकिंग और डिलीवर
लॉन्च इवेंट के दोहरान इस कार की बुकिंग और डिलीवर का खुलासा किया गया। कंपनी के अनुसार इसकी बुकिंग 15 मई से स्टार्ट हो जाएगा और साथ ही में डिलीवर भी स्टार्ट हो जाएगी।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इन न्यूज़ को भी जरूर पढ़े :-
- MG COMET EV इलेक्ट्रिक कार का टीज़र हुआ लॉन्च, जाने इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल
- टाटा ने उड़ाया MG Comet EV का मजाक बोला कार नहीं कार्टून है ये