Kabira Mobility KM 3000 : देश में लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद करने लगे है इनमे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही ख़रीदा जाता है लेकिन बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड है और बाजार में अभी तक प्रयाप्त इलेक्ट्रिक बाइक के ऑप्शन देखने को नहीं मिलते इस लिए कस्टमर को अपनी मनपसंद इलेक्ट्रिक बाइक नहीं मिल पाती।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले है जो न केवल अच्छी रेंज और स्पीड के साथ आती है बल्कि लुक्स के मामले में भी ये इलेक्ट्रिक बाइक किसी से कम नहीं है। ये इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से स्पोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक है ।
हमें यहाँ फॉलो करे :
Table of Contents
Kabira Mobility KM 3000
KM 3000 एक स्पोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे 4 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी और 3500 वाट वाली BLDC मोटर देखने को मिलती है। इसके फुल चार्ज करने में लगभग 6.5 घंटो का समय लगता है और रेंज की बात करे तो कंपनी का दावा है Kabira Mobility KM 3000 को फुल चार्ज करने पर ये 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
यह भी पढ़े : Ola Electric ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करेगी
इसकी 3500 वाट की मोटर की बदौलत बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है और इसमें राइडिंग के लिए इसमें तीन मोड दिए गए है। बाइक 0-40kmhp की स्पीड तक मात्र 3.6 सेकंड में चली जाती है।
KM 3000 Features
इलेक्ट्रिक व्हीकल उनके फीचर के कारण जाने जाते है और KM 3000 में भी आपको कई फीचर देखने को मिलते है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ Combi Brake System का इस्तेमाल गया गया है। इस के अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग, चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल एप्लीकेशन, Adjustable Windscreen, LED हेड लाइट और टेल लाइट दी गई है।
यह भी पढ़े : MG COMET EV : लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस दिन स्टार्ट होगा बुकिंग और डिलीवरी
KM 3000 Price & Booking
इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को आप कंपनी की वेबसइट और डीलरशिप से बुक करवा सकती है। कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹1,54,500 रूपये है। खरीदने से पहले आप KM 3000 की टेस्ट राइड कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते है।
हमें यहाँ फॉलो करे :
यह भी पढ़े :
- आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल, 550Km से ज्यादा होगी रेंज: नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें
- टाटा ने उड़ाया MG Comet EV का मजाक बोला कार नहीं कार्टून है ये
- Maruti Alto Electric Car ने लॉन्च होने से पहले ही कर दिया बड़ा हंगामा, 300 KM की रेंज के साथ सिर्फ
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]